हरियाणा के चरखी दादरी में रविवार को बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया। यहां एक सवारियों से भरी चलती रोडवेज बस गड्ढे में गिरने से बच गई। जिससे सवारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान किसी तरह बस का थोड़ा बैलेंस बना और ड्राइवर-कंडक्टर नीचे उतरे। जिसके बाद करीब 35 से 40 सवारियों को पिछले दरवाजे से बाहर निकाला गया। इसके बाद जेसीबी बुलाकर बस को बाहर निकलवाया गया। नए पुल के लिए खोदा 15 फीट गहरा गड्ढा
जानकारी के मुताबिक बाढ़ड़ा में बाढ़ड़ा-सतनाली सड़क मार्ग पर नहर के ऊपर पुल पर बने पुराने पुल को तोड़कर नया पुल बनाया जा रहा है। इसके लिए वहा करीब 10 से 15 फीट गहरा और बड़ा गड्ढा खोदा गया है। वहीं इस गड्ढे के साथ ही वाहन निकल रहे हैं। बस के वजन से मिट्टी नीचे गिरी, टायर गड्ढे में गया
रविवार को रोडवेज बस सवारियों को लेकर बाढ़ड़ा में रविवार को तोशाम से सतनाली जा रही थी। जब बस बाढ़ड़ा से आगे निकली और इस पुल से निकलने लगी तो बस के वजन से मिट्टी टूटकर नीचे गिर गई। जिसके बाद बस का अगला टायर गड्ढे में चला गया। सवारियों में मची चीखपुकार
इस दौरान गनीमत रही कि बस वहीं रुक गई और गड्ढे में गिरने से बच गई। अगर बस गड्ढ़े में गिरकर पलट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं बस के टायर के गड्ढे में जाने से सवारियों में चीखपुकार मच गई। आनन-फानन में बस के रुकते ही स्टाफ नीचे उतरा। जिसके बाद सवारियों को तेजी से बस के पिछले दरवाजे से बाहर निकाला गया। हरियाणा के चरखी दादरी में रविवार को बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया। यहां एक सवारियों से भरी चलती रोडवेज बस गड्ढे में गिरने से बच गई। जिससे सवारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान किसी तरह बस का थोड़ा बैलेंस बना और ड्राइवर-कंडक्टर नीचे उतरे। जिसके बाद करीब 35 से 40 सवारियों को पिछले दरवाजे से बाहर निकाला गया। इसके बाद जेसीबी बुलाकर बस को बाहर निकलवाया गया। नए पुल के लिए खोदा 15 फीट गहरा गड्ढा
जानकारी के मुताबिक बाढ़ड़ा में बाढ़ड़ा-सतनाली सड़क मार्ग पर नहर के ऊपर पुल पर बने पुराने पुल को तोड़कर नया पुल बनाया जा रहा है। इसके लिए वहा करीब 10 से 15 फीट गहरा और बड़ा गड्ढा खोदा गया है। वहीं इस गड्ढे के साथ ही वाहन निकल रहे हैं। बस के वजन से मिट्टी नीचे गिरी, टायर गड्ढे में गया
रविवार को रोडवेज बस सवारियों को लेकर बाढ़ड़ा में रविवार को तोशाम से सतनाली जा रही थी। जब बस बाढ़ड़ा से आगे निकली और इस पुल से निकलने लगी तो बस के वजन से मिट्टी टूटकर नीचे गिर गई। जिसके बाद बस का अगला टायर गड्ढे में चला गया। सवारियों में मची चीखपुकार
इस दौरान गनीमत रही कि बस वहीं रुक गई और गड्ढे में गिरने से बच गई। अगर बस गड्ढ़े में गिरकर पलट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं बस के टायर के गड्ढे में जाने से सवारियों में चीखपुकार मच गई। आनन-फानन में बस के रुकते ही स्टाफ नीचे उतरा। जिसके बाद सवारियों को तेजी से बस के पिछले दरवाजे से बाहर निकाला गया। हरियाणा | दैनिक भास्कर