पंजाब के जिला मुक्तसर में एक युवती से रेप किए जाने मामला सामने आया है। आरोपी युवक पीड़िता को नौकरी दिलाने के बहाने अपने साथ खरड़ ले गया और वहां पर एक कमरे में ले जाकर जबरन रेप किया। थाना सिटी मुक्तसर पुलिस ने लड़की की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मुक्तसर सिटी थाना पुलिस में दी शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया कि वह एक फैशन बुटीक पर कार्य करती थी। उसके साथ ही दिनेश कुमार भी कार्य करता था। जहां दोनों के बीच जान पहचान बन गई। इसका फायदा उठाकर एक दिन आरोपी दिनेश ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। जब युवती ने छेड़छाड़ की शिकायत बुटिक मालिक से की तो बुटिक मालिक ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उसे ही नौकरी से निकाल दिया। जिसके बाद वह अपने घर पर रहने लगी। मुक्तसर से खरड़ ले गया पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, कुछ समय बाद आरोपी दिनेश कुमार ने उसे फोन करके अपनी गलती मान ली और उसे कहा कि मेरी वजह से नौकरी से निकाला है तो मैं तुझे नौकरी पर लगवाऊंगा। उसने कहा कि तुम अपने सभी दस्तावेज लेकर मेरे पास आ जाना। मैं तुझे चंडीगढ़ में नौकरी पर लगवा दूंगा। लड़की ने बताया 9 फरवरी 2024 वह अपने घर से दिनेश के कहे अनुसार अपने सभी दस्तावेज साथ लेकर बस स्टैंड मुक्तसर पहुंच गई। जहां से दिनेश उसे बस सवार कर खरड़ पहुंच गया। जब वह दोनों बस से खरड़ उतरे तो बस स्टैंड से पहले दो युवक वहां मौजूद थे, जिन्होंने लड़की व दिनेश कुमार के रहने कमरे का प्रबंध किया हुआ था। दोस्तों ने किया कमरे का इंतजाम इसके बाद वह कमरे में चले गए तो दोनों युवक वापस आए गए। आरोप है कि रात के समय दिनेश कुमार ने लड़की की मर्जी के बगैर जबरदस्ती की। दिनेश कुमार हर रोज काम पर जाते समय उसे धराता- धमकता था। धमकी देता था कि तू कमरे से बाहर नहीं निकलेगी और न ही इस संबंध में किसी को बताएगी। शिकायतकर्ता ने बताया उक्त दिनेश कुमार ने कहा कि अगर तुमने यहां से भागने की कोशिश की तो तेरे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा। बदनामी के डर से रही चुप इसके बाद वह 5 जून को वह अपने घर आ गई और अपनी घटना के बारे अपनी मां को बताया तो उसके परिवार ने समाज में बदनामी के डर से किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद उसकी माता व भाई ने उसे हौंसला दिया। जिसके बाद उसने इस घटना की सूचना थाना सिटी मुक्तसर पुलिस को दी। पुलिस ने जांच करते हुए उक्त आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 506 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पंजाब के जिला मुक्तसर में एक युवती से रेप किए जाने मामला सामने आया है। आरोपी युवक पीड़िता को नौकरी दिलाने के बहाने अपने साथ खरड़ ले गया और वहां पर एक कमरे में ले जाकर जबरन रेप किया। थाना सिटी मुक्तसर पुलिस ने लड़की की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मुक्तसर सिटी थाना पुलिस में दी शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया कि वह एक फैशन बुटीक पर कार्य करती थी। उसके साथ ही दिनेश कुमार भी कार्य करता था। जहां दोनों के बीच जान पहचान बन गई। इसका फायदा उठाकर एक दिन आरोपी दिनेश ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। जब युवती ने छेड़छाड़ की शिकायत बुटिक मालिक से की तो बुटिक मालिक ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उसे ही नौकरी से निकाल दिया। जिसके बाद वह अपने घर पर रहने लगी। मुक्तसर से खरड़ ले गया पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, कुछ समय बाद आरोपी दिनेश कुमार ने उसे फोन करके अपनी गलती मान ली और उसे कहा कि मेरी वजह से नौकरी से निकाला है तो मैं तुझे नौकरी पर लगवाऊंगा। उसने कहा कि तुम अपने सभी दस्तावेज लेकर मेरे पास आ जाना। मैं तुझे चंडीगढ़ में नौकरी पर लगवा दूंगा। लड़की ने बताया 9 फरवरी 2024 वह अपने घर से दिनेश के कहे अनुसार अपने सभी दस्तावेज साथ लेकर बस स्टैंड मुक्तसर पहुंच गई। जहां से दिनेश उसे बस सवार कर खरड़ पहुंच गया। जब वह दोनों बस से खरड़ उतरे तो बस स्टैंड से पहले दो युवक वहां मौजूद थे, जिन्होंने लड़की व दिनेश कुमार के रहने कमरे का प्रबंध किया हुआ था। दोस्तों ने किया कमरे का इंतजाम इसके बाद वह कमरे में चले गए तो दोनों युवक वापस आए गए। आरोप है कि रात के समय दिनेश कुमार ने लड़की की मर्जी के बगैर जबरदस्ती की। दिनेश कुमार हर रोज काम पर जाते समय उसे धराता- धमकता था। धमकी देता था कि तू कमरे से बाहर नहीं निकलेगी और न ही इस संबंध में किसी को बताएगी। शिकायतकर्ता ने बताया उक्त दिनेश कुमार ने कहा कि अगर तुमने यहां से भागने की कोशिश की तो तेरे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा। बदनामी के डर से रही चुप इसके बाद वह 5 जून को वह अपने घर आ गई और अपनी घटना के बारे अपनी मां को बताया तो उसके परिवार ने समाज में बदनामी के डर से किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद उसकी माता व भाई ने उसे हौंसला दिया। जिसके बाद उसने इस घटना की सूचना थाना सिटी मुक्तसर पुलिस को दी। पुलिस ने जांच करते हुए उक्त आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 506 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
कपूरथला में व्यापारी से 1 करोड़ की फिरौती मांगी:व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दी, बोले- भतीजे को नुकसान पहुंचाएंगे
कपूरथला में व्यापारी से 1 करोड़ की फिरौती मांगी:व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दी, बोले- भतीजे को नुकसान पहुंचाएंगे कपूरथला में एक व्यापारी को विदेशी नंबर से फिरौती की धमकी दी गई है। गोइंदवाल साहिब रोड स्थित ग्रोसरी स्टोर के मालिक सुखबीर सिंह को 11 जनवरी को एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई। धमकी देने वाले ने व्यापारी के इंग्लैंड से लौटने का जिक्र करते हुए उनके पास बड़ी रकम होने की बात कही। साथ ही पैसे नहीं देने पर व्यापारी और उनके एनआरआई भतीजे को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। पीड़ित व्यापारी कुछ साल पहले दुबई से लौटकर यहां व्यवसाय कर रहे हैं। थाना कोतवाली के एसएचओ किरपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। डीएसपी दीप करण सिंह के अनुसार पुलिस की टेक्निकल टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर ली जाएगी।
लुधियाना टाइगर सफारी से गिदड़ की वीडियो:पर्यटक ने की वायरल;बोला-कोई सिस्टम नहीं,जानवरों की हड्डियां बाहर निकल चुकी
लुधियाना टाइगर सफारी से गिदड़ की वीडियो:पर्यटक ने की वायरल;बोला-कोई सिस्टम नहीं,जानवरों की हड्डियां बाहर निकल चुकी पंजाब के लुधियाना में बने टाइगर सफाई के हालात बद से बदतर बन रहे है। टाइगर सफारी घुमने गए एक पर्यटक ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर गिदड़ की वीडियो पोस्ट की है। जिसमें उसने कहा कि टाइगर सफारी के जानवरों के हालात बहुत बुरे है। उन्हें समयानुसार भोजन नहीं मिल पा रहा। उसने एक गिदड़ की वीडियो शेयर की जिसमें वह काफी कमजोर और सुस्त दिखाई दे रहा है। पर्यटक प्रभ का दावा-गिदड़ को नहीं मिल रहा सही भोजन जानकारी मुताबिक प्रभ सिंह नाम से पर्यटक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो साझा किया है। उसने दावा किया है कि गिदड़ को भोजन सही ना मिलने के कारण उसकी हड्डियां तक बाहर निकल आई है। उसने कहा कि चिड़िया घर (टाइगर सफारी) में कोई सिस्टम नहीं है। प्रभ ने कहा कि गिदड़ के लिए ना तो पीने के लिए पानी रखा गया है और ना कुछ खाने के लिए। प्रभ ने सरकार से अपील की है कि लुधियाना चिडिया घर की तरफ ध्यान दिया जाए ताकि जानवरों की सुविधाओं पर ध्यान दिया जा सके। लापरवाही बरतने वालों पर सरकार सख्त सिस्टम बनाए ताकि इन जानवरों को राहत मिल सके। डाक्टरों की सलाह और आयु मुताबिक देते भोजन-इंचार्ज नरिंदर सिंह इस मामले संबंधी चिड़िया घर (टाइगर सफारी) के इंचार्ज नरिंदर सिंह ने कहा कि गिदड़ फीमेल उनके चीड़िया घर में है। वह अभी करीब अढ़ाई साल की है। उसका नाम जिम्मी है। जानवर की आयु मुताबिक उसे खाने के लिए दिया जाता है। जिम्मी को मिलता रोजाना 2 किलो मीट नरिंदर सिंह ने कहा कि जिम्मी को होशियारपुर से रेस्क्यू करके लाया गया था। उसे रोजाना 2 किलो मीट दिया जाता है। सप्ताह में एक दिन सभी जानवरों की डाइट का आफ होता है। डॉक्टर उनकी सेहत चैक करके डाइट चार्ट बनाते है जिस पर कर्मचारी काम करते है। जैसे-जैसे जानवर की आयु बढ़ती है उस मुताबिक उसकी डाइट कम या ज्यादा होती है। उदारण के तौर पर अब टाइगर को रोजाना 8 किलो मीट दिया जाता है। उसकी आयु बढ़ेगी तो उसे कम या ज्यादा उसकी सेहत मुताबिक दिया जाएगा। नरिंदर सिंह ने कहा कि जिम्मी को उन्होंने अपने हाथों से पाला है। इस कारण वह या उनका स्टाफ कभी उसे अनदेखा नहीं कर सकते।
फाजिल्का में फोटोग्राफर से मारपीट:उधार के पैसे देने के लिए बाइक में बैठाया, बीच रास्ते में वारदात की
फाजिल्का में फोटोग्राफर से मारपीट:उधार के पैसे देने के लिए बाइक में बैठाया, बीच रास्ते में वारदात की फाजिल्का में युवक ने एक फोटोग्राफर से मारपीट की हैं l उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है l उसे किसी शख्स ने 17 हजार रुपए उधार दिए थे l आज 3 साल हो गए l वह उसके चक्कर काट रहा है l वह उससे पैसे मांगने गया तो उक्त व्यक्ति पैसे देने के नाम पर उसे धोखे दे घर ले जाने के बहाने साथ ले गया और उससे मारपीट की l घायल फोटोग्राफर दीपक चावला ने बनाया कि उसने फाजिल्का में किसी शख्स को 17 हजार पर उधार दिए गए थे l उसे यह बोलकर उधारी ली गई थी कि एक हफ्ते बाद वह उसे वापिस कर देगा l लेकिन आज 3 साल बीत जाने के बाद भी उसे उधार दिए पैसे वापस नहीं लौटाए गए l आज जब वह उसके पास गया तो उक्त शख्स ने उसे यह बोलकर उसके बाइक के पीछे बैठ साथ घर ले गया कि आज तुम्हें पैसे देता हूं l रास्ते में उसे रोक उसके साथ मारपीट की गई l फोटोग्राफर का आरोप है कि उसकी छाती पर मुक्के मारे गए और आंख पर वार किए गए l हालांकि स्थानीय लोगों ने उसे छुड़ाया l इसके बाद में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा है l जहां सूचना पुलिस को दीl