हरियाणा में जन्मी हर्षिता UPSC की सेकेंड टॉपर:HCS की ट्रेनिंग ले रहीं शिवानी को 53वां रैंक; एकांश-अभिलाष ने रैंक सुधारा

हरियाणा में जन्मी हर्षिता UPSC की सेकेंड टॉपर:HCS की ट्रेनिंग ले रहीं शिवानी को 53वां रैंक; एकांश-अभिलाष ने रैंक सुधारा

UPSC ने सिविल सर्विस एग्‍जाम 2024 का फाइनल रिजल्‍ट मंगलवार को जारी कर दिया। हरियाणा में जन्मी हर्षिता गोयल ऑल इंडिया में सेकेंड टॉपर हैं। वहीं पानीपत की रहने वाली शिवानी पांचाल ने 53वीं रैंक हासिल की है। वह HCS की ट्रेनिंग ले रहीं। प्रदेश के कुल 7 युवाओं का चयन हुआ है। हर्षिता हिसार की रहने वाली बताई जा रही हैं। हालांकि वह पली-बढ़ी गुजरात के वडोदरा में है। हर्षिता पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं। उन्होंने एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ वडोदरा से बीकॉम की है। उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन्स को अपना वैकल्पिक विषय चुनकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। हरियाणा के पानीपत में रहने वाली शिवानी पांचाल ने भी UPSC की परीक्षा में ऐतिहासिक सफलता पाई है। उन्होंने परीक्षा में ओवरऑल 53वां स्थान हासिल किया है। वह झज्जर में 2024 के बैच की अंडर ट्रेनिंग HCS भी हैं। झज्जर के आदित्य ने पांचवें प्रयास में 9वीं रैंक हासिल की
झज्जर के सेक्टर-2 के रहने वाले आदित्य विक्रम अग्रवाल ने UPSC परीक्षा में ओवरऑल 9वीं रैंक हासिल की है। आदित्य को यह सफलता पांचवें प्रयास में मिली है। इससे पहले 4 प्रयास में वह सफल नहीं हो सके थे। झज्जर के अभिलाष की 129वीं रैंक, पिछली बार IPS सिलेक्ट हुए थे
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर के नेहरू पार्क निवासी अभिलाष सुंदरम ने इस वर्ष यूपीएससी परीक्षा परिणाम में 129 वीं रैंक हासिल की है। अपने छठे प्रयास में अभिलाष ने यह सफलता पाई है। अपने चौथे प्रयास में अभिलाष ने IPS का पद प्राप्त किया था। झज्जर के बराही रोड पर रहने वाले अभिलाष त्रिवेणी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक एस. श्याम के बेटे हैं। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अभिलाष ने हिम्मत नहीं हारी व 421वीं रैंक से 129वीं रैंक तक का सफर अपनी मेहनत के बलबूते पर हासिल किया। शुरुआती पढ़ाई अपने स्कूल से की है। अभिलाष की मां संगीता वर्मा त्रिवेणी स्कूल की डायरेक्टर हैं। पंचकूला के भाजपा नेता के बेटे एकांश ढुल ने पाई 342वीं रैंक
पंचकूला शहर के सेक्टर-12ए के रहने वाले एकांश ढुल ने सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) में 295वीं रैंक हासिल की है। एकांश ने पिछली बार 2024 में 342वीं रैंक प्राप्त की थी और इस बार उन्होंने न सिर्फ परीक्षा को दोबारा पास किया, बल्कि अपनी रैंक में भी जबरदस्त सुधार करते हुए 47 पायदान की छलांग लगाई। इस उपलब्धि पर हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने एकांश को उनके घर पहुंच कर बधाई दी। गुप्ता ने एकांश को मिठाई खिलाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। एकांश पंचकूला से भाजपा नेता कृष्ण ढुल के बेटे हैं। अपनी उपलब्धि पर एकांश ने कहा कि पिता से मिली प्रेरणा और मार्गदर्शन ने उनको सफलता की सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ना सिखाया है। हमेशा से ही सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करने का सपना देखा था और इसी लक्ष्य को लेकर उन्होंने कठिन परिश्रम किया। एकांश की सफलता का मंत्र, असफलता से डरें नहीं, बल्कि उससे सीखें
एकांश ढुल ने चंडीगढ़ के भवन विद्यालय सेक्टर-27 से दसवीं और सेंट कबीर स्कूल सेक्टर-26 से 12वीं पास की। इसके बाद श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली से बीए ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की है। एकांश ने UPSC की तैयारी के लिए दिल्ली में कोचिंग ली, लेकिन उनका मानना है कि आत्म-अध्ययन और अनुशासन ही सफलता की असली कुंजी है। वे बताते हैं कि “पहली बार की सफलता से बहुत कुछ सीखा, लेकिन संतोष नहीं मिला। इसलिए खुद से वादा किया कि अगली बार और बेहतर करूंगा और वही हुआ”। उनका मानना है कि दृढ़ संकल्प, समय का प्रबंधन और नियमित अध्ययन किसी भी लक्ष्य को हासिल करने में मदद करते हैं। वे आने वाले UPSC अभ्यर्थियों को सलाह देते हैं कि आत्मविश्वास बनाए रखें, असफलता से डरें नहीं, बल्कि उससे सीखें। जींद के आकाश 117वीं रैंक, पिता स्कूल में प्रिंसिपल
जींद के जनता बाजार में रहने वाले आकाश गोयल ने UPSC में 117वीं रैंक प्राप्त की है। आकाश का पैतृक गांव किठाना (कैथल) है। उनके पिता सतबीर गोयल शामलो के एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं। वह जनता बाजार में जनरल स्टोर की दुकान भी चलाते हैं। हम खबर को अपडेट कर रहे हैं… UPSC ने सिविल सर्विस एग्‍जाम 2024 का फाइनल रिजल्‍ट मंगलवार को जारी कर दिया। हरियाणा में जन्मी हर्षिता गोयल ऑल इंडिया में सेकेंड टॉपर हैं। वहीं पानीपत की रहने वाली शिवानी पांचाल ने 53वीं रैंक हासिल की है। वह HCS की ट्रेनिंग ले रहीं। प्रदेश के कुल 7 युवाओं का चयन हुआ है। हर्षिता हिसार की रहने वाली बताई जा रही हैं। हालांकि वह पली-बढ़ी गुजरात के वडोदरा में है। हर्षिता पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं। उन्होंने एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ वडोदरा से बीकॉम की है। उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन्स को अपना वैकल्पिक विषय चुनकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। हरियाणा के पानीपत में रहने वाली शिवानी पांचाल ने भी UPSC की परीक्षा में ऐतिहासिक सफलता पाई है। उन्होंने परीक्षा में ओवरऑल 53वां स्थान हासिल किया है। वह झज्जर में 2024 के बैच की अंडर ट्रेनिंग HCS भी हैं। झज्जर के आदित्य ने पांचवें प्रयास में 9वीं रैंक हासिल की
झज्जर के सेक्टर-2 के रहने वाले आदित्य विक्रम अग्रवाल ने UPSC परीक्षा में ओवरऑल 9वीं रैंक हासिल की है। आदित्य को यह सफलता पांचवें प्रयास में मिली है। इससे पहले 4 प्रयास में वह सफल नहीं हो सके थे। झज्जर के अभिलाष की 129वीं रैंक, पिछली बार IPS सिलेक्ट हुए थे
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर के नेहरू पार्क निवासी अभिलाष सुंदरम ने इस वर्ष यूपीएससी परीक्षा परिणाम में 129 वीं रैंक हासिल की है। अपने छठे प्रयास में अभिलाष ने यह सफलता पाई है। अपने चौथे प्रयास में अभिलाष ने IPS का पद प्राप्त किया था। झज्जर के बराही रोड पर रहने वाले अभिलाष त्रिवेणी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक एस. श्याम के बेटे हैं। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अभिलाष ने हिम्मत नहीं हारी व 421वीं रैंक से 129वीं रैंक तक का सफर अपनी मेहनत के बलबूते पर हासिल किया। शुरुआती पढ़ाई अपने स्कूल से की है। अभिलाष की मां संगीता वर्मा त्रिवेणी स्कूल की डायरेक्टर हैं। पंचकूला के भाजपा नेता के बेटे एकांश ढुल ने पाई 342वीं रैंक
पंचकूला शहर के सेक्टर-12ए के रहने वाले एकांश ढुल ने सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) में 295वीं रैंक हासिल की है। एकांश ने पिछली बार 2024 में 342वीं रैंक प्राप्त की थी और इस बार उन्होंने न सिर्फ परीक्षा को दोबारा पास किया, बल्कि अपनी रैंक में भी जबरदस्त सुधार करते हुए 47 पायदान की छलांग लगाई। इस उपलब्धि पर हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने एकांश को उनके घर पहुंच कर बधाई दी। गुप्ता ने एकांश को मिठाई खिलाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। एकांश पंचकूला से भाजपा नेता कृष्ण ढुल के बेटे हैं। अपनी उपलब्धि पर एकांश ने कहा कि पिता से मिली प्रेरणा और मार्गदर्शन ने उनको सफलता की सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ना सिखाया है। हमेशा से ही सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करने का सपना देखा था और इसी लक्ष्य को लेकर उन्होंने कठिन परिश्रम किया। एकांश की सफलता का मंत्र, असफलता से डरें नहीं, बल्कि उससे सीखें
एकांश ढुल ने चंडीगढ़ के भवन विद्यालय सेक्टर-27 से दसवीं और सेंट कबीर स्कूल सेक्टर-26 से 12वीं पास की। इसके बाद श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली से बीए ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की है। एकांश ने UPSC की तैयारी के लिए दिल्ली में कोचिंग ली, लेकिन उनका मानना है कि आत्म-अध्ययन और अनुशासन ही सफलता की असली कुंजी है। वे बताते हैं कि “पहली बार की सफलता से बहुत कुछ सीखा, लेकिन संतोष नहीं मिला। इसलिए खुद से वादा किया कि अगली बार और बेहतर करूंगा और वही हुआ”। उनका मानना है कि दृढ़ संकल्प, समय का प्रबंधन और नियमित अध्ययन किसी भी लक्ष्य को हासिल करने में मदद करते हैं। वे आने वाले UPSC अभ्यर्थियों को सलाह देते हैं कि आत्मविश्वास बनाए रखें, असफलता से डरें नहीं, बल्कि उससे सीखें। जींद के आकाश 117वीं रैंक, पिता स्कूल में प्रिंसिपल
जींद के जनता बाजार में रहने वाले आकाश गोयल ने UPSC में 117वीं रैंक प्राप्त की है। आकाश का पैतृक गांव किठाना (कैथल) है। उनके पिता सतबीर गोयल शामलो के एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं। वह जनता बाजार में जनरल स्टोर की दुकान भी चलाते हैं। हम खबर को अपडेट कर रहे हैं…   हरियाणा | दैनिक भास्कर