हरियाणा में टिकट बंटने से पहले मिल रही बधाई:हिसार में जिंदल समर्थक दे रहे बधाई, कांग्रेस नेता का टिकट पक्का मान बांटे लड्डू

हरियाणा में टिकट बंटने से पहले मिल रही बधाई:हिसार में जिंदल समर्थक दे रहे बधाई, कांग्रेस नेता का टिकट पक्का मान बांटे लड्डू

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की खुमारी नेताओं के साथ-साथ समर्थकों में छाई हुई है। भाजपा और कांग्रेस ने लिस्ट अभी जारी नहीं की लेकिन नेता और समर्थकों को विश्वास है कि टिकट उनको ही मिलेगा। हिसार और हांसी में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के समर्थकों में जोश देखने को मिल रहा है। हांसी में कांग्रेस नेता प्रेम सिंह मलिक को टिकट मिलने से ही पहले ही समर्थकों ने गांव में लड्‌डू बांट दिए हैं। वहीं हिसार में भाजपा नेता सावित्री जिंदल को टिकट मिलने से पहले ही बधाई देने वालों का तांता घर लगा हुआ है। दोनों के समर्थकों को पूरा-पूरा विश्वास है कि टिकट उनके नेताओं को ही मिलेगा। हांसी में प्रेम सिंह मलिक के समर्थकों ने गांव पुट्ठी मंगल खां में मंगल गीत गाए और टिकट मिलने की खुशी में लड्‌डू बांटे। समर्थकों ने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि प्रेम सिंह मलिक को ही टिकट मिलेगा। प्रेम सिंह मलिक पहले भी कांग्रेस की टिकट पर हांसी से चुनाव लड़े थे और हार गए थे। जिंदल समर्थकों में उत्साह, बधाई देने का लगा तांता वहीं जिंदल समर्थकों में टिकट को लेकर उत्साह बढ़ रहा है। प्रसिद्ध उद्योगपति एवं भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल हिसार से BJP की टिकट की प्रबल दावेदार है। हिसार में वह एक्टिव भी हैं। उनके समर्थक रोजाना बधाई देने जिंदल हाउस पहुंच रहे हैं। सावित्री जिंदल संग फोटो खिंचवा रहे हैं। वहीं भाजपा मंत्री कमल गुप्ता भी दावेदारी में पीछे नहीं है। हालांकि जिंदल का नाम आगे से उनका प्रचार थोड़ा ठंडा जरूर पड़ गया है मगर वह अति उत्साह में नहीं है। मलिक के लिए मंगल गीत गा रही महिलाएं हांसी विधानसभा के गांव पुट्ठी मंगल खां में भी लोगों ने कांग्रेस का टिकट फाइनल होने से पहले लड्डू बांट दिए हैं। लोगों ने अति उत्साह में अपनी तरफ से प्रेम मलिक की टिकट फाइनल कर दी। ग्रामीण महिलाओं ने मलिक का टिकट कन्फर्म हो, इसके लिए मंगल गीत गाए। प्रेम मलिक का हांसी विधानसभा क्षेत्र में लगातार एक्टिव रहे हैं। ग्रामीणों ने दावा किया कि मलिक ने अपने निजी खर्चे से सभी गांवों में कार्य करवाए हैं। इसलिए ग्रामीण चाहते हैं प्रेम मलिक को ही टिकट मिले। कांग्रेसियों ने प्रचार छोड़ दिल्ली में डाला डेरा टिकट मिलने की आस में कई कांग्रेस नेताओं ने प्रचार छोड़ दिल्ली में डेरा डाल लिया है। एक महीने के लिए दिल्ली में एडवांस किराया देकर होटल बुक कर लिए हैं। सुबह उठकर स्क्रीनिंग कमेटी मीटिंग और नेताओं की कोठियों के बाहर चक्कर लगा रहे हैं। वहीं कुछ किस्मत के भरोसे छोड़ अपने क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं। भाजपा के मंत्री टिकट कटने से सहमे हुए हैं और विधायक लेकर मंत्री सब दिल्ली जाकर चक्कर काट रहे हैं। आपको बता दें कि इन दिनों कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी में टिकटों के लिए घमासान मचा हुआ है। दोनों ही दलों के एक ही सीट पर कई-कई दावेदार हैं। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की खुमारी नेताओं के साथ-साथ समर्थकों में छाई हुई है। भाजपा और कांग्रेस ने लिस्ट अभी जारी नहीं की लेकिन नेता और समर्थकों को विश्वास है कि टिकट उनको ही मिलेगा। हिसार और हांसी में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के समर्थकों में जोश देखने को मिल रहा है। हांसी में कांग्रेस नेता प्रेम सिंह मलिक को टिकट मिलने से ही पहले ही समर्थकों ने गांव में लड्‌डू बांट दिए हैं। वहीं हिसार में भाजपा नेता सावित्री जिंदल को टिकट मिलने से पहले ही बधाई देने वालों का तांता घर लगा हुआ है। दोनों के समर्थकों को पूरा-पूरा विश्वास है कि टिकट उनके नेताओं को ही मिलेगा। हांसी में प्रेम सिंह मलिक के समर्थकों ने गांव पुट्ठी मंगल खां में मंगल गीत गाए और टिकट मिलने की खुशी में लड्‌डू बांटे। समर्थकों ने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि प्रेम सिंह मलिक को ही टिकट मिलेगा। प्रेम सिंह मलिक पहले भी कांग्रेस की टिकट पर हांसी से चुनाव लड़े थे और हार गए थे। जिंदल समर्थकों में उत्साह, बधाई देने का लगा तांता वहीं जिंदल समर्थकों में टिकट को लेकर उत्साह बढ़ रहा है। प्रसिद्ध उद्योगपति एवं भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल हिसार से BJP की टिकट की प्रबल दावेदार है। हिसार में वह एक्टिव भी हैं। उनके समर्थक रोजाना बधाई देने जिंदल हाउस पहुंच रहे हैं। सावित्री जिंदल संग फोटो खिंचवा रहे हैं। वहीं भाजपा मंत्री कमल गुप्ता भी दावेदारी में पीछे नहीं है। हालांकि जिंदल का नाम आगे से उनका प्रचार थोड़ा ठंडा जरूर पड़ गया है मगर वह अति उत्साह में नहीं है। मलिक के लिए मंगल गीत गा रही महिलाएं हांसी विधानसभा के गांव पुट्ठी मंगल खां में भी लोगों ने कांग्रेस का टिकट फाइनल होने से पहले लड्डू बांट दिए हैं। लोगों ने अति उत्साह में अपनी तरफ से प्रेम मलिक की टिकट फाइनल कर दी। ग्रामीण महिलाओं ने मलिक का टिकट कन्फर्म हो, इसके लिए मंगल गीत गाए। प्रेम मलिक का हांसी विधानसभा क्षेत्र में लगातार एक्टिव रहे हैं। ग्रामीणों ने दावा किया कि मलिक ने अपने निजी खर्चे से सभी गांवों में कार्य करवाए हैं। इसलिए ग्रामीण चाहते हैं प्रेम मलिक को ही टिकट मिले। कांग्रेसियों ने प्रचार छोड़ दिल्ली में डाला डेरा टिकट मिलने की आस में कई कांग्रेस नेताओं ने प्रचार छोड़ दिल्ली में डेरा डाल लिया है। एक महीने के लिए दिल्ली में एडवांस किराया देकर होटल बुक कर लिए हैं। सुबह उठकर स्क्रीनिंग कमेटी मीटिंग और नेताओं की कोठियों के बाहर चक्कर लगा रहे हैं। वहीं कुछ किस्मत के भरोसे छोड़ अपने क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं। भाजपा के मंत्री टिकट कटने से सहमे हुए हैं और विधायक लेकर मंत्री सब दिल्ली जाकर चक्कर काट रहे हैं। आपको बता दें कि इन दिनों कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी में टिकटों के लिए घमासान मचा हुआ है। दोनों ही दलों के एक ही सीट पर कई-कई दावेदार हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर