सोनीपत में सेक्टर-23 में एक तेज रफ्तार कार ने पहले एक ऑटो और स्कूटी को टक्कर मारी, फिर सड़क किनारे खेल रहे 6 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया। हादसे के बाद कार बिजली के खंभे से टकरा गई। इसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायल बच्चे को सिर, मुंह व शरीर पर अन्य भागों में चोट लगी है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस को दी शिकायत में मंजीत ने बताया कि वह सेक्टर 23 सोनीपत में मकान नंबर 2234 में रहता है। उसने बताया कि 24 मई को शाम 5:30 बजे उनका बेटा आरव (6 वर्ष) घर के बाहर सड़क किनारे खेल रहा था। इसी दौरान सेक्टर-23 के आउटर से एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार में आई। देखते ही देखते कार ड्राइवर ने पहले एक ऑटो को टक्कर मार दी। इसके बाद एक स्कूटी को भी कार ने अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद बेकाबू हुई कार ने सड़क किनारे खड़े आरव को कुचल दिया। इसके बाद कार का संतुलन बिगड़ने से वह बिजली के खंभे से जा टकराई। कार की टक्कर से बिजली खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया। मंजीत ने बताया कि हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वे बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे और इलाज के लिए दाखिल कराया। हादसे को लेकर रविवार को सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी गई। मंजीत ने पुलिस से कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाना शहर सोनीपत में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सोनीपत में सेक्टर-23 में एक तेज रफ्तार कार ने पहले एक ऑटो और स्कूटी को टक्कर मारी, फिर सड़क किनारे खेल रहे 6 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया। हादसे के बाद कार बिजली के खंभे से टकरा गई। इसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायल बच्चे को सिर, मुंह व शरीर पर अन्य भागों में चोट लगी है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस को दी शिकायत में मंजीत ने बताया कि वह सेक्टर 23 सोनीपत में मकान नंबर 2234 में रहता है। उसने बताया कि 24 मई को शाम 5:30 बजे उनका बेटा आरव (6 वर्ष) घर के बाहर सड़क किनारे खेल रहा था। इसी दौरान सेक्टर-23 के आउटर से एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार में आई। देखते ही देखते कार ड्राइवर ने पहले एक ऑटो को टक्कर मार दी। इसके बाद एक स्कूटी को भी कार ने अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद बेकाबू हुई कार ने सड़क किनारे खड़े आरव को कुचल दिया। इसके बाद कार का संतुलन बिगड़ने से वह बिजली के खंभे से जा टकराई। कार की टक्कर से बिजली खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया। मंजीत ने बताया कि हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वे बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे और इलाज के लिए दाखिल कराया। हादसे को लेकर रविवार को सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी गई। मंजीत ने पुलिस से कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाना शहर सोनीपत में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
