हरियाणा में डॉ. मनीष बंसल को स्वास्थ्य विभाग का नया डायरेक्टर जनरल (DG) बनाया गया है। वर्तमान डीजी रणदीप पूनिया के 31 जुलाई को रिटायर्ड होने के बाद डा. बंसल 1अगस्त को डीजी हेल्थ का चार्ज संभालेंगे। उनकी नियुक्ति को लेकर स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी सुधीर राजपाल की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। मनीष बंसल रणदीप पूनिया की जगह लेंगे। उन्हें 67 हजार रुपए का पे स्केल मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें 3% हर साल इन्क्रीमेंट मिलेगा। यह है उनकी नियुक्ति के ऑर्डर… हरियाणा में डॉ. मनीष बंसल को स्वास्थ्य विभाग का नया डायरेक्टर जनरल (DG) बनाया गया है। वर्तमान डीजी रणदीप पूनिया के 31 जुलाई को रिटायर्ड होने के बाद डा. बंसल 1अगस्त को डीजी हेल्थ का चार्ज संभालेंगे। उनकी नियुक्ति को लेकर स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी सुधीर राजपाल की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। मनीष बंसल रणदीप पूनिया की जगह लेंगे। उन्हें 67 हजार रुपए का पे स्केल मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें 3% हर साल इन्क्रीमेंट मिलेगा। यह है उनकी नियुक्ति के ऑर्डर… हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पानीपत में बेटे ने मां को मशीन से काटा:भाई के घर पर थी, मकान बंटवारे को लेकर विवाद, महिला की हालत गंभीर
पानीपत में बेटे ने मां को मशीन से काटा:भाई के घर पर थी, मकान बंटवारे को लेकर विवाद, महिला की हालत गंभीर हरियाणा के पानीपत जिले के बराना गांव में बेटे ने मां को लकड़ी काटने वाली इंजन मशीन से काट डाला। जिससे मां गंभीर रूप से घायल हो गई। मां को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। आरोपी बेटा पिछले कई दिनों से मकान के बंटवारे को लेकर विवाद और मारपीट कर रहा था। इसकी शिकायत पुलिस में की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बेटे के साथ घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया सेक्टर 13-17 थाने में दी शिकायत में सलीम ने बताया कि वह बराना गांव का रहने वाला है। उसका छोटा भाई मौसमी है। वह अक्सर उससे बिना किसी बात के झगड़ा करता रहता है। वह उससे कहता है कि उसे अपनी मां राजकली को 30 लाख रुपये देने हैं। 23 जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे मौसमी ने फिर झगड़ा किया। इस झगड़े में मौसमी और उसका बेटा असलम उर्फ मित्ता घर में घुस आए। यहां उन्होंने उसे जान से मारने की नीयत से लकड़ी काटने वाली इंजन मशीन से हमला कर दिया। मशीन से उसकी मां की कमर कट गई। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सलीम ने बताया कि उसका भाई हमेशा घर के बंटवारे को लेकर उससे झगड़ा करता रहता था।
रोहतक में ट्रिपल मर्डर केस का शूटर गिरफ्तार:सोनीपत के गैंगस्टर ने चलाई थी सबसे ज्यादा गोलियां; कुख्यात बदमाश के भाई की हुई थी हत्या
रोहतक में ट्रिपल मर्डर केस का शूटर गिरफ्तार:सोनीपत के गैंगस्टर ने चलाई थी सबसे ज्यादा गोलियां; कुख्यात बदमाश के भाई की हुई थी हत्या हरियाणा के रोहतक में सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ पर शराब ठेके के अंदर हुए ट्रिप्पल मर्डर के आरोपी और अहम शूटर को रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम पारस मलिक है। जिस पर सोनीपत और रोहतक में 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। आरोपी को पुलिस ने पिस्तौल के साथ पकड़ा है। बता दें कि इस तिहरे हत्याकांड को राहुल बाबा और सुमित प्लोटरा गिरोहों के बीच गैंगवार के चलते अंजाम दिया गया था, जिसमें गैंगस्टर राहुल बाबा का नाम सामने आया था। 19 सितंबर को हुआ था ट्रिपल मर्डर
19 सितंबर की रात को गैंगवार के चलते रोहतक सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड स्थित शराब ठेके के अंदर 3 युवकों की गोलियों से छलनी करके जघन्य हत्या कर दी गई थी जबकि 2 अन्य युवक घायल भी हो गए थे। मरने वालों में बोहर गांव निवासी अमित उर्फ मोनू, जयदीप और विनय शामिल थे। मृतक अमित उर्फ मोनू, कुख्यात गैंगस्टर सुमित प्लोटरा का छोटा भाई था। देर रात को बाईकों पर सवार होकर आए कई युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। शराब ठेके पर करीब 40 राउंड फायर किए गए थे। गैंगस्टर राहुल बाबा का नाम आया था सामने
इस हत्याकांड में गैंगस्टर राहुल बाबा का हाथ होने की बात सामने आई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर राहुल बाबा गैंग नाम के पेज से हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई थी। दरअसल, रोहतक के नजदीकी गांव बोहर का रहने वाला कुख्यात गैंगस्टर सुमित उर्फ प्लोटरा बेशक तिहाड़ जेल दिल्ली के बाद फिलहाल हरियाणा की हिसार जेल में बंद है लेकिन उसका शराब का कारोबार खूब चलता था। बताया जाता है कि सुमित प्लोटरा के शराब के धंधे को उसका छोटा भाई अमित उर्फ मोनू संभालता था। गौरतलब है कि साल 2017 में रोहतक कोर्ट के बाहर बोहर गांव के बदमाश रमेश लोहार पर दनादन गोलियां दागी गई थी लेकिन रमेश लोहार सौभाग्य से बच गया और उसके एक अन्य साथी की गोलियां लगने से मौत हो गई थी। तब सुमित प्लोटरा का नाम प्रमुख तौर पर सामने आया था जिसने औरतों के कपड़े पहनकर गोलियां बरसाई थी। उसके बाद दिल्ली के मोनू दरियापुर हत्याकांड में सुमित प्लोटरा को उम्रकैद की सजा हुई थी और वो फिलहाल हिसार जेल में बंद है। शराब कारोबार में हुई दुश्मनी
बताया जाता है कि सुमित प्लोटरा के जेल में जाने के बाद उसका भाई अमित नांदल शराब का कारोबार संभाल रहा था। प्लोटरा गैंग की दूसरे गैंगस्टर राहुल बाबा से दुश्मनी चल रही है। रोहतक जेल में पिछले साल राहुल बाबा पर जानलेवा हमला हुआ था। राहुल बाबा फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है और पुलिस को तिहरे हत्याकांड में उसकी तलाश है। बाबा का राइट हैंड अंकित चढ़ा दिल्ली क्राइम ब्रांच के हत्थे
बता दें कि इस तिहरे हत्याकांड में ही राहुल बाबा की सरगर्मी से तलाश जारी है लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पाया है। हालांकि करीब 10 रोज पहले दिल्ली के नजदीक उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक सीक्रेट इनफॉरमेशन पर छापेमारी की थी लेकिन राहुल बाबा बचकर निकल गया और उसका राइट हैंड कहा जाने वाला अंकित पुलिस के हफ्ते जरूर चढ़ा। यह भी पढ़ें- रोहतक के ट्रिपल मर्डर केस में शूटर गिरफ्तार:राहुल बाबा और सुमित प्लोटरा गैंग में हुई थी गैंगवार, शराब ठेके पर बरसाई थी गोलियां
हरियाणा की आंगनबाड़ी वर्करों को CM सैनी का शगुन:रक्षा बंधन पर 1,111 रुपए देंगे; ऑर्डर जारी किए, 51 हजार लोगों तक पैसा पहुंचेगा
हरियाणा की आंगनबाड़ी वर्करों को CM सैनी का शगुन:रक्षा बंधन पर 1,111 रुपए देंगे; ऑर्डर जारी किए, 51 हजार लोगों तक पैसा पहुंचेगा हरियाणा सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायकों को रक्षाबंधन पर बड़ा तोहफा दिया है। CM नायब सैनी के निर्देश पर प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायकों को शगुन दिया जाएगा। शगुन की 1,111 रुपए की राशि 19 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन दी जाएगी। सरकार की ओर से इसे लेकर महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग की ओर से सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। शगुन की यह राशि जिलों के डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग ऑफिसर के जरिए दी जाएगी। हरियाणा में कुल 51 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायक हैं। CM ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की
इस फैसले के बाद चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास संत कबीर कुटीर में CM नायब सैनी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा लगाया। इस दौरान CM ने कहा कि हमारा यह तिरंगा हमारे वीर शहीदों के मान-सम्मान का प्रतीक है। 15 अगस्त का दिन हम सबके लिए खुशी और सम्मान का दिन है। हमारे अमर शहीदों और पूर्वजों की शहादत के चलते हमें आजादी मिली है, लेकिन आजादी से पहले 14 अगस्त को हमारे देश को 2 भागों में बांटने का काम अंग्रेजों द्वारा किया गया। 51 लाख शहीद स्मारक को दिए
इसके बाद कुरुक्षेत्र दौरे के दौरान CM नायब सैनी ने मसाना में बन रहे शहीद स्मारक के लिए 51 लाख रुपए देने की घोषणा की। CM ने विभीषिका दिवस पर कहा कि बंटवारे के दौरान हमारे पूर्वजों को कई किलोमीटर पैदल चलकर विस्थापित होना पड़ा था, लेकिन हमारे समाज ने हार नहीं मानी। विस्थापित होने के बावजूद भी एक बार फिर पूरा समाज उठ खड़ा हुआ है। आज वही समाज मेहनत और अथक परिश्रम के बल पर देश के विकास में अपना योगदान दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे पूर्वजों के विस्थापन का दर्द समझा और विभाजन विभीषिका दिवस मनाने का फैसला किया।