हरियाणा में दूल्हे के चाचा का रुपए भरा बैग चोरी:कुर्सी पर रख फोटो खिंचवाने लगे थे; 2 युवकों ने उठाया, CCTV में दिखे

हरियाणा में दूल्हे के चाचा का रुपए भरा बैग चोरी:कुर्सी पर रख फोटो खिंचवाने लगे थे; 2 युवकों ने उठाया, CCTV में दिखे

हरियाणा के सोनीपत में एक शादी समारोह से चोर दूल्हे के चाचा का बैग लेकर भाग गए। बैग में 5 लाख 40 हजार रुपए थे। दूल्हे के चाचा ने बैग अपने बड़े भाई को दिया था। बड़े भाई कुर्सी पर बैग रख कर फोटो खिंचाने लग गया। इसी दौरान 2 युवक रुपए वाला कैरी बेग लेकर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस वारदात की CCTV फुटेज भी सामने आई है। इसमें आरोपी युवक बैग ले जाते दिख रहे हैं। रेकी कर दिया वारदात को अंजाम
सोनीपत में मुरथल रोड पर मामचंद कॉलोनी में रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि 16 नवंबर की रात को गीतांजलि गार्डन में उनके भतीजे हिमांशु की शादी थी। अमित का कहना है कि उनके पास एक कैरी बैग था, जिसमें 5 लाख 40 हजार रुपए थे। वह रुपए वाले बैग को अपने बड़े भाई को देकर DJ सिस्टम वाले के पास चला गया। वहां उन्हें कुछ काम था। अमित ने बताया कि इसी बीच उनके भाई किसी के साथ फोटो कराने में लग गए। फोटो खिंचवाने के लिए उन्होंने रुपए वाला बैग पीछे रखी कुर्सी पर रख दिया। इसी दौरान एक युवक ने रेकी कर कुर्सी पर रखा बैग चुरा लिया और वहां से फरार हो गया। जब भाई ने बैग लेना चाहा तो बैग वहां था ही नहीं। उन्होंने इधर-उधर खोजा लेकिन बैग नहीं मिला। इसके बाद मौके पर लगे CCTV फुटेज देखे गए। अमित का कहना है उनके पास CCTV फुटेज है, जिसमें युवक बैग के साथ भागता दिखाई दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वे दो युवक थे, लेकिन उनमें से किसी भी युवक की पहचान नहीं हुई है। क्या दिखा CCTV फुटेज में
अमित ने बताया है कि वारदात पूरी तरह कैमरे में कैद हुई है। इसमें दिख रहा है कि शादी में संदिग्ध 2 युवक आए थे। CCTV में दिख रहा है कि वह काफी समय से इधर-उधर घूमकर सामान की रेकी कर रहे थे। जब उन्हें पता चला कि बैग में पैसे हैं, तो वह बैग की रेकी में लगे रहे। जब बैग को रखकर अमित के भाई फोटे खिंचवाने में लग गए, तो इसी समय का फायदा आरोपी युवकों ने उठाया। उनमें से एक ने रुपयों वाला बैग उठा लिया और तेज कदमों बाहर की ओर निकल गए। आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस
सेक्टर-27 थाने के SI नीरज कुमार ने बताया कि अमित कुमार ने 5 लाख 40 हजार रुपए वाला बैग चोरी होने की जानकारी दी है। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए मौके का मुआयना किया। धारा 303 BNS में केस दर्ज कर लिया है। बैग लेकर भागे व्यक्तियों की पहचान के प्रयास हो रहे हैं। हरियाणा के सोनीपत में एक शादी समारोह से चोर दूल्हे के चाचा का बैग लेकर भाग गए। बैग में 5 लाख 40 हजार रुपए थे। दूल्हे के चाचा ने बैग अपने बड़े भाई को दिया था। बड़े भाई कुर्सी पर बैग रख कर फोटो खिंचाने लग गया। इसी दौरान 2 युवक रुपए वाला कैरी बेग लेकर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस वारदात की CCTV फुटेज भी सामने आई है। इसमें आरोपी युवक बैग ले जाते दिख रहे हैं। रेकी कर दिया वारदात को अंजाम
सोनीपत में मुरथल रोड पर मामचंद कॉलोनी में रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि 16 नवंबर की रात को गीतांजलि गार्डन में उनके भतीजे हिमांशु की शादी थी। अमित का कहना है कि उनके पास एक कैरी बैग था, जिसमें 5 लाख 40 हजार रुपए थे। वह रुपए वाले बैग को अपने बड़े भाई को देकर DJ सिस्टम वाले के पास चला गया। वहां उन्हें कुछ काम था। अमित ने बताया कि इसी बीच उनके भाई किसी के साथ फोटो कराने में लग गए। फोटो खिंचवाने के लिए उन्होंने रुपए वाला बैग पीछे रखी कुर्सी पर रख दिया। इसी दौरान एक युवक ने रेकी कर कुर्सी पर रखा बैग चुरा लिया और वहां से फरार हो गया। जब भाई ने बैग लेना चाहा तो बैग वहां था ही नहीं। उन्होंने इधर-उधर खोजा लेकिन बैग नहीं मिला। इसके बाद मौके पर लगे CCTV फुटेज देखे गए। अमित का कहना है उनके पास CCTV फुटेज है, जिसमें युवक बैग के साथ भागता दिखाई दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वे दो युवक थे, लेकिन उनमें से किसी भी युवक की पहचान नहीं हुई है। क्या दिखा CCTV फुटेज में
अमित ने बताया है कि वारदात पूरी तरह कैमरे में कैद हुई है। इसमें दिख रहा है कि शादी में संदिग्ध 2 युवक आए थे। CCTV में दिख रहा है कि वह काफी समय से इधर-उधर घूमकर सामान की रेकी कर रहे थे। जब उन्हें पता चला कि बैग में पैसे हैं, तो वह बैग की रेकी में लगे रहे। जब बैग को रखकर अमित के भाई फोटे खिंचवाने में लग गए, तो इसी समय का फायदा आरोपी युवकों ने उठाया। उनमें से एक ने रुपयों वाला बैग उठा लिया और तेज कदमों बाहर की ओर निकल गए। आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस
सेक्टर-27 थाने के SI नीरज कुमार ने बताया कि अमित कुमार ने 5 लाख 40 हजार रुपए वाला बैग चोरी होने की जानकारी दी है। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए मौके का मुआयना किया। धारा 303 BNS में केस दर्ज कर लिया है। बैग लेकर भागे व्यक्तियों की पहचान के प्रयास हो रहे हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर