पलवल में गोली मारकर युवक की हत्या:हमले में चचेरा भाई हुआ घायल, उधार के पैसे मांगने पर हुआ था विवाद

पलवल में गोली मारकर युवक की हत्या:हमले में चचेरा भाई हुआ घायल, उधार के पैसे मांगने पर हुआ था विवाद

हरियाणा के पलवल में दो युवकों को रास्ते में घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल रोहित की शिकायत पर 9 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी आरोपी फरार है। उधार के पैसे मांगने पर हुआ विवाद डीएसपी दिनेश कुमार के अनुसार, तुमसरा गांव निवासी रोहित ने दी शिकायत में कहा है कि दो साल पहले उसके चचेरे भाई राजकुमार से गांव के ही निवासी बृजेश ने किसी काम के लिए 10 लाख रुपए उधार लिए थे। वह और उसके चाचा का लड़का राजकुमार कई बार बृजेश व बृजेश के पिता सत्तन और उसके भाइयों से पैसों का तगादा किया। लेकिन आरोपी उल्टा उनके साथ ही तगादा करने पर गाली-गलौज करने लगते थे। उनके व बृजेश के परिवार वालों की आपस में कई बार कहासुनी भी हो गई। पहले भी की थी मारपीट 8 नवंबर 2023 को वह (रोहित), प्रेम प्रकाश व राजकुमार निजी काम से कैंप बाजार में गए तो वहां बृजेश व कर्मवीर ने आकर उनकी गाड़ी को तोड़ दी व उनके साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत प्रेम प्रकाश ने कैंप थाने में बृजेश व कर्मवीर के खिलाफ दी थी। लेकिन गांव में बैठकर इसका आपस में राजीनामा हो गया था। आरोपी देवा, संजू शास्त्री, जयंत व विक्रम मास्टर उसके परिवार से इसी की रंजिश रखने लगे। जिसके चलते आरोपियों ने कई बार उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर गाली-गलौज भी की, लेकिन वे चुप लगाकर बैठे हुए थे। मंदिर जाने के लिए निकले थे घर से रोहित ने शिकायत में कहा 25 जून को सुबह साढ़े तीन बजे वह और उसका चचेरा भाई राजकुमार उर्फ राजू अपनी गाड़ी में सवार होकर तुमसरा गांव से बाबा मोहन राम के मिलकपुर मंदिर जाने के लिए निकले थे। करीब चार बजे जब उनकी गाड़ी केएमपी पुल के नीचे पहुंची तभी उनकी गाड़ी के पीछे एक अल्टो, एक सेंट्रो व एक अन्य गाड़ी लग गई। वे खतरे को भांप गए और गाड़ी रहराना गांव की तरफ मोड़ दी। लेकिन उक्त लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। गाड़ी से खींचकर मारी गोली उनकी गाड़ी रुकते ही उक्त गाडियों से अरविंद, बृजेश, शक्ति, संजू शास्त्री, जयंत, देवा, विक्रम मास्टर, पवन व कर्मवीर उतरे। आरोपियों ने उन्हें गाड़ी से नीचे खींच लिया और उसको चार गोली मारी, एक गोली उसके हाथ में, दूसरी घटने पर, तीसरी पेट में व चौथी पेट में लगकर क्रॉस कर गई। उसे बचाने के लिए जब राजकुमार आया तो आरोपियों ने राजकुमार को भी गोली मार दी। राजकुमार को एक गोली पसलियों में व दूसरी छाती पर लगी। जिसके बाद दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद आरोपियों ने उन्हें लात व ठोकरों से पीटा और कहा कि आगे से तगादा किया तो तुम्हारे बच्चों को भी इसी तरह खत्म कर देंगे। परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल इसके बाद रोहित ने अपने भाई प्रेम प्रकाश के पास फोन किया तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल व उसके बाद फरीदाबाद निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। निजी अस्पताल में गोली लगने से घायल राजकुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल रोहित का इलाज चल रहा है। मामले की जांच में जुटी पुलिस कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि घायल रोहित की शिकायत पर बृजेश, जयंत, शक्ति, अरविंद, विक्रम मास्टर, पवन, संजू शास्त्री, कर्मवीर व देवा सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। हरियाणा के पलवल में दो युवकों को रास्ते में घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल रोहित की शिकायत पर 9 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी आरोपी फरार है। उधार के पैसे मांगने पर हुआ विवाद डीएसपी दिनेश कुमार के अनुसार, तुमसरा गांव निवासी रोहित ने दी शिकायत में कहा है कि दो साल पहले उसके चचेरे भाई राजकुमार से गांव के ही निवासी बृजेश ने किसी काम के लिए 10 लाख रुपए उधार लिए थे। वह और उसके चाचा का लड़का राजकुमार कई बार बृजेश व बृजेश के पिता सत्तन और उसके भाइयों से पैसों का तगादा किया। लेकिन आरोपी उल्टा उनके साथ ही तगादा करने पर गाली-गलौज करने लगते थे। उनके व बृजेश के परिवार वालों की आपस में कई बार कहासुनी भी हो गई। पहले भी की थी मारपीट 8 नवंबर 2023 को वह (रोहित), प्रेम प्रकाश व राजकुमार निजी काम से कैंप बाजार में गए तो वहां बृजेश व कर्मवीर ने आकर उनकी गाड़ी को तोड़ दी व उनके साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत प्रेम प्रकाश ने कैंप थाने में बृजेश व कर्मवीर के खिलाफ दी थी। लेकिन गांव में बैठकर इसका आपस में राजीनामा हो गया था। आरोपी देवा, संजू शास्त्री, जयंत व विक्रम मास्टर उसके परिवार से इसी की रंजिश रखने लगे। जिसके चलते आरोपियों ने कई बार उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर गाली-गलौज भी की, लेकिन वे चुप लगाकर बैठे हुए थे। मंदिर जाने के लिए निकले थे घर से रोहित ने शिकायत में कहा 25 जून को सुबह साढ़े तीन बजे वह और उसका चचेरा भाई राजकुमार उर्फ राजू अपनी गाड़ी में सवार होकर तुमसरा गांव से बाबा मोहन राम के मिलकपुर मंदिर जाने के लिए निकले थे। करीब चार बजे जब उनकी गाड़ी केएमपी पुल के नीचे पहुंची तभी उनकी गाड़ी के पीछे एक अल्टो, एक सेंट्रो व एक अन्य गाड़ी लग गई। वे खतरे को भांप गए और गाड़ी रहराना गांव की तरफ मोड़ दी। लेकिन उक्त लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। गाड़ी से खींचकर मारी गोली उनकी गाड़ी रुकते ही उक्त गाडियों से अरविंद, बृजेश, शक्ति, संजू शास्त्री, जयंत, देवा, विक्रम मास्टर, पवन व कर्मवीर उतरे। आरोपियों ने उन्हें गाड़ी से नीचे खींच लिया और उसको चार गोली मारी, एक गोली उसके हाथ में, दूसरी घटने पर, तीसरी पेट में व चौथी पेट में लगकर क्रॉस कर गई। उसे बचाने के लिए जब राजकुमार आया तो आरोपियों ने राजकुमार को भी गोली मार दी। राजकुमार को एक गोली पसलियों में व दूसरी छाती पर लगी। जिसके बाद दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद आरोपियों ने उन्हें लात व ठोकरों से पीटा और कहा कि आगे से तगादा किया तो तुम्हारे बच्चों को भी इसी तरह खत्म कर देंगे। परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल इसके बाद रोहित ने अपने भाई प्रेम प्रकाश के पास फोन किया तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल व उसके बाद फरीदाबाद निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। निजी अस्पताल में गोली लगने से घायल राजकुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल रोहित का इलाज चल रहा है। मामले की जांच में जुटी पुलिस कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि घायल रोहित की शिकायत पर बृजेश, जयंत, शक्ति, अरविंद, विक्रम मास्टर, पवन, संजू शास्त्री, कर्मवीर व देवा सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर