हरियाणा में पूरा गांव खाली करने के आदेश:ASI ने नोटिस भेजा, उसे देख घबराहट में महिला की हार्ट अटैक से मौत; माहौल तनावपूर्ण

हरियाणा में पूरा गांव खाली करने के आदेश:ASI ने नोटिस भेजा, उसे देख घबराहट में महिला की हार्ट अटैक से मौत; माहौल तनावपूर्ण

हरियाणा में कैथल के एक गांव को खाली करने के आदेश दिए गए हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) ने ग्रामीणों को कोर्ट का नोटिस भेजा है और कहा है कि जल्द से जल्द गांव खाली कर दो। इससे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। ASI इस गांव में खोदाई करना चाहता है। इसके आसपास पहले भी कई बार खोदाई हो चुकी है। अब ASI को वहां खोदाई करनी है, जहां घर बने हैं। दरअसल, विभाग को लगता है कि गांव में कई ऐतिहासिक चीजें मिल सकती हैं, क्योंकि यह भूमि रावण की जन्मस्थली है और उसके दादा की तपोस्थली है। यहां निकलने वाली चीजों को संरक्षित करना जरूरी है। इधर, ASI की ओर से दिए गए कोर्ट के आदेश के बाद गांव में एक महिला की मौत हो गई है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव को खाली करने का नोटिस मिलने के बाद महिला को रविवार अलसुबह हार्ट अटैक आया था, जिससे उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक से अपील की है कि उन्हें बेघर होने से बचाया जाए। 206 परिवारों को मिला आदेश
यह मामला कैथल के गांव पोलड़ का है। यह गांव कैथल-पटियाला रोड पर सीवन कस्बे के पास स्थित है। ग्रामीणों ने बताया है कि उनके पास गुरुवार को नोटिस आया था कि गांव खाली कर दिया जाए। गांव में कुल 206 घर हैं। सभी को गांव छोड़ने के लिए बोला गया है। इससे महेंद्र सिंह की पत्नी गुरमीत कौर (65) तनाव में आ गई। तनाव में महिला की मौत
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार सुबह करीब 3 बजे गुरमीत कौर को दिल का दौरा पड़ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद गांव के लोग इकट्‌ठा होकर गुहला के विधायक देवेंद्र हंस के पास पहुंचे। उनसे मांग की है कि इस कार्रवाई को रोका जाए और लोगों की जमीनें बचाई जाएं। नोटिस के बारे में गांववाले और क्या कह रहे… 3 पॉइंट में जानिए गांव का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व ASI की ओर से दिए नोटिस की कॉपी… हरियाणा में कैथल के एक गांव को खाली करने के आदेश दिए गए हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) ने ग्रामीणों को कोर्ट का नोटिस भेजा है और कहा है कि जल्द से जल्द गांव खाली कर दो। इससे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। ASI इस गांव में खोदाई करना चाहता है। इसके आसपास पहले भी कई बार खोदाई हो चुकी है। अब ASI को वहां खोदाई करनी है, जहां घर बने हैं। दरअसल, विभाग को लगता है कि गांव में कई ऐतिहासिक चीजें मिल सकती हैं, क्योंकि यह भूमि रावण की जन्मस्थली है और उसके दादा की तपोस्थली है। यहां निकलने वाली चीजों को संरक्षित करना जरूरी है। इधर, ASI की ओर से दिए गए कोर्ट के आदेश के बाद गांव में एक महिला की मौत हो गई है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव को खाली करने का नोटिस मिलने के बाद महिला को रविवार अलसुबह हार्ट अटैक आया था, जिससे उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक से अपील की है कि उन्हें बेघर होने से बचाया जाए। 206 परिवारों को मिला आदेश
यह मामला कैथल के गांव पोलड़ का है। यह गांव कैथल-पटियाला रोड पर सीवन कस्बे के पास स्थित है। ग्रामीणों ने बताया है कि उनके पास गुरुवार को नोटिस आया था कि गांव खाली कर दिया जाए। गांव में कुल 206 घर हैं। सभी को गांव छोड़ने के लिए बोला गया है। इससे महेंद्र सिंह की पत्नी गुरमीत कौर (65) तनाव में आ गई। तनाव में महिला की मौत
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार सुबह करीब 3 बजे गुरमीत कौर को दिल का दौरा पड़ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद गांव के लोग इकट्‌ठा होकर गुहला के विधायक देवेंद्र हंस के पास पहुंचे। उनसे मांग की है कि इस कार्रवाई को रोका जाए और लोगों की जमीनें बचाई जाएं। नोटिस के बारे में गांववाले और क्या कह रहे… 3 पॉइंट में जानिए गांव का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व ASI की ओर से दिए नोटिस की कॉपी…   हरियाणा | दैनिक भास्कर