हरियाणा में मंत्री बनते ही एक्शन में आए अनिल विज:अफसरों के बैठक में नहीं आने पर भड़के; कहा- क्या पहली बार मंत्री बन रहा हूं, लीव द रूम

हरियाणा में मंत्री बनते ही एक्शन में आए अनिल विज:अफसरों के बैठक में नहीं आने पर भड़के; कहा- क्या पहली बार मंत्री बन रहा हूं, लीव द रूम

हरियाणा में नई सरकार का गठन हो गया है। सीएम नायब सैनी के अलावा कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली। अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज को एक बार फिर मंत्री बनाया गया है। अपने अंदाज के लिए मशहूर अनिल विज मंत्री बनते ही एक्शन में नजर आए। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद अनिल विज अंबाला कैंट पहुंचे और यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। हालांकि बाद में अफसरों के साथ मीटिंग में अनिल विज अपने पुराने तेवर में दिखे और नाराज हो गए। दरअसल, अनिल विज ने अफसरों के साथ मीटिंग बुलाई थी, लेकिन एडीसी और एसडीएम के अलावा कुछ ही अफसर मीटिंग में पहुंचे थे और इस पर विज नाराज हो गए। विज एक्शन में दिखे और उन्होंने अफसरों से जवाब मांगा तो अफसर इधर-उधर देखने लगे। आपको बता दें कि मीटिंग में एडीसी अपराजिता और एसडीएम सितिंदर सिवाच के अलावा कोई और प्रशासनिक अफसर नहीं पहुंचा था। विज बोले- मैं पहली बार मंत्री नहीं बना इस दौरान विज ने अधिकारियों से साफ कहा, मैं पहली बार मंत्री नहीं बना हूं। उन्होंने यह भी कहा कि अब सब ऑफिसर कमरे से बाहर चले जाएं। ’लीव द रूम, हम बाद में देख लेंगे। अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा और पूछा जाएगा कि वे बैठक में क्यों नहीं आए। अगर लापरवाही मिली तो कार्रवाई भी होगी। विज ने कहा वो चाहते थे कि अधिकारी मौजूद रहे, ताकि काम पर बात हो सके। शासन और प्रशासन को मिलकर ही विकास का पहिया चलाना होता है। 2 बजे ही विज ने कर दिया था मैसेज विज ने कहा कि 2 बजे सभी को मैसेज भेज दिया गया था, लेकिन 6 बजे तक भी अधिकारी यहां नहीं पहुंच सके। विज ने बाद में मीटिंग कैंसल कर दी। उन्होंने कहा कि मैं पता करूंगा कि अधिकारी क्यों नहीं आए, जबकि सभी अधिकारियों को आना चाहिए था। बाद में मीडिया से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी ने अपने दम पर सरकार बनाई है। उन्होंने इसे देश और प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन बताया। हम जनता की नब्ज पहचानते हैं विज ने कहा, आजादी के बाद से आज तक जो भी सरकारें बनी है वो एक दूसरे नकारात्मक कामों को उजागर करके ही बनीं और पहली बार कोई सरकार काम के आधार पर बनी है। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया और कहा कि आगे भी हमने काम करना है। इस दौरान विज ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि हम चुनाव के दौरान जनता की नब्ज को पहचानते हैं। उन्होंने कहा कि वो क्या डॉक्टर है, जो जनता की नब्ज न पहचान सके। उसे तो अपनी दुकान बंद कर देनी चाहिए। हरियाणा में नई सरकार का गठन हो गया है। सीएम नायब सैनी के अलावा कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली। अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज को एक बार फिर मंत्री बनाया गया है। अपने अंदाज के लिए मशहूर अनिल विज मंत्री बनते ही एक्शन में नजर आए। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद अनिल विज अंबाला कैंट पहुंचे और यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। हालांकि बाद में अफसरों के साथ मीटिंग में अनिल विज अपने पुराने तेवर में दिखे और नाराज हो गए। दरअसल, अनिल विज ने अफसरों के साथ मीटिंग बुलाई थी, लेकिन एडीसी और एसडीएम के अलावा कुछ ही अफसर मीटिंग में पहुंचे थे और इस पर विज नाराज हो गए। विज एक्शन में दिखे और उन्होंने अफसरों से जवाब मांगा तो अफसर इधर-उधर देखने लगे। आपको बता दें कि मीटिंग में एडीसी अपराजिता और एसडीएम सितिंदर सिवाच के अलावा कोई और प्रशासनिक अफसर नहीं पहुंचा था। विज बोले- मैं पहली बार मंत्री नहीं बना इस दौरान विज ने अधिकारियों से साफ कहा, मैं पहली बार मंत्री नहीं बना हूं। उन्होंने यह भी कहा कि अब सब ऑफिसर कमरे से बाहर चले जाएं। ’लीव द रूम, हम बाद में देख लेंगे। अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा और पूछा जाएगा कि वे बैठक में क्यों नहीं आए। अगर लापरवाही मिली तो कार्रवाई भी होगी। विज ने कहा वो चाहते थे कि अधिकारी मौजूद रहे, ताकि काम पर बात हो सके। शासन और प्रशासन को मिलकर ही विकास का पहिया चलाना होता है। 2 बजे ही विज ने कर दिया था मैसेज विज ने कहा कि 2 बजे सभी को मैसेज भेज दिया गया था, लेकिन 6 बजे तक भी अधिकारी यहां नहीं पहुंच सके। विज ने बाद में मीटिंग कैंसल कर दी। उन्होंने कहा कि मैं पता करूंगा कि अधिकारी क्यों नहीं आए, जबकि सभी अधिकारियों को आना चाहिए था। बाद में मीडिया से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी ने अपने दम पर सरकार बनाई है। उन्होंने इसे देश और प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन बताया। हम जनता की नब्ज पहचानते हैं विज ने कहा, आजादी के बाद से आज तक जो भी सरकारें बनी है वो एक दूसरे नकारात्मक कामों को उजागर करके ही बनीं और पहली बार कोई सरकार काम के आधार पर बनी है। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया और कहा कि आगे भी हमने काम करना है। इस दौरान विज ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि हम चुनाव के दौरान जनता की नब्ज को पहचानते हैं। उन्होंने कहा कि वो क्या डॉक्टर है, जो जनता की नब्ज न पहचान सके। उसे तो अपनी दुकान बंद कर देनी चाहिए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर