हरियाणा में लहूलुहान युवक भाजपा MLA की कोठी में घुसा:कोर्ट पेशी से लौटते वक्त चाकुओं से गोदा, भीड़ देख हमलावर भागे

हरियाणा में लहूलुहान युवक भाजपा MLA की कोठी में घुसा:कोर्ट पेशी से लौटते वक्त चाकुओं से गोदा, भीड़ देख हमलावर भागे

हरियाणा के हिसार में पांच युवकों ने सोमवार को एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से घायल युवक जान बचाने के लिए नलवा विधायक रणधीर पनिहार की कोठी में घुस गया। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए। सूचना के बाद पुलिस विधायक की कोठी पर पहुंची और घायल युवक काे नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पीली कोठी के पास 5-6 युवकों ने घेरा
जानकारी अनुसार हिसार में तेलियां पुल का रहने वाला सचिन सोमवार को स्कूटी पर हिसार कोर्ट में किसी मामले को लेकर सुनवाई पर गया था। कोर्ट पेशी के बाद वह कैमरी रोड होते हुए घर जा रहा था। पीली कोठी के पास पहुंचा तो उसको 5-6 युवकों ने घेर लिया। उस पर चाकू व तेजधार हथियार से वार करने शुरू कर दिए। जान बचाने के लिए भागा, लोगों को देख हमलावर भागे
सचिन तेजधार हथियार के वार से घायल हो गया। उसकी स्कूटी भी गिर गई। इसके बाद वह अपनी जान बचाने के लिए घायल हालत में भाग लिया। युवक लहूलुहान हालत में करीब 200 मीटर की दूरी पर नलवा विधायक रणधीर पनिहार की कोठी में घुस गया। उस समय कोठी में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। हमलावर लोगों को देख कर मौके से भाग गए। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुरानी रंजिश का मामला, पुलिस देरी से पहुंची
मौके पर पहुंच पुलिस ने मौके का मुआयना किया और घायल युवक को हिसार के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। युवक पर हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। युवक विधायक की कोठी में घुसा तो उसकी जान बच गई। घटना के बाद आसपास दहशत का माहौल बना रहा। घटना स्थल से कुछ दूरी पर PLA पुलिस चौकी भी है। चश्मदीदों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस देरी से पहुंची। हरियाणा के हिसार में पांच युवकों ने सोमवार को एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से घायल युवक जान बचाने के लिए नलवा विधायक रणधीर पनिहार की कोठी में घुस गया। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए। सूचना के बाद पुलिस विधायक की कोठी पर पहुंची और घायल युवक काे नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पीली कोठी के पास 5-6 युवकों ने घेरा
जानकारी अनुसार हिसार में तेलियां पुल का रहने वाला सचिन सोमवार को स्कूटी पर हिसार कोर्ट में किसी मामले को लेकर सुनवाई पर गया था। कोर्ट पेशी के बाद वह कैमरी रोड होते हुए घर जा रहा था। पीली कोठी के पास पहुंचा तो उसको 5-6 युवकों ने घेर लिया। उस पर चाकू व तेजधार हथियार से वार करने शुरू कर दिए। जान बचाने के लिए भागा, लोगों को देख हमलावर भागे
सचिन तेजधार हथियार के वार से घायल हो गया। उसकी स्कूटी भी गिर गई। इसके बाद वह अपनी जान बचाने के लिए घायल हालत में भाग लिया। युवक लहूलुहान हालत में करीब 200 मीटर की दूरी पर नलवा विधायक रणधीर पनिहार की कोठी में घुस गया। उस समय कोठी में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। हमलावर लोगों को देख कर मौके से भाग गए। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुरानी रंजिश का मामला, पुलिस देरी से पहुंची
मौके पर पहुंच पुलिस ने मौके का मुआयना किया और घायल युवक को हिसार के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। युवक पर हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। युवक विधायक की कोठी में घुसा तो उसकी जान बच गई। घटना के बाद आसपास दहशत का माहौल बना रहा। घटना स्थल से कुछ दूरी पर PLA पुलिस चौकी भी है। चश्मदीदों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस देरी से पहुंची।   हरियाणा | दैनिक भास्कर