हरियाणा में लेडी SI से परेशान ASI ने फांसी लगाई:पत्नी बोली-गुरुग्राम में तैनात सब इंस्पेक्टर, उसका फोन आते ही घबरा जाते, सुसाइड नोट छोड़ा

हरियाणा में लेडी SI से परेशान ASI ने फांसी लगाई:पत्नी बोली-गुरुग्राम में तैनात सब इंस्पेक्टर, उसका फोन आते ही घबरा जाते, सुसाइड नोट छोड़ा

हरियाणा के मानेसर साइबर थाने के ASI श्रीभगवान ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 8 दिन पहले ही ASI का एक्सीडेंट हुआ था, जिससे वह घर पर ही आराम कर रहे थे। उनकी पत्नी का आरोप है कि उन्हें गुरुग्राम में ही तैनात एक महिला SI का फोन आता था, जिससे वह परेशान रहते थे। पत्नी का कहना है कि उस महिला SI से परेशान होकर ही ASI ने आत्महत्या की है। इधर, पुलिस ने जांच के दौरान ASI के शव के पास से एक डायरी बरामद की है, जिसमें 3 पन्ने का सुसाइड नोट था। इसके अलावा एक पेन और मोबाइल भी पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। ASI की पत्नी ने पुलिस को ये 4 बातें बताईं… 1. पति ASI, पत्नी टीचर
मृतक ASI की पत्नी सपना ने छुछकवास थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह झज्जर के छुछकवास में मातनहेल रोड पर रहती हैं। पेशे से वह टीचर हैं। जबकि, उनके पति ASI श्रीभगवान मानेसर के साइबर थाने में तैनात थे। 2. एक्सीडेंट के बाद से घर ही था ASI
ASI की पत्नी ने बताया- 7 अप्रैल 2025 को मेरे पति ड्यूटी से वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया। इसमें उन्हें कुछ गंभीर चोटें आईं। उपचार के बाद उन्हें डॉक्टर ने घर पर ही आराम करने की सलाह दी। तब से वह ड्यूटी नहीं जा रहे थे। 3. घर छोड़कर स्कूल गई, लौटी तो भीड़ जमा थी
सपना ने कहा- 15 अप्रैल को पति घर पर ही आराम कर रहे थे। उन्हें अकेला छोड़कर मैं और बच्चे स्कूल चले गए। जब दोपहर को मैं स्कूल से लौटी, तो देखा कि घर पर भीड़ लगी हुई थी। काफी लोग जमा थे। वहीं, मेरे पति जमीन पर लेटे हुए थे। मुझे बताया गया कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 4. पति को महिला SI परेशान कर रही थी
ASI की पत्नी बोली- मेरे पति के पास एक महिला SI का फोन आता था। वह गुरुग्राम के ही किसी थाने में तैनात है। उसका फोन आने के बाद ही मेरे पति परेशान हो जाते थे। जब पूछा जाता तो कुछ नहीं बताते। मुझे यकीन है कि उसकी महिला SI के दबाव में आकर मेरे पति ने आत्महत्या की है। मेरी पुलिस से विनती है कि उनके कॉल डिटेल निकालकर महिला SI को गिरफ्तार किया जाए और सच्चाई का पता लगाकर उसे सजा दी जाए। 3 पन्ने का सुसाइड नोट बरामद, वजह स्पष्ट नहीं
इस मामले में बेरी के ACP अनिल कुमार ने बताया है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से बरामद डायरी, 3 पन्ने का सुसाइड नोट, पेन और मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फांसी में इस्तेमाल चुन्नी को भी सील कर लिया गया है। ACP ने कहा है कि सुसाइड नोट में ASI ने एक महिला SI पर कई आरोप लगाए हैं। हालांकि, यह जांच का विषय है। मामले की पूरी जांच करने के बाद इसकी जानकारी दी जाएगी। वहीं, सूत्र बताते हैं कि ASI की पत्नी ने जिस महिला SI का जिक्र अपनी शिकायत में किया है, उससे उसके पति की जान-पहचान ड्यूटी के दौरान ही हुई थी। हालांकि, वह किस वजह से श्रीभगवान को परेशान कर रही थी, इस बारे में वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। हरियाणा के मानेसर साइबर थाने के ASI श्रीभगवान ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 8 दिन पहले ही ASI का एक्सीडेंट हुआ था, जिससे वह घर पर ही आराम कर रहे थे। उनकी पत्नी का आरोप है कि उन्हें गुरुग्राम में ही तैनात एक महिला SI का फोन आता था, जिससे वह परेशान रहते थे। पत्नी का कहना है कि उस महिला SI से परेशान होकर ही ASI ने आत्महत्या की है। इधर, पुलिस ने जांच के दौरान ASI के शव के पास से एक डायरी बरामद की है, जिसमें 3 पन्ने का सुसाइड नोट था। इसके अलावा एक पेन और मोबाइल भी पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। ASI की पत्नी ने पुलिस को ये 4 बातें बताईं… 1. पति ASI, पत्नी टीचर
मृतक ASI की पत्नी सपना ने छुछकवास थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह झज्जर के छुछकवास में मातनहेल रोड पर रहती हैं। पेशे से वह टीचर हैं। जबकि, उनके पति ASI श्रीभगवान मानेसर के साइबर थाने में तैनात थे। 2. एक्सीडेंट के बाद से घर ही था ASI
ASI की पत्नी ने बताया- 7 अप्रैल 2025 को मेरे पति ड्यूटी से वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया। इसमें उन्हें कुछ गंभीर चोटें आईं। उपचार के बाद उन्हें डॉक्टर ने घर पर ही आराम करने की सलाह दी। तब से वह ड्यूटी नहीं जा रहे थे। 3. घर छोड़कर स्कूल गई, लौटी तो भीड़ जमा थी
सपना ने कहा- 15 अप्रैल को पति घर पर ही आराम कर रहे थे। उन्हें अकेला छोड़कर मैं और बच्चे स्कूल चले गए। जब दोपहर को मैं स्कूल से लौटी, तो देखा कि घर पर भीड़ लगी हुई थी। काफी लोग जमा थे। वहीं, मेरे पति जमीन पर लेटे हुए थे। मुझे बताया गया कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 4. पति को महिला SI परेशान कर रही थी
ASI की पत्नी बोली- मेरे पति के पास एक महिला SI का फोन आता था। वह गुरुग्राम के ही किसी थाने में तैनात है। उसका फोन आने के बाद ही मेरे पति परेशान हो जाते थे। जब पूछा जाता तो कुछ नहीं बताते। मुझे यकीन है कि उसकी महिला SI के दबाव में आकर मेरे पति ने आत्महत्या की है। मेरी पुलिस से विनती है कि उनके कॉल डिटेल निकालकर महिला SI को गिरफ्तार किया जाए और सच्चाई का पता लगाकर उसे सजा दी जाए। 3 पन्ने का सुसाइड नोट बरामद, वजह स्पष्ट नहीं
इस मामले में बेरी के ACP अनिल कुमार ने बताया है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से बरामद डायरी, 3 पन्ने का सुसाइड नोट, पेन और मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फांसी में इस्तेमाल चुन्नी को भी सील कर लिया गया है। ACP ने कहा है कि सुसाइड नोट में ASI ने एक महिला SI पर कई आरोप लगाए हैं। हालांकि, यह जांच का विषय है। मामले की पूरी जांच करने के बाद इसकी जानकारी दी जाएगी। वहीं, सूत्र बताते हैं कि ASI की पत्नी ने जिस महिला SI का जिक्र अपनी शिकायत में किया है, उससे उसके पति की जान-पहचान ड्यूटी के दौरान ही हुई थी। हालांकि, वह किस वजह से श्रीभगवान को परेशान कर रही थी, इस बारे में वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर