हरियाणा में सरकारी स्कूल अब अपनी जरूरत के हिसाब से खेल का सामान खरीद सकेंगे। पहले समग्र शिक्षा अभियान तहत मुख्यालय स्तर पर ही खेलों के सामान की खरीद करके इसे स्कूलों में भेज दिया जाता था। कई स्कूल में संबंधित सामान पहले से मौजूद होता था तो कहीं इसकी जरूरत न होकर किसी अन्य खेलों के सामान की जरूरत होती थी। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने अब सीधे स्कूलों को ही राशि जारी कर दी है। सरकार की ओर से खेलों के सामान की खरीद के लिए स्कूलों को 14 करोड़ 78 लाख 95 हजार रुपए जारी किए हैं। 5000 से 25000 रुपए तक मिलेंगे हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक द्वारा राज्य में समग्र शिक्षा के सभी जिला परियोजना संयोजकों को लिखे पत्र में बताया गया है कि खेलों का सामान खरीदने के लिए 5000 रुपए प्रति स्कूल के हिसाब से राज्य के 8663 प्राइमरी स्कूलों को 4 करोड़ 33 लाख 15 हजार रुपए, 10,000 रुपए, प्रति स्कूल के हिसाब से राज्य के 2288 अपर प्राइमरी (मिडल) स्कूलों को 2 करोड़ 28 लाख 80 हजार रुपए मिले हैं। सूबे में 1031 प्राइमरी स्कूल वहीं 25000 रुपए प्रति स्कूल के हिसाब से राज्य के 1031 प्राइमरी स्कूलों को 2 करोड़ 57 लाख 75 हजार रुपए और 25,000 रुपए प्रति स्कूल के हिसाब से राज्य के 2237 प्राइमरी स्कूलों को 5 करोड़ 59 लाख 25 हजार रुपए जारी किए हैं। इस प्रकार कुल 14219 स्कूलों के लिए 14 करोड़ 78 लाख 95 हजार रुपए जारी किए गए हैं। समितियां करेंगी खरीद राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशों अनुसार विद्यालय प्रबंधक समिति के चेयरमैन की अध्यक्षता में स्कूल के मुखिया, सरपंच, पार्षद, खेलों की पृष्ठभूमि पर आधारित समिति सदस्य, जिले के ओएईईओ (पीटी) तथा स्कूल के शारीरिक शिक्षक, डीपीई पीटीआई. पर आधारित समिति खेलों के सामान की खरीद करेंगी। हरियाणा में सरकारी स्कूल अब अपनी जरूरत के हिसाब से खेल का सामान खरीद सकेंगे। पहले समग्र शिक्षा अभियान तहत मुख्यालय स्तर पर ही खेलों के सामान की खरीद करके इसे स्कूलों में भेज दिया जाता था। कई स्कूल में संबंधित सामान पहले से मौजूद होता था तो कहीं इसकी जरूरत न होकर किसी अन्य खेलों के सामान की जरूरत होती थी। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने अब सीधे स्कूलों को ही राशि जारी कर दी है। सरकार की ओर से खेलों के सामान की खरीद के लिए स्कूलों को 14 करोड़ 78 लाख 95 हजार रुपए जारी किए हैं। 5000 से 25000 रुपए तक मिलेंगे हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक द्वारा राज्य में समग्र शिक्षा के सभी जिला परियोजना संयोजकों को लिखे पत्र में बताया गया है कि खेलों का सामान खरीदने के लिए 5000 रुपए प्रति स्कूल के हिसाब से राज्य के 8663 प्राइमरी स्कूलों को 4 करोड़ 33 लाख 15 हजार रुपए, 10,000 रुपए, प्रति स्कूल के हिसाब से राज्य के 2288 अपर प्राइमरी (मिडल) स्कूलों को 2 करोड़ 28 लाख 80 हजार रुपए मिले हैं। सूबे में 1031 प्राइमरी स्कूल वहीं 25000 रुपए प्रति स्कूल के हिसाब से राज्य के 1031 प्राइमरी स्कूलों को 2 करोड़ 57 लाख 75 हजार रुपए और 25,000 रुपए प्रति स्कूल के हिसाब से राज्य के 2237 प्राइमरी स्कूलों को 5 करोड़ 59 लाख 25 हजार रुपए जारी किए हैं। इस प्रकार कुल 14219 स्कूलों के लिए 14 करोड़ 78 लाख 95 हजार रुपए जारी किए गए हैं। समितियां करेंगी खरीद राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशों अनुसार विद्यालय प्रबंधक समिति के चेयरमैन की अध्यक्षता में स्कूल के मुखिया, सरपंच, पार्षद, खेलों की पृष्ठभूमि पर आधारित समिति सदस्य, जिले के ओएईईओ (पीटी) तथा स्कूल के शारीरिक शिक्षक, डीपीई पीटीआई. पर आधारित समिति खेलों के सामान की खरीद करेंगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
