हरियाणा में हार पर कांग्रेस में घमासान:कैप्टन बोले- राज बब्बर की जगह मैं लड़ता तो राव इंद्रजीत को 1 लाख वोटों से हराता

हरियाणा में हार पर कांग्रेस में घमासान:कैप्टन बोले- राज बब्बर की जगह मैं लड़ता तो राव इंद्रजीत को 1 लाख वोटों से हराता

हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस की हार के बाद पूर्व मंत्री व कांग्रेस OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने पार्टी पर हमला बोला है। यहां से उम्मीदवार रहे राज बब्बर को बीच में लेते हुए कैप्टन ने कहा है कि अगर उन्हें टिकट दी जाती तो भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह को कम से कम एक लाख वोटों से हराते। कैप्टन ने बुधवार को कहा है कि भाजपा उम्मीदवार का गुरुग्राम सीट के ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा प्रभाव था। वहीं, उन्होंने वोट मांगे प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर। इससे वह मजबूत थे। दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवार को टाइम ही नहीं मिला प्रचार के लिए। उन्हें करीब 6 महीने पहले यहां लाना चाहिए था। फिर भी वह बहुत बढ़िया चुनाव लड़े। जातीय समीकरण उनके साथ नहीं था
कैप्टन ने कहा कि राज बब्बर और स्थानीय कार्यकर्ता बादशाहपुर और गुरुग्राम में ठीक से मैनेजमेंट नहीं कर पाए। इसलिए, उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अजय यादव कहते हैं कि समय कम होने के कारण ऐसा हुआ है। जातीय समीकरण भी उनके साथ नहीं थे। कैप्टन ने कहा, ‘भिवानी-महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह भी अच्छा चुनाव लड़े हैं, लेकिन अगर किरण चौधरी को वहां से टिकट दिया होता और मुझे यहां (गुरुग्राम) से टिकट दिया होता तो आसानी से जीत सकते थे। वहीं, करनाल में जो उम्मीदवार (दिव्यांशु बुद्धिराजा) था, वह तो मुकाबला ही नहीं कर पाया।’ मैं होता तो यादवों के वोट भी मुझे मिलते
बाकी अगर मुझे टिकट मिलता तो मुझे पता था कि कहां जाना है, क्या करना है। यहां के जातीय समीकरण को मैं जानता हूं। इसमें राज बब्बर की कोई गलती नहीं है। यह चूक तो उन्हें टिकट दिलाने वालों की है। फिर भी मैं राज बब्बर को राव इंद्रजीत सिंह को बधाई देता हूं। दोनों ही अच्छा चुनाव लड़े। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम लोकसभा सीट से पंजाबियों से जितने वोट प्रतिशत की उम्मीद थी, उतना नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि अगर मैं होता तो तकरीबन 40 से 45 प्रतिशत वोट यादवों के भी मिलते। मोदी की एंटी इनकंबेंसी में जीत जरूर मिलती
कैप्टन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन ने बहुत बढ़िया चुनाव लड़ा। मोदी कहते थे मैं अकेला सब पर भारी। उन्होंने मंगलसूत्र पर टिप्पणी की, मुसलमानों पर टिप्पणी की, राम मंदिर पर बुलडोजर चढ़ाने का जिक्र किया, मुजरा शब्द का इस्तेमाल किया। इन सभी बयानों का खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ा है। कैप्टन ने कहा कि जिस तरह से मोदी की एंटी इनकंबेंसी दिख रही थी, ऐसे में अगर वह होते तो जरूर जीत दर्ज करते। हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस की हार के बाद पूर्व मंत्री व कांग्रेस OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने पार्टी पर हमला बोला है। यहां से उम्मीदवार रहे राज बब्बर को बीच में लेते हुए कैप्टन ने कहा है कि अगर उन्हें टिकट दी जाती तो भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह को कम से कम एक लाख वोटों से हराते। कैप्टन ने बुधवार को कहा है कि भाजपा उम्मीदवार का गुरुग्राम सीट के ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा प्रभाव था। वहीं, उन्होंने वोट मांगे प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर। इससे वह मजबूत थे। दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवार को टाइम ही नहीं मिला प्रचार के लिए। उन्हें करीब 6 महीने पहले यहां लाना चाहिए था। फिर भी वह बहुत बढ़िया चुनाव लड़े। जातीय समीकरण उनके साथ नहीं था
कैप्टन ने कहा कि राज बब्बर और स्थानीय कार्यकर्ता बादशाहपुर और गुरुग्राम में ठीक से मैनेजमेंट नहीं कर पाए। इसलिए, उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अजय यादव कहते हैं कि समय कम होने के कारण ऐसा हुआ है। जातीय समीकरण भी उनके साथ नहीं थे। कैप्टन ने कहा, ‘भिवानी-महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह भी अच्छा चुनाव लड़े हैं, लेकिन अगर किरण चौधरी को वहां से टिकट दिया होता और मुझे यहां (गुरुग्राम) से टिकट दिया होता तो आसानी से जीत सकते थे। वहीं, करनाल में जो उम्मीदवार (दिव्यांशु बुद्धिराजा) था, वह तो मुकाबला ही नहीं कर पाया।’ मैं होता तो यादवों के वोट भी मुझे मिलते
बाकी अगर मुझे टिकट मिलता तो मुझे पता था कि कहां जाना है, क्या करना है। यहां के जातीय समीकरण को मैं जानता हूं। इसमें राज बब्बर की कोई गलती नहीं है। यह चूक तो उन्हें टिकट दिलाने वालों की है। फिर भी मैं राज बब्बर को राव इंद्रजीत सिंह को बधाई देता हूं। दोनों ही अच्छा चुनाव लड़े। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम लोकसभा सीट से पंजाबियों से जितने वोट प्रतिशत की उम्मीद थी, उतना नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि अगर मैं होता तो तकरीबन 40 से 45 प्रतिशत वोट यादवों के भी मिलते। मोदी की एंटी इनकंबेंसी में जीत जरूर मिलती
कैप्टन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन ने बहुत बढ़िया चुनाव लड़ा। मोदी कहते थे मैं अकेला सब पर भारी। उन्होंने मंगलसूत्र पर टिप्पणी की, मुसलमानों पर टिप्पणी की, राम मंदिर पर बुलडोजर चढ़ाने का जिक्र किया, मुजरा शब्द का इस्तेमाल किया। इन सभी बयानों का खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ा है। कैप्टन ने कहा कि जिस तरह से मोदी की एंटी इनकंबेंसी दिख रही थी, ऐसे में अगर वह होते तो जरूर जीत दर्ज करते।   हरियाणा | दैनिक भास्कर