हरियाणा में हेलिकॉप्टर से दुल्हन लेने आया दूल्हा:पलवल से नूंह आई B.Sc. के छात्र की बारात; बेटे की तमन्ना डायरेक्टर पिता ने पूरा किया

हरियाणा में हेलिकॉप्टर से दुल्हन लेने आया दूल्हा:पलवल से नूंह आई B.Sc. के छात्र की बारात; बेटे की तमन्ना डायरेक्टर पिता ने पूरा किया

हरियाणा के नूंह जिले में एक युवक अपनी दुल्हन लेने हेलिकॉप्टर से पहुंचा। पहली बार हेलिकॉप्टर से आई बारात को देखने के लिए के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हेलिकॉप्टर को लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित दिखाई दिए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और दमकल कर्मियों को तैनात करना पड़ा। मामला नूंह के फिरोजपुर झिरका के गांव शाहपुर खेड़ा का है। यहां पलवल जिले के हथीन खंड के गांव रूपडाका से बारात आई थी। बता दें कि पिछले डेढ़ महीने के अंतराल में जिले की चार बेटियों ने उड़नखटोले से उड़ान भर अपने ससुराल के लिए विदाई ली है। यह पांचवां मौका था। दूल्हे के नूंह पहुंचने और दुल्हन को विदा कर ले जाने के 3 PHOTO… फूलों से हुआ बारात का स्वागत, स्कूल में बनाया हेलीपैड
गांव रूपडाका का रहना वाला दूल्हा मोहम्मद बिलाल,जो बीएससी के छात्र हैं,अपनी जीवनसंगिनी मुर्शिदा खान को हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंचा। बिलाल के गांव में रहमानिया मेमोरियल स्कूल के सामने ही हेलीपैड बनाया गया था। इस पर करीब 12 बजे हेलिकॉप्टर लैंड हुआ। सबसे पहले गांव में हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इसके बाद हेलिकॉप्टर दूल्हे राजा सहित पांच लोगों को लेकर नूंह जिले के गांव शाहपुर खेड़ा पहुंचा। बेटे ने जताई इच्छा, पिता ने पूरी की
हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद मोहम्मद बिलाल ने बताया कि उनका सपना था कि वह अपनी बारात को एक ऐतिहासिक बारात बनाएं। मन में तमन्ना थी कि अपनी दुल्हन को उड़न खटोले से गांव लेकर पहुंचे। जब परिवार को मन की इच्छा बताई गई तो पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने बिना देरी किए हेलिकॉप्टर बुक कर दिया।
दूल्हे मोहम्मद बिलाल के पिता मोहम्मद इकबाल खान रहमानिया मेमोरियल स्कूल रूपडाका और अजमत खान इंडियन स्कूल मलाई के डायरेक्टर हैं। इकबाल ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनके बेटे की तमन्ना अपनी पत्नी को हेलिकॉप्टर में ससुराल लाने की है तो उन्होंने बिना देर किए हेलिकॉप्टर बुक कर दिया। हमें इस बात की खुशी है कि हमारी बहु उड़न खटोले में बैठकर घर जाएगी। हेलिकॉप्टर पर करीब 6 लाख रुपए का खर्चा हुआ
इकबाल ने बताया कि हेलिकॉप्टर पर करीब 6 लाख रुपए का खर्चा हुआ है। बच्चों के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने एक महीने पहले ही पलवल व नूंह जिला प्रशासन से अनुमति ले ली थी। दुल्हन के पिता ठेकेदार मोहम्मद रफीक ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि उनकी बेटी हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंची। यह आयोजन न सिर्फ एक शादी है, बल्कि दो परिवारों के सपनों, संस्कारों और सम्मान का प्रतीक है। आने वाले समय में यह शादी पलवल और मेवात के लोगों के लिए एक मिसाल के तौर पर याद रखी जाएगी। खूब मिला दहेज, स्कॉर्पियो भी दी गई
इस शादी में वधू पक्ष की ओर से जमकर दहेज भी दान में दिया गया है। बताया जा रहा है कि लड़की के पिता ने मोहम्मद बिलाल को एक स्कॉर्पियो गाड़ी सहित नगदी व काफी घरेलू सामान दिया है। इसके बाद शाम करीब चार बजे दुल्हन मुर्शिदा खान हेलिकॉप्टर में दूल्हे मोहम्मद बिलाल के बैठक कर पलवल के लिए रवाना हो गई। इस शानदार शादी की ग्रामीणों से लेकर दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदारों ने खूब तारीफ की। नूंह में बढ़ रहा हेलिकॉप्टर से दुल्हन लाने का प्रचलन
नूंह जिले में हेलिकॉप्टर से दुल्हन की विदाई का प्रचलन बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले डेढ़ महीने के अंतराल में जिले की चार बेटियों ने उड़नखटोले से उड़ान भर अपने ससुराल के लिए विदाई ली है। यह पांचवां मौका है जब दुल्हन ने हेलिकॉप्टर से विदाई लेगी। इससे पहले 4 मार्च को नूंह शहर से दलित समाज की एक बेटी, फिर आकेड़ा गांव से मेव समाज की बेटी, 4 अप्रैल को पिनांगवा से भी मेव समाज की एक बेटी और 31 मार्च को तावडू के नट समाज की एक बेटी हेलिकॉप्टर से अपने ससुराल रवाना हुई थी। 31 मार्च को तावडू़ में हुई शादी की सबसे ज्यादा चर्चा
नूंह जिले में 31 मार्च को तावडू नगर के नट मोहल्ले से नट समाज की एक बेटी करिश्मा ने पहली बार हेलिकॉप्टर से विदाई ली थी। यह पहला मौका था जब नट समाज की बेटी हेलीकॉप्टर से अपने ससुराल के लिए रवाना हुई थी। इस शादी में खास बात यह भी थी कि करीब 300 लोगों की बारात में प्रत्येक को विदाई के समय वधू पक्ष परिजनों की ओर से हेलिकॉप्टर के आकार का चांदी के टुकड़े और समधी को सोने के आकार का छोटा हेलिकॉप्टर दिया गया था।लाख 51 हजार रुपए नगद और एक 19 सीटर सवारी की बस के साथ-साथ घरेलू सामान दिया गया था। हरियाणा के नूंह जिले में एक युवक अपनी दुल्हन लेने हेलिकॉप्टर से पहुंचा। पहली बार हेलिकॉप्टर से आई बारात को देखने के लिए के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हेलिकॉप्टर को लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित दिखाई दिए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और दमकल कर्मियों को तैनात करना पड़ा। मामला नूंह के फिरोजपुर झिरका के गांव शाहपुर खेड़ा का है। यहां पलवल जिले के हथीन खंड के गांव रूपडाका से बारात आई थी। बता दें कि पिछले डेढ़ महीने के अंतराल में जिले की चार बेटियों ने उड़नखटोले से उड़ान भर अपने ससुराल के लिए विदाई ली है। यह पांचवां मौका था। दूल्हे के नूंह पहुंचने और दुल्हन को विदा कर ले जाने के 3 PHOTO… फूलों से हुआ बारात का स्वागत, स्कूल में बनाया हेलीपैड
गांव रूपडाका का रहना वाला दूल्हा मोहम्मद बिलाल,जो बीएससी के छात्र हैं,अपनी जीवनसंगिनी मुर्शिदा खान को हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंचा। बिलाल के गांव में रहमानिया मेमोरियल स्कूल के सामने ही हेलीपैड बनाया गया था। इस पर करीब 12 बजे हेलिकॉप्टर लैंड हुआ। सबसे पहले गांव में हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इसके बाद हेलिकॉप्टर दूल्हे राजा सहित पांच लोगों को लेकर नूंह जिले के गांव शाहपुर खेड़ा पहुंचा। बेटे ने जताई इच्छा, पिता ने पूरी की
हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद मोहम्मद बिलाल ने बताया कि उनका सपना था कि वह अपनी बारात को एक ऐतिहासिक बारात बनाएं। मन में तमन्ना थी कि अपनी दुल्हन को उड़न खटोले से गांव लेकर पहुंचे। जब परिवार को मन की इच्छा बताई गई तो पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने बिना देरी किए हेलिकॉप्टर बुक कर दिया।
दूल्हे मोहम्मद बिलाल के पिता मोहम्मद इकबाल खान रहमानिया मेमोरियल स्कूल रूपडाका और अजमत खान इंडियन स्कूल मलाई के डायरेक्टर हैं। इकबाल ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनके बेटे की तमन्ना अपनी पत्नी को हेलिकॉप्टर में ससुराल लाने की है तो उन्होंने बिना देर किए हेलिकॉप्टर बुक कर दिया। हमें इस बात की खुशी है कि हमारी बहु उड़न खटोले में बैठकर घर जाएगी। हेलिकॉप्टर पर करीब 6 लाख रुपए का खर्चा हुआ
इकबाल ने बताया कि हेलिकॉप्टर पर करीब 6 लाख रुपए का खर्चा हुआ है। बच्चों के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने एक महीने पहले ही पलवल व नूंह जिला प्रशासन से अनुमति ले ली थी। दुल्हन के पिता ठेकेदार मोहम्मद रफीक ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि उनकी बेटी हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंची। यह आयोजन न सिर्फ एक शादी है, बल्कि दो परिवारों के सपनों, संस्कारों और सम्मान का प्रतीक है। आने वाले समय में यह शादी पलवल और मेवात के लोगों के लिए एक मिसाल के तौर पर याद रखी जाएगी। खूब मिला दहेज, स्कॉर्पियो भी दी गई
इस शादी में वधू पक्ष की ओर से जमकर दहेज भी दान में दिया गया है। बताया जा रहा है कि लड़की के पिता ने मोहम्मद बिलाल को एक स्कॉर्पियो गाड़ी सहित नगदी व काफी घरेलू सामान दिया है। इसके बाद शाम करीब चार बजे दुल्हन मुर्शिदा खान हेलिकॉप्टर में दूल्हे मोहम्मद बिलाल के बैठक कर पलवल के लिए रवाना हो गई। इस शानदार शादी की ग्रामीणों से लेकर दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदारों ने खूब तारीफ की। नूंह में बढ़ रहा हेलिकॉप्टर से दुल्हन लाने का प्रचलन
नूंह जिले में हेलिकॉप्टर से दुल्हन की विदाई का प्रचलन बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले डेढ़ महीने के अंतराल में जिले की चार बेटियों ने उड़नखटोले से उड़ान भर अपने ससुराल के लिए विदाई ली है। यह पांचवां मौका है जब दुल्हन ने हेलिकॉप्टर से विदाई लेगी। इससे पहले 4 मार्च को नूंह शहर से दलित समाज की एक बेटी, फिर आकेड़ा गांव से मेव समाज की बेटी, 4 अप्रैल को पिनांगवा से भी मेव समाज की एक बेटी और 31 मार्च को तावडू के नट समाज की एक बेटी हेलिकॉप्टर से अपने ससुराल रवाना हुई थी। 31 मार्च को तावडू़ में हुई शादी की सबसे ज्यादा चर्चा
नूंह जिले में 31 मार्च को तावडू नगर के नट मोहल्ले से नट समाज की एक बेटी करिश्मा ने पहली बार हेलिकॉप्टर से विदाई ली थी। यह पहला मौका था जब नट समाज की बेटी हेलीकॉप्टर से अपने ससुराल के लिए रवाना हुई थी। इस शादी में खास बात यह भी थी कि करीब 300 लोगों की बारात में प्रत्येक को विदाई के समय वधू पक्ष परिजनों की ओर से हेलिकॉप्टर के आकार का चांदी के टुकड़े और समधी को सोने के आकार का छोटा हेलिकॉप्टर दिया गया था।लाख 51 हजार रुपए नगद और एक 19 सीटर सवारी की बस के साथ-साथ घरेलू सामान दिया गया था।   हरियाणा | दैनिक भास्कर