हरियाणा में 10वीं–12वीं पेपर आउट पर 25 पुलिसकर्मी सस्पेंड:इनमें 4 DSP, 3 SHO भी; 5 पर्यवेक्षक-2 सुपरवाइजर भी निलंबित, 8 स्टूडेंट्स पर FIR

हरियाणा में 10वीं–12वीं पेपर आउट पर 25 पुलिसकर्मी सस्पेंड:इनमें 4 DSP, 3 SHO भी; 5 पर्यवेक्षक-2 सुपरवाइजर भी निलंबित, 8 स्टूडेंट्स पर FIR

हरियाणा बोर्ड के 10वीं और 12वीं में पेपर आउट होने के मामले में 25 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसमें 4 DSP, 3 SHO और 1 चौकी इंचार्ज शामिल हैं। इसके अलावा 5 पर्यवेक्षकों के खिलाफ FIR के आदेश दिए गए हैं। इनमें 4 सरकारी और एक प्राइवेट शामिल है। वहीं, 4 सरकारी पर्यवेक्षकों और 2 सेंटर सुपरवाइजरों को सस्पेंड भी कर दिया गया है। इनके साथ ही 4 बाहरी लोगों और 8 स्टूडेंट्स के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्रों से पेपर आउट होने को CM नायब सैनी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। बता दें कि गुरुवार को 12वीं बोर्ड का इंग्लिश का पेपर था। मगर, वह करीब 15–20 मिनट में ही नूंह और पलवल से आउट हो गया था। इसके बाद शुक्रवार को 10वीं का मैथ का पेपर हुआ। वह भी कुछ ही देर में नूंह और झज्जर से आउट हो गया। इसके अलावा नूंह में लोग छतों–दीवारों पर चढ़कर अंदर पर्चियां फेंकते हुए नजर आए। सिलसिलेवार तरीके से पढ़ें हरियाणा में पेपर लीक का मामला… परीक्षा शुरू हुई तो आधे घंटे में पेपर आउट हुआ
27 फरवरी को प्रदेशभर में 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के पहले दिन ही नकल के 37 मामले सामने आए। साथ ही पेपर शुरू होने के मात्र आधे घंटे बाद ही नूंह और पलवल में पेपर आउट हो गया। जिसके बाद पलवल के एक सेंटर पर तो परीक्षा भी रद्द की गई। मामले ने तूल पकड़ा तो अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए सेंटर सुपरिंटेंडेंट, पर्यवेक्षक और छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं, नूंह में सेंटर सुपरिंटेंडेंट, 2 पर्यवेक्षक और 3 छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए गए और पुन्हाना में 2 पर्यवेक्षक रिलीव कर दिए गए। टीम ने QR कोड से पकड़े
बोर्ड की टीम को नूंह जिले के टपकान स्थित सरकारी स्कूल से भी 12वीं का इंग्लिश का पेपर आउट होने की सूचना मिली। बोर्ड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच की और QR कोड व अन्य सुरक्षा फीचर्स की मदद से पेपर वायरल करने वालों को पकड़ा। छात्र मोनिश, नफीश और मुश्तकीन, पर्यवेक्षक शौकत अली और रकमूदीन और सेंटर सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार दोषी पाए गए। टीम ने सभी के खिलाफ कार्रवाई को लिखा। 10 वीं का पहला पेपर भी हुआ आउट
28 फरवरी को 10वीं के बोर्ड एग्जाम का पहला पेपर हुआ। लेकिन यह मैथ का पेपर भी परीक्षा शुरू होने से सिर्फ 15 मिनट के बाद ही आउट हो गया। पेपर नूंह में पुन्हाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल से आउट हुआ था। इतना ही नहीं यहां पर तो कई छात्रों के परिजन दीवारों पर चढ़ पर्चियां फेंकते हुए भी नजर आए। इसके साथ ही बोर्ड की टीम ने इस दिन पूरे राज्य से 36 नकल के मामले भी पकड़े। शिकायत मिलने पर नूंह और झज्जर पहुंची टीम
बोर्ड अध्यक्ष अजय चोपड़ा ने इस मामले पर बताया था कि झज्जर के डवाल स्थित राजकीय सरकारी स्कूल से मैथ का पेपर आउट होने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची तो एक छात्र को पेपर वायरल करते हुए मौके पर पकड़ लिया। इसके बाद सेंटर सुपरिंटेंडेंट को उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही पर्यवेक्षक प्रीति रानी को रिलीव कर दिया गया। प्रीति ललित कला गांव के सरकारी स्कूल में PGT टीचर है। *********************** परीक्षा से जुड़ी ये खबरें भी पढें….. हरियाणा में 10वीं परीक्षा में 36 नकलची पकड़े:नूंह से पेपर आउट हुआ हरियाणा में आज (28 फरवरी) 10वीं के बोर्ड एग्जाम के पहले ही दिन मैथ का पेपर आउट हो गया। पेपर शुरू होने के 15 मिनट के अंदर नूंह में पुन्हाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल से पेपर बाहर आ गया। बोर्ड की टीम ने राज्य में 36 नकल के मामले पकड़े। झज्जर और नूंह के 2 पर्यवेक्षकों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर हटा दिया। साथ ही झज्जर के 1 और नूंह के 2 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। (पढ़ें पूरी खबर) हरियाणा में 12वीं की परीक्षा में 37 नकलची पकड़े:बोर्ड ने कहा- 2 जिलों से इंग्लिश पेपर आउट हुआ हरियाणा में गुरुवार (27 फरवरी) को 12वीं बोर्ड की परीक्षा के पहले ही दिन 37 छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। परीक्षा शुरू होते ही आधे घंटे के अंदर नूंह और पलवल में पेपर आउट हो गया। पलवल के एक सेंटर पर परीक्षा रद्द की गई है। यहां सेंटर सुपरिंटेंडेंट, पर्यवेक्षक और छात्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर) हरियाणा बोर्ड के 10वीं और 12वीं में पेपर आउट होने के मामले में 25 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसमें 4 DSP, 3 SHO और 1 चौकी इंचार्ज शामिल हैं। इसके अलावा 5 पर्यवेक्षकों के खिलाफ FIR के आदेश दिए गए हैं। इनमें 4 सरकारी और एक प्राइवेट शामिल है। वहीं, 4 सरकारी पर्यवेक्षकों और 2 सेंटर सुपरवाइजरों को सस्पेंड भी कर दिया गया है। इनके साथ ही 4 बाहरी लोगों और 8 स्टूडेंट्स के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्रों से पेपर आउट होने को CM नायब सैनी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। बता दें कि गुरुवार को 12वीं बोर्ड का इंग्लिश का पेपर था। मगर, वह करीब 15–20 मिनट में ही नूंह और पलवल से आउट हो गया था। इसके बाद शुक्रवार को 10वीं का मैथ का पेपर हुआ। वह भी कुछ ही देर में नूंह और झज्जर से आउट हो गया। इसके अलावा नूंह में लोग छतों–दीवारों पर चढ़कर अंदर पर्चियां फेंकते हुए नजर आए। सिलसिलेवार तरीके से पढ़ें हरियाणा में पेपर लीक का मामला… परीक्षा शुरू हुई तो आधे घंटे में पेपर आउट हुआ
27 फरवरी को प्रदेशभर में 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के पहले दिन ही नकल के 37 मामले सामने आए। साथ ही पेपर शुरू होने के मात्र आधे घंटे बाद ही नूंह और पलवल में पेपर आउट हो गया। जिसके बाद पलवल के एक सेंटर पर तो परीक्षा भी रद्द की गई। मामले ने तूल पकड़ा तो अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए सेंटर सुपरिंटेंडेंट, पर्यवेक्षक और छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं, नूंह में सेंटर सुपरिंटेंडेंट, 2 पर्यवेक्षक और 3 छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए गए और पुन्हाना में 2 पर्यवेक्षक रिलीव कर दिए गए। टीम ने QR कोड से पकड़े
बोर्ड की टीम को नूंह जिले के टपकान स्थित सरकारी स्कूल से भी 12वीं का इंग्लिश का पेपर आउट होने की सूचना मिली। बोर्ड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच की और QR कोड व अन्य सुरक्षा फीचर्स की मदद से पेपर वायरल करने वालों को पकड़ा। छात्र मोनिश, नफीश और मुश्तकीन, पर्यवेक्षक शौकत अली और रकमूदीन और सेंटर सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार दोषी पाए गए। टीम ने सभी के खिलाफ कार्रवाई को लिखा। 10 वीं का पहला पेपर भी हुआ आउट
28 फरवरी को 10वीं के बोर्ड एग्जाम का पहला पेपर हुआ। लेकिन यह मैथ का पेपर भी परीक्षा शुरू होने से सिर्फ 15 मिनट के बाद ही आउट हो गया। पेपर नूंह में पुन्हाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल से आउट हुआ था। इतना ही नहीं यहां पर तो कई छात्रों के परिजन दीवारों पर चढ़ पर्चियां फेंकते हुए भी नजर आए। इसके साथ ही बोर्ड की टीम ने इस दिन पूरे राज्य से 36 नकल के मामले भी पकड़े। शिकायत मिलने पर नूंह और झज्जर पहुंची टीम
बोर्ड अध्यक्ष अजय चोपड़ा ने इस मामले पर बताया था कि झज्जर के डवाल स्थित राजकीय सरकारी स्कूल से मैथ का पेपर आउट होने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची तो एक छात्र को पेपर वायरल करते हुए मौके पर पकड़ लिया। इसके बाद सेंटर सुपरिंटेंडेंट को उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही पर्यवेक्षक प्रीति रानी को रिलीव कर दिया गया। प्रीति ललित कला गांव के सरकारी स्कूल में PGT टीचर है। *********************** परीक्षा से जुड़ी ये खबरें भी पढें….. हरियाणा में 10वीं परीक्षा में 36 नकलची पकड़े:नूंह से पेपर आउट हुआ हरियाणा में आज (28 फरवरी) 10वीं के बोर्ड एग्जाम के पहले ही दिन मैथ का पेपर आउट हो गया। पेपर शुरू होने के 15 मिनट के अंदर नूंह में पुन्हाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल से पेपर बाहर आ गया। बोर्ड की टीम ने राज्य में 36 नकल के मामले पकड़े। झज्जर और नूंह के 2 पर्यवेक्षकों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर हटा दिया। साथ ही झज्जर के 1 और नूंह के 2 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। (पढ़ें पूरी खबर) हरियाणा में 12वीं की परीक्षा में 37 नकलची पकड़े:बोर्ड ने कहा- 2 जिलों से इंग्लिश पेपर आउट हुआ हरियाणा में गुरुवार (27 फरवरी) को 12वीं बोर्ड की परीक्षा के पहले ही दिन 37 छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। परीक्षा शुरू होते ही आधे घंटे के अंदर नूंह और पलवल में पेपर आउट हो गया। पलवल के एक सेंटर पर परीक्षा रद्द की गई है। यहां सेंटर सुपरिंटेंडेंट, पर्यवेक्षक और छात्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)   हरियाणा | दैनिक भास्कर