हरियाणा में 2 ट्रेनों के संचालन में विस्तार:हिसार-तिरूपति और बाड़मेर-मुनाबाव ट्रेनें शामिल; जोधपुर-साबरमती री-शेड्यूल रहेगी

हरियाणा में 2 ट्रेनों के संचालन में विस्तार:हिसार-तिरूपति और बाड़मेर-मुनाबाव ट्रेनें शामिल; जोधपुर-साबरमती री-शेड्यूल रहेगी

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हिसार-तिरूपति और बाड़मेर-मुनाबाव के बीच चलने वाली प्रतिदिन स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, रेलवे द्वारा अनुरक्षण कार्य के कारण गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेल सेवा को 27 मई और 3 जून को रि-शेड्यूल किया गया था। यह ट्रेन 27 मई और 3 जून (2 दिन) जोधपुर से अपने निर्धारित समय अनुसार संचालित होगी। गाड़ी संख्या 09715/09716, हिसार-तिरूपति-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में हिसार से 1 जून से 26 जून तक (5 ट्रिप) एवं तिरूपति से 4 जून से 2 जुलाई तक (5 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04879/04880, बाड़मेर-मुनाबाव-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में बाड़मेर से 1 जून से 30 जून तक (30 ट्रिप) एवं मुनाबाव से 2 जून से 1 जुलाई तक (30 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हिसार-तिरूपति और बाड़मेर-मुनाबाव के बीच चलने वाली प्रतिदिन स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, रेलवे द्वारा अनुरक्षण कार्य के कारण गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेल सेवा को 27 मई और 3 जून को रि-शेड्यूल किया गया था। यह ट्रेन 27 मई और 3 जून (2 दिन) जोधपुर से अपने निर्धारित समय अनुसार संचालित होगी। गाड़ी संख्या 09715/09716, हिसार-तिरूपति-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में हिसार से 1 जून से 26 जून तक (5 ट्रिप) एवं तिरूपति से 4 जून से 2 जुलाई तक (5 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04879/04880, बाड़मेर-मुनाबाव-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में बाड़मेर से 1 जून से 30 जून तक (30 ट्रिप) एवं मुनाबाव से 2 जून से 1 जुलाई तक (30 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर