हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) ने करनाल में एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया है। यह सम्मेलन नई अनाज मंडी, शेड नंबर 3, जीटी रोड, करनाल में होगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. संदीप पाठक मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे शुरू होगा जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीण पुनिया ने बताया कि इस सम्मेलन में सभी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। सुनीता दोपहर 2 बजे केजरीवाल के कार्यक्रम में शामिल होंगी। विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रवीण पुनिया ने कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को मजबूत करना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल होने का आग्रह किया है। सम्मेलन में पार्टी की चुनावी रणनीतियों, प्रचार योजनाओं और आगामी चुनावों के रोडमैप पर चर्चा की जाएगी। नई ऊर्जा का संचार होगा आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए पिछले कुछ महीनों में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। कार्यकर्ता सम्मेलन इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। सुनीता केजरीवाल और डॉ. संदीप पाठक जैसे वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और चुनावी तैयारियों में नई ऊर्जा का संचार होगा। हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) ने करनाल में एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया है। यह सम्मेलन नई अनाज मंडी, शेड नंबर 3, जीटी रोड, करनाल में होगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. संदीप पाठक मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे शुरू होगा जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीण पुनिया ने बताया कि इस सम्मेलन में सभी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। सुनीता दोपहर 2 बजे केजरीवाल के कार्यक्रम में शामिल होंगी। विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रवीण पुनिया ने कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को मजबूत करना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल होने का आग्रह किया है। सम्मेलन में पार्टी की चुनावी रणनीतियों, प्रचार योजनाओं और आगामी चुनावों के रोडमैप पर चर्चा की जाएगी। नई ऊर्जा का संचार होगा आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए पिछले कुछ महीनों में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। कार्यकर्ता सम्मेलन इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। सुनीता केजरीवाल और डॉ. संदीप पाठक जैसे वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और चुनावी तैयारियों में नई ऊर्जा का संचार होगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
झज्जर में बाइक और ट्रक की भिड़ंत:हादसे में गई युवक की जान, पिता की 6 साल पहले हो चुकी मौत
झज्जर में बाइक और ट्रक की भिड़ंत:हादसे में गई युवक की जान, पिता की 6 साल पहले हो चुकी मौत झज्जर के गांव रूढ़ियावास के पास ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। जिससे सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भेजा गया l मृतक की पहचान 25 वर्षीय अमित पुत्र राजेश निवासी गांव रूढ़ियावास जिला झज्जर के रूप में हुई है l निजी कंपनी में काम करता था युवक जानकारी अनुसार मृतक अविवाहित था और झज्जर जिले के गांव रायपुर के पास स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था l मृतक अमित कंपनी में जाने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से निकला था और जब वह गांव से कुछ ही दूरी पर पहुंचा तो तेज रफ्तार ट्रक की मोटरसाइकिल से टक्कर होने पर सड़क हादसे का शिकार हो गया l मृतक परिवार का इकलौता कमाने वाला था। घर से कंपनी के लिए निकला था उसके पिता की करीब 6 साल पहले ही मौत हो चुकी है l मातनहेल चौकी प्रभारी एसआई कुलदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रूढ़ियावास गांव के पास ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर से सड़क हादसा हुआ है। जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हुई है। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के ताऊ के लड़के संदीप के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया जाएगा l
नूंह में गोतस्करोंऔर गोरक्षा दल में मुठभेड़:गोली लगने से एक सदस्य घायल, पुलिस ने पिकअप सहित एक तस्कर को पकड़ा
नूंह में गोतस्करोंऔर गोरक्षा दल में मुठभेड़:गोली लगने से एक सदस्य घायल, पुलिस ने पिकअप सहित एक तस्कर को पकड़ा नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे स्थित शेखपुर गांव में शुक्रवार की रात करीब 2:30 बजे गो तस्करों और गोरक्षा दल के सदस्यों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गोरक्षा दल का एक सदस्य गोली लगने से घायल हो गया। घायल सदस्य सोनू निवासी रेवाड़ी को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है। पुलिस ने 3 गाय को भेजा गोशाला
वहीं पुलिस के द्वारा गायों से भरी पिकअप और एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने पिकअप से 3 गायों को बरामद करके गोशाला में भेज दिया है। वहीं दो गो तस्कर भागने में कामयाब हो गए है। इसमें हैरतअंगेज बात सामने ये आई है कि इस बार तस्कर मुसलमान नहीं बल्कि हिन्दू हैं। घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड़ में है। घटना के बाद पुलिस के अधिकारियों ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। ये वही क्षेत्र है जहां विगत कुछ वर्षों से गो तस्करी को लेकर काफी विवाद पैदा हुआ था। इसलिए पुलिस किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहेगी। अधिकारियों ने साधी चुप्पी जानकारी मिली है कि अभी इस संबंध में पुलिस द्वारा कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस घायल का बयान दर्ज करने गुड़गांव गई हुई है। फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले में खुल कर कुछ बता नहीं रहीं। फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सुरेंद्र का कहना है कि घटनास्थल पर थाना प्रभारी गए है। जैसे ही कोई भी जानकारी मिलती है तो इसके बाद बता दिया जाएगा।
महासभा में विवाद से चर्चा में बिश्नोई समाज:महिला हिरण के बच्चे को दूध पिलाती है, शादी में फेरे नहीं, पेड़ बचाने को सिर कटाए
महासभा में विवाद से चर्चा में बिश्नोई समाज:महिला हिरण के बच्चे को दूध पिलाती है, शादी में फेरे नहीं, पेड़ बचाने को सिर कटाए बिश्नोई समाज इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इसका बड़ा कारण है पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई और बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र के बीच चल रही तनातनी। हाल ही में दोनों ने संगठन में रहते हुए एक-दूसरे को अपने-अपने पदों से हटा दिया था। वहीं, बुधवार को बिश्नोई समाज ने बैठक कर 5 फैसले लिए हैं। इनमें सबसे बड़ा फैसला महासभा का संरक्षक पद खत्म करना था। इसके साथ ही फैसला लिया गया कि कुलदीप बिश्नोई से ‘बिश्नोई रत्न’ भी वापस लिया जाएगा। संगठन में चल रहे विवाद के कारण भले ही इस वक्त बिश्नोई समाज सुर्खियों में आ गया हो, लेकिन आपको बता दें कि प्रकृति से प्रेम करने वाला यह समाज वन्य जीवों के लिए त्याग करने के लिए समाज में एक मिसाल माना जाता है। बिश्नोई महिला हिरण के बच्चे को अपना दूध पिलाती है। पेड़ बचाने के लिए वह सिर तक कटा देते हैं। उनके यहां शादी में दूल्हा-दुल्हन फेरे नहीं लेते। महासभा में चल रहे विवाद के बीच बिश्नोई समाज की पूरी कहानी पढ़ें… सबसे पहले ये तस्वीर देखें… हिरण के बच्चे को अपना दूध पिला रही ये महिला बिश्नोई समाज की है। ये तस्वीर ही उस दस्तूर की बानगी है, जिसमें बिश्नोई समाज का जानवरों के प्रति अटूट प्रेम दिखता है। बिश्नोई… यह बीस और नौ शब्द से बना है. जिसका मतलब होता है 29 नियमों का पालन करने वाला एक पंथ। इसमें से एक है जानवरों पर दया करना। जहां-जहां बिश्नोई बसाहट है, वहां हिरण, मोर और काले तीतर के झुंड मिलेंगे। इनकी रक्षा के लिए यह पंथ अपनी जान तक दे देता है और इन्हें बचाने के लिए किसी की जान ले भी सकता है। बिश्नोई समाज को प्रह्लादपंथी कहा जाता है। ये भक्त प्रह्लाद को मानते हैं। इसलिए, होलिका दहन के दिन शोक मनाते हैं। उस दिन इनके घर में खिचड़ी बनती है। इसी तरह इस समाज में पेड़-पौधे को काटना मना है। इसलिए, मरने के बाद इन्हें जलाया नहीं जाता, बल्कि मिट्टी में दफना दिया जाता है। हर घर के आगे खेजड़ी का पेड़ होना भी जरूरी है। बिश्नोई समाज ने हिसार में 40 हजार करोड़ की टाउनशिप का प्लान शिफ्ट कराया हरियाणा के हिसार में गांव बड़ोपल से कुछ दूरी पर संकरी सड़क के दोनों ओर दूर तक जंगल है। आसपास कंटीली झाड़ियां और कुछ कोस पर कीकर और खेजड़ी के पेड़ हैं। यहां ब्लैक बक सेंचुरी है। इस सेंचुरी में केंद्र सरकार का 40,000 करोड़ रुपए का टाउनशिप का एक प्लान बिश्नोई समाज के लोगों ने लंबी लड़ाई लड़कर शिफ्ट करवाया है। इस जंगल में हिरण, सांप, नील गाय समेत अनेक जीव और खेजड़ी के पेड़ हैं। इस बारे में कुलदीप बिश्नोई कहते हैं, ‘गुरु जम्भेश्वर ने हमें 29 नियमों का मंत्र दिया था। उन्हीं को मानते हुए आज भी हम वन्यजीव और वन बचाने के लिए वचनबद्ध हैं। इसके लिए युवाओं की प्रबंधन कमेटियां बनाई गई हैं। बिश्नोइयों के इलाके में कोई शिकारी या लकड़ी तस्कर आने की हिम्मत नहीं करते।’ बिश्नोई समाज के जीव प्रेमी अनिल खिच्चड़ मंगाली बताते हैं, ‘यह हमारे लिए ये सब सामाजिक नहीं धार्मिक काम हैं। हिरण के लिए हम ज्यादा संवेदनशील है। इसकी वजह यह है कि यह सबसे ज्यादा निरीह और कमजोर है। इस वजह से इसके इंसान भी दुश्मन हैं और दूसरे जानवर भी। अबोहर और राजस्थान में बिश्नोई समाज के घरों में आमतौर पर हिरण आ जाते हैं। हिरण के छोटे बच्चे को महिलाएं अपना दूध पिलाकर बड़ा करती हैं।’ बिश्नोइयों को प्रह्लाद पंथी क्यों कहते हैं? कहा जाता है कि भक्त प्रह्लाद को भगवान विष्णु ने वचन दिया था कि वो कलयुग में उन जीवों का उद्धार करने के लिए आएंगे जो सतयुग में रह गए हैं। बिश्नोई समाज गुरु जम्भेश्वर को भी विष्णु का अवतार मानता है। ज्यादातर बिश्नोई जाट समाज से इस पंथ में आए हैं। इस समाज को मानने वाले राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में रहते हैं। हिसार शहर से 40 किलोमीटर दूर आदमपुर का गांव सदलपुर बिश्नोई बहुल समाज का गांव है। यहां बिश्नोई मंदिर है। इसमें गुरु जम्भेश्वर के सिवाय कोई और मूर्ति नहीं है। गुरु जम्भेश्वर की मूर्ति के सामने कुछ भी नहीं रखा जाता। हिंदू मंदिरों से तुलना करें तो यहां सब कुछ बेहद सादा है। गुरु जम्भेश्वर वचन का पाठ हो होता है। हवन के बाद आरती होती है। यहां हवन में गाय के गोबर के उपलों को जलाकर उस पर सूखे नारियल की गिरियां, शुद्ध घी, सौंफ, तिल और हवन सामग्री डाली जाती है। आरती की थाली गुरु जम्भेश्वर की मूर्ति की ओर नहीं रखी जाती। जो व्यक्ति आरती कर रहा है उसकी पीठ मूर्ति की ओर रहती है। इसकी वजह भगत राम बताते हैं, ‘गुरु जम्भेश्वर का कहना था कि मैं जोत में हूं, जिसका मुंह चारों ओर है। इसलिए, आरती उनकी मूर्ति को न दिखाकर चारों ओर दिखाई जाती है।’ गुरु जम्भेश्वर के भक्त घर या मंदिर में सुबह और शाम सिर्फ हवन करते हैं। गुरु जम्भेश्वर का कहना है कि कोई मूर्ति पूजा नहीं करनी है। घर में सुबह-शाम हवन करना है। बिश्नोई समाज में बच्चे का जन्म और शादी के रीति-रिवाज भी अलग होते हैं। बच्चा पैदा होने के बाद 29 दिन बच्चे और उसकी मां को अलग रखा जाता है। 30वें दिन हवन होता है और पाल-पानी रखा जाता है। गुरु जम्भेश्वर के 120 शब्दवाणी से इसे मंत्रित किया जाता है। इस पाल को बच्चे को पिलाया जाता है, जिसे पीने से वह बिश्नोई हो जाता है। उसके बाद वह घर के अंदर आकर बाकी परिवार के साथ सामान्य जीवन जीता है। दरअसल, पाल एक मंत्र फूंका हुआ पानी होता है जिसे यह लोग गंगाजल की तरह पवित्र मानते हैं। बिश्नोई समाज में शादी के रीति-रिवाज भी अलग हैं। इनके यहां फेरे नहीं होते हैं। बल्कि, दूल्हा और दुल्हन को दो अलग-अलग पीढ़े पर बैठा देते हैं। उनके सामने गुरु जम्भेश्वर की शब्दवाणी पढ़ी जाती है। पाल की कसम खिलाई जाती है। बस शादी हो गई। बिश्नोई समाज पुनर्जन्म में यकीन नहीं रखता है। उसका मानना है कि कर्म के हिसाब से जो है इसी जन्म में है। इनकी पूजा इबादत जो है, वह पर्यावरण से ही जुड़ी है। इसलिए, यह मरने के बाद शव को जलाते नहीं हैं, बल्कि उसे दफनाते हैं। बीते साल जोधपुर के गांव में शैतान सिंह ने एक शिकारी के चंगुल से एक हिरण को बचाने के लिए अपनी जान दे दी। इन लोगों के लिए जीव जंतु इतने अहम हैं कि मरने के बाद यह लोग इंसानों की ही तरह से पशु पक्षियों का दाह संस्कार करते हैं। बिश्नोई समाज के लोग होली भी नहीं मनाते हैं। वह होली के त्योहार को काला दिन मानते हैं, क्योंकि इस दिन होलिका भक्त प्रह्लाद को दहन करने के लिए अपनी गोद में लेकर बैठी थी। बिश्नोई समाज के लोग इस दिन सूतक रखते हैं। ये लोग इस दिन एक-दूसरे के घर जाते हैं। अफसोस करते हैं। गुरु जम्भेश्वर और भक्त प्रह्लाद की बातें करते हैं। शाम को जल्दी खाना खाकर सो जाते हैं। इस दिन वह बहुत ही सादा खाना खिचड़ा खाते हैं। कोई किसी से हंसी-मजाक नहीं करता है। इस दिन किसी के बच्चा हो जाए तो खुशी नहीं मनाई जाती है। सारे शुभ काम टाल दिए जाते हैं। होली के अगले दिन जब देखा जाता है कि भक्त प्रह्लाद जले नहीं हैं, भगवान विष्णु ने उन्हें बचा लिया है, तब खुशी मनाते हैं। खेजड़ी के पेड़ बचाने के लिए 363 बिश्नोइयों ने अपने सिर कटवाए
खेजड़ी इनका धार्मिक पेड़ है। हर बिश्नोई के घर के बाहर यह पेड़ आपको मिलेगा। इसके पीछे एक कहानी है। आज से लगभग 300 साल पहले की बात है। राजा अभय सिंह ने अपने महल के दरवाजे बनवाने के लिए हरे पेड़ों की लकड़ी कटवाने का आदेश दिया। उन्हें पता लगा कि बिश्नोई बहुल इलाके में सबसे ज्यादा पेड़ मिलेंगे। जब उनकी सेना वहां पेड़ काटने के लिए गई तब वहां बिश्नोई समाज की महिला ‘माता अमृता देवी’ ने इसका विरोध किया। जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो उन्होंने अपना शीश कटा दिया। शीश कटवाने से पहले माता अमृता देवी ने उनसे कहा, ‘सिर सांटे रूख रहे, तो भी सस्तो जाणिये।’ कहने का मतलब है- अगर सिर कटवा देने से एक पेड़ भी बच जाता है तो यह मेरे लिए सस्ता सौदा है। इसके बाद से खेजड़ी के पेड़ की पूजा शुरू हो गई। उस वक्त 363 बिश्नोइयों ने भी अपना सिर कटवा दिया था। **************** ये खबर भी पढ़ें… अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा में बवाल:बैठक में लिए 5 फैसले; संरक्षक पद खत्म, कुलदीप से बिश्नोई रत्न वापस लिया जाए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बूड़िया और पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के बीच चल रहे विवाद में अब नया मोड आ गया है। बिश्नोई समाज के धार्मिक स्थल मुकाम धाम पर बुधवार को बैठक हुई। (पूरी खबर पढ़ें)