हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के साढ़े 9 साल तक पीए रहे संजीव सिरोहा आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं। आप के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने संजीव सिरोहा को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। आपको बता दें कि संजीव सिरोहा और उनका परिवार लंबे समय तक भाजपा से जुड़ा रहा। संजीव लंबे समय तक डॉ. कमल गुप्ता के साथ उनके पीए के तौर पर थे, लेकिन कुछ महीने पहले अचानक डॉ. कमल गुप्ता ने संजीव सिरोहा को नौकरी से निकाल दिया। इसकी वजह बाद में यह सामने आई कि डॉ. कमल गुप्ता की कार में देसी घी का डिब्बा रखने पर मंत्री ने पीए को नौकरी से निकाल दिया था। इस दौरान संजीव ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई भी दी, लेकिन संजीव से इस्तीफा लिखवाकर उसे नौकरी से हटा दिया गया। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने इस पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। AAP ज्वाइन करते मंत्री पर बरसे पीए
संजीव गुप्ता ने इस दौरान खुलकर डॉ. कमल गुप्ता अपनी भड़ास निकाली। संजीव ने कहा कि “मैं कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता का पीए रहा। पहले मुझे 7 जनवरी 2024 को हटाया गया। मुझे कारण बताया गया कि आप बेटे की इज्जत नहीं करते। मैंने कहा बेटा तो गुड़गांव रहता है ऐसी तो कोई बात नहीं है। इसके बाद मुझे एक हफ्ते बाद बुला लिया। इसके बाद हम 26 जनवरी को गुड़गांव थे। वहां एक एसडीओ थे जोग शर्मा जी उन्होंने गाड़ी में देसी घी का टिन रखवा दिया और कहा कि हिसार में मेरे मामा जी रहते हैं, उनको दे देना ड्राइवर को मैंने बोल दिया है। इसके बाद डॉ. कमल गुप्ता जी का बेटे ने आरोप लगा दिया कि आपने देसी घी का टिन रिश्वत का लिया है। मैंने उनको जोग शर्मा जी से मिलवाया और अपनी सफाई दे दी। मगर फिर भी वह नहीं माने। मुझे कहा गया कि हम SP को बुला रहे हैं और आपको जेल में भेजेंगे। आप रिजाइन लिख दो और जैसा हम लिखवाएंगे वैसा ही लिखना। इसके बाद मुझसे रिजाइन लिखवाया गया और अंगूठे के निशान भी लिए गए और इसके बाद वीडियो भी बनाया। मुझसे आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया गया। इसके बाद मैं एक महीने तक निराश रहा। फिर मैंने आगे बढ़ने की सोची और केजरीवाल से प्रभावित होकर AAP पार्टी ज्वाइन कर ली”। कौन है डॉ. कमल गुप्ता
डॉ. कमल गुप्ता हिसार से दो बार लगातार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल को हराया था और उसके बाद 2019 में कांग्रेस के राम निवास राड़ा को हराकर विधायक बने थे। खट्टर सरकार में वह चेयरमैन, निकाय मंत्री और अब स्वास्थ्य मंत्री के पद पर हैं। डॉ. कमल गुप्ता की गिनती हरियाणा भाजपा के पुराने नेताओं में होती है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के साढ़े 9 साल तक पीए रहे संजीव सिरोहा आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं। आप के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने संजीव सिरोहा को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। आपको बता दें कि संजीव सिरोहा और उनका परिवार लंबे समय तक भाजपा से जुड़ा रहा। संजीव लंबे समय तक डॉ. कमल गुप्ता के साथ उनके पीए के तौर पर थे, लेकिन कुछ महीने पहले अचानक डॉ. कमल गुप्ता ने संजीव सिरोहा को नौकरी से निकाल दिया। इसकी वजह बाद में यह सामने आई कि डॉ. कमल गुप्ता की कार में देसी घी का डिब्बा रखने पर मंत्री ने पीए को नौकरी से निकाल दिया था। इस दौरान संजीव ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई भी दी, लेकिन संजीव से इस्तीफा लिखवाकर उसे नौकरी से हटा दिया गया। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने इस पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। AAP ज्वाइन करते मंत्री पर बरसे पीए
संजीव गुप्ता ने इस दौरान खुलकर डॉ. कमल गुप्ता अपनी भड़ास निकाली। संजीव ने कहा कि “मैं कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता का पीए रहा। पहले मुझे 7 जनवरी 2024 को हटाया गया। मुझे कारण बताया गया कि आप बेटे की इज्जत नहीं करते। मैंने कहा बेटा तो गुड़गांव रहता है ऐसी तो कोई बात नहीं है। इसके बाद मुझे एक हफ्ते बाद बुला लिया। इसके बाद हम 26 जनवरी को गुड़गांव थे। वहां एक एसडीओ थे जोग शर्मा जी उन्होंने गाड़ी में देसी घी का टिन रखवा दिया और कहा कि हिसार में मेरे मामा जी रहते हैं, उनको दे देना ड्राइवर को मैंने बोल दिया है। इसके बाद डॉ. कमल गुप्ता जी का बेटे ने आरोप लगा दिया कि आपने देसी घी का टिन रिश्वत का लिया है। मैंने उनको जोग शर्मा जी से मिलवाया और अपनी सफाई दे दी। मगर फिर भी वह नहीं माने। मुझे कहा गया कि हम SP को बुला रहे हैं और आपको जेल में भेजेंगे। आप रिजाइन लिख दो और जैसा हम लिखवाएंगे वैसा ही लिखना। इसके बाद मुझसे रिजाइन लिखवाया गया और अंगूठे के निशान भी लिए गए और इसके बाद वीडियो भी बनाया। मुझसे आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया गया। इसके बाद मैं एक महीने तक निराश रहा। फिर मैंने आगे बढ़ने की सोची और केजरीवाल से प्रभावित होकर AAP पार्टी ज्वाइन कर ली”। कौन है डॉ. कमल गुप्ता
डॉ. कमल गुप्ता हिसार से दो बार लगातार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल को हराया था और उसके बाद 2019 में कांग्रेस के राम निवास राड़ा को हराकर विधायक बने थे। खट्टर सरकार में वह चेयरमैन, निकाय मंत्री और अब स्वास्थ्य मंत्री के पद पर हैं। डॉ. कमल गुप्ता की गिनती हरियाणा भाजपा के पुराने नेताओं में होती है। हरियाणा | दैनिक भास्कर