हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी दिल्ली दौरे पर हैं। देर रात दिल्ली पहुंचे सीएम सैनी ने प्रदेश के साढ़े नौ साल मुख्यमंत्री रहे और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। इसके बाद सुबह एयरपोर्ट पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। दोनों केंद्रीय नेताओं की सीएम सैनी ने हरियाणा के कई मुद्दों पर चर्चा की। सीएम सैनी दिल्ली से ही महाराष्ट्र दौरे पर जाएंगे, जहां वह भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगे। इससे पहले सीएम 8 नवंबर को दिल्ली दौरे पर ट्रेन से गए थे। नवंबर में मुख्यमंत्री का यह दूसरा दिल्ली दौरा है। सूबे में होनी हैं कई अहम नियुक्तियां हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी के चीफ मिनिस्टर ऑफिस (CMO) में कई अहम नियुक्तियां होनी है। सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर यह अंदेशा जताया जा रहा है कि जल्द ही सीएमओ के नए गठन को लेकर नियुक्तियां कर दी जाएंगी। इस बार CMO में आने के लिए 2 पूर्व राज्यमंत्री भी लाइन में लगे हुए हैं। CMO के गठन में सबसे अहम बात यह होगी कि इस बार सीएमओ में पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के करीबी नहीं दिखाई देंगे। हालांकि पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के करीबी माने जाने वाले 2 सीनियर आईएएस ऑफिसर के रिपीट होने के पूरे आसार बने हुए हैं। सीएमओ का गठन दिल्ली से मंजूरी के बाद ही होगा। सरकार के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि 13 नवंबर से शुरू हुए विधानसभा सेशन के बाद सीएमओ का गठन हो जाएगा। सीएमओ के अधिकारियों में बनेगा संतुलन मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों में इस बार बैलेंस बनाया जाएगा। खासतौर पर किसी एक अधिकारी को इतना पावरफुल नहीं किया जाएगा, जिससे दूसरे अधिकारियों को तकलीफ हो। नई सरकार के गठन के बाद अब कई विभागाध्यक्ष भी बदले जाएंगे। मंत्रियों की सिफारिश पर नए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं, एक ही विभाग में कई सालों से जमे अधिकारियों को हटाया जाएगा। इसके अलावा वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के भी विभाग बदले जा सकते हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर पर भी बदलाव की संभावना है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी दिल्ली दौरे पर हैं। देर रात दिल्ली पहुंचे सीएम सैनी ने प्रदेश के साढ़े नौ साल मुख्यमंत्री रहे और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। इसके बाद सुबह एयरपोर्ट पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। दोनों केंद्रीय नेताओं की सीएम सैनी ने हरियाणा के कई मुद्दों पर चर्चा की। सीएम सैनी दिल्ली से ही महाराष्ट्र दौरे पर जाएंगे, जहां वह भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगे। इससे पहले सीएम 8 नवंबर को दिल्ली दौरे पर ट्रेन से गए थे। नवंबर में मुख्यमंत्री का यह दूसरा दिल्ली दौरा है। सूबे में होनी हैं कई अहम नियुक्तियां हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी के चीफ मिनिस्टर ऑफिस (CMO) में कई अहम नियुक्तियां होनी है। सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर यह अंदेशा जताया जा रहा है कि जल्द ही सीएमओ के नए गठन को लेकर नियुक्तियां कर दी जाएंगी। इस बार CMO में आने के लिए 2 पूर्व राज्यमंत्री भी लाइन में लगे हुए हैं। CMO के गठन में सबसे अहम बात यह होगी कि इस बार सीएमओ में पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के करीबी नहीं दिखाई देंगे। हालांकि पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के करीबी माने जाने वाले 2 सीनियर आईएएस ऑफिसर के रिपीट होने के पूरे आसार बने हुए हैं। सीएमओ का गठन दिल्ली से मंजूरी के बाद ही होगा। सरकार के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि 13 नवंबर से शुरू हुए विधानसभा सेशन के बाद सीएमओ का गठन हो जाएगा। सीएमओ के अधिकारियों में बनेगा संतुलन मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों में इस बार बैलेंस बनाया जाएगा। खासतौर पर किसी एक अधिकारी को इतना पावरफुल नहीं किया जाएगा, जिससे दूसरे अधिकारियों को तकलीफ हो। नई सरकार के गठन के बाद अब कई विभागाध्यक्ष भी बदले जाएंगे। मंत्रियों की सिफारिश पर नए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं, एक ही विभाग में कई सालों से जमे अधिकारियों को हटाया जाएगा। इसके अलावा वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के भी विभाग बदले जा सकते हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर पर भी बदलाव की संभावना है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा DGP को सीएम ने दिया 7 दिन का समय:अपराध पर लगाम लगाएं; गैंगस्टर का नेटवर्क तोड़ें, एक सप्ताह बाद फिर बैठक
हरियाणा DGP को सीएम ने दिया 7 दिन का समय:अपराध पर लगाम लगाएं; गैंगस्टर का नेटवर्क तोड़ें, एक सप्ताह बाद फिर बैठक हरियाणा में अपराध पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को सख्त निर्देश दिए हैं। गृह विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम ने दो टूक कहा कि हरियाणा पुलिस के पास अपराध दर पर ब्रेक लगाने के लिए 7 दिन का समय है। इस दौरान वे गैंगस्टर नेटवर्क पर ब्रेक लगाएं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बाद वे स्वयं पुलिस विभाग की दूसरी बैठक कर अपराध दर की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही सीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को फील्ड में बेहतर निगरानी रखकर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। प्रदेश में गैंगस्टरों और शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए। बैठक में फिरौती समेत अपराध की अन्य घटनाओं पर भी सीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि फील्ड में पुलिस की मौजूदगी ऐसी होनी चाहिए कि इससे अपराधियों में डर पैदा हो और वे डर के कारण बाहर न निकलें। पुलिस को जन-हितैषी छवि बनाए रखनी चाहिए मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपराध होने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पीड़ितों से मिलें, ताकि पुलिस के प्रति जनता का विश्वास और बढ़े। साथ ही, आम जनता के बीच पुलिस की छवि को और बेहतर बनाने के लिए छोटी से छोटी सूचना को भी पूरी गंभीरता से लिया जाए और तुरंत कार्रवाई की जाए। नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। नशा कारोबारियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। पुलिस महानिदेशक को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता के तहत लागू किए गए तीन नए कानूनों के बारे में आम नागरिकों सहित युवा पीढ़ी को जानकारी देने के लिए कॉलेजों सहित सिविल सोसायटी के लिए सेमिनार आयोजित किए जाएं।
हरियाणा की एक सीट पर दावा ठोक रहे चाचा-भतीजी:राव यादवेंद्र बोले- आरती लड़ी तो हम दोनों हारेंगे; इंद्रजीत बेटी को लड़ाना चाह रहे
हरियाणा की एक सीट पर दावा ठोक रहे चाचा-भतीजी:राव यादवेंद्र बोले- आरती लड़ी तो हम दोनों हारेंगे; इंद्रजीत बेटी को लड़ाना चाह रहे हरियाणा में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच रेवाड़ी की कोसली सीट से कांग्रेस की टिकट के दावेदार राव यादवेंद्र सिंह ने टिकट के लिए अपना पक्का दावा ठोका है। उन्होंने कहा है, ‘मैं ही कोसली से टिकट लूंगा। भले ही दावेदार कितने भी हों।’ उन्होंने कहा, ‘जो टिकट मांगता है वह दावेदार ही होता है, लेकिन दावेदार तो कोई भी हो सकता है। देखना यह चाहिए कि वजनदार कौन है। हवा तो कांग्रेस की है, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि वजनदार को छोड़कर किसी को भी टिकट दे दो।’ राव यादवेंद्र की भतीजी भी दावेदार
राव यादवेंद्र सिंह केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के छोटे भाई हैं। कोसली सीट पर उनके अलावा इस बार रामपुरा हाउस के खिलाफ की राजनीति करने वाले पूर्व मंत्री जगदीश यादव भी कांग्रेस की टिकट के दावेदार है। वहीं, दूसरी तरफ BJP की तरफ से राव इंद्रजीत की बेटी यानी राव यादवेंद्र की भतीजी आरती राव के चुनाव लड़ने की चर्चा है। आरती राव के कोसली से चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर राव यादवेंद्र सिंह ने कहा, ‘अगर आरती चुनाव मेरे सामने चुनाव लड़ती है, तो मैं फाइट करूंगा। पहली बात तो यह कि आरती यहां नहीं आएगी। अगर आएगी और हम दोनों चुनाव लड़ेंगे तो दोनों हारेंगे। कोई बीच में से निकल जाएगा। जो हमारे परिवार का हिमायती होगा, वह यह कभी नहीं चाहेगा।’ भाई के इधर-उधर की चर्चा से किया किनारा
राव यादवेंद्र सिंह ने अपने बड़े भाई राव इंद्रजीत सिंह को लेकर कहा, ‘मैं अभी कांग्रेस में हूं और वह BJP में हैं।’ राव इंद्रजीत सिंह के इधर-उधर बातचीत की चर्चा पर यादवेंद्र ने कहा, ‘मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। मुझे तो खुद मीडिया से ही जानकारियां मिल पाती हैं।’ 2 बार कोसली से विधायक रह चुके
दरअसल, राव यादवेंद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र सिंह के सबसे छोटे बेटे हैं। वह 2005 से 2014 तक इसी सीट से कांग्रेस के विधायक रहे हैं, लेकिन 2014 में उनके बड़े भाई राव इंद्रजीत सिंह के BJP में शामिल होने के बाद पिछले दोनों चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। राव इंद्रजीत सिंह ने भले ही पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मतभेद के चलते कांग्रेस छोड़ी, लेकिन उनके छोटे भाई यादवेंद्र सिंह को आज भी हुड्डा समर्थित नेताओं में गिना जाता है। कोसली सीट पर पिछले दो बार 2014 और 2019 के चुनाव में राव इंद्रजीत समर्थित BJP कैंडिडेट ने जीत दर्ज की है। इस बार भी राव इंद्रजीत सिंह कोसली से अपने किसी खास समर्थित नेता को चुनाव लड़ाना चाहते हैं। उनकी बेटी आरती राव के कोसली या अटेली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है। अटेली में आरती के चचेरे भाई कर रहे तैयारी
वहीं, दूसरी तरफ आरती राव के महेंद्रगढ़ जिले की अटेली विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ने की चर्चा है। इस सीट पर उनके चचेरे भाई राव अभिजीत सिंह भी कांग्रेस की टिकट पर दावेदारी ठोक रहे हैं। अभिजीत सिंह राव अजीत सिंह के छोटे बेटे और राव इंद्रजीत सिंह के भतीजे हैं। पिछले चुनाव में इसी सीट से कांग्रेस की टिकट पर राव अभिजीत सिंह के भाई राव अर्जुन सिंह ने चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव हार गए थे। पिछले साल राव अर्जुन सिंह का निधन होने के बाद अभिजीत सिंह राजनीति में एक्टिव हुए।
रोहतक में पानी के लिए प्रदर्शन:बूस्टर को जड़ा ताला, चार दिन से नहीं आई सप्लाई, खरीदकर पानी पी रहे लोग
रोहतक में पानी के लिए प्रदर्शन:बूस्टर को जड़ा ताला, चार दिन से नहीं आई सप्लाई, खरीदकर पानी पी रहे लोग रोहतक के सलारा मोहल्ला स्थित जुलाहा वाला चौक बूस्टर से चार दिन से पानी की आपूर्ति नहीं होने से परेशान लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया। कॉलोनी वासी मटके व पानी के बर्तन लेकर बूस्टर पर पहुंचे। जहां पर जमकर नारेबाजी की और बूस्टर पर ताला जड़ दिया। साथ ही मांग की कि बूस्टर की खराब मोटर को जल्द से जल्द बदला जाए, ताकि पानी की किल्लत ना हो। कॉलोनी वासियों ने कहा कि जब तक पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से चालू नहीं होगी और जुलाहा वाला चौक के बूस्टर की मोटर बदली नहीं जाएगी, वे ताला नहीं खोलेंगे। यहां बूस्टर में लगी पुरानी और खस्ता हाल मोटर आए दिन खराब होती रहती है और जलापूर्ति नहीं हो पाती है। उन्होंने डीसी से अपील की कि वे खुद अधिकारियों से जांच करवाएं कि यहां बूस्टर में लगी मोटर साल में कितनी बार जलती और खराब होती है। खरीदकर पी रहे पानी
बद्री गेट, प्रधाना मोहल्ला, सलारा मोहल्ला व डेयरी मोहल्ला वासियों ने कहा कि उन्हें पीने का पानी तो दूर हाथ धोने तक पानी नसीब नहीं हो रहा। पानी की सप्लाई ना मिलने से 20 रुपए प्रति पानी के कैंपर खरीदने पड़ रहे हैं। वहीं लोग हैंडपंप से पानी भरकर अपना गुजारा करने को मजबूर हैं। उच्च अधिकारियों को इसकी लिखित में शिकायत करने पर आज तक समाधान नहीं हुआ। खराब मोटर हो बदली
ऊषा, सन्नी, पायल, कमला रनी, सोनिया, भाना, मीणा रानी, ममता, ज्योति, जानकी, मधु, सोमनाथ, रजनी, चंद्र प्रकाश ने कहा कि प्रशासन का दावा है कि शहर के सभी जल घरों में जरूरत के मुताबिक पानी है। बावूजद इसके पीने के पानी की आपूर्ति सुचार रूप से नहीं है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि जुलाहा वाला चौक के बूस्टर का पानी सुचारू किया जाए और आए दिन खराब हुई मोटर को जल्द नई लगवाए, ताकि मोहल्ला वासी राहत की सांस ले सकें।