हरियाणा के पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (UHSR) में एमबीबीएस परीक्षा घोटाला सामने लाने वाले स्टूडेंट पर हमला होने के आसार हैं। ऐसा इनपुट मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और उसके सिक्योरिटी देने की तैयारी कर रही है। शिकायत करने वाले स्टूडेंट को अभी कुछ पुलिसकर्मियों के फोन नंबर दिए गए हैं, जिनसे वह किसी प्रकार का खतरा होने की स्थिति में या यात्रा के दौरान संपर्क कर सकता है। इधर स्टेट क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (CID) के एक्टिव होने के बाद जिला प्रशासन ने यूएचएसआर से अपनी जांच में तेजी लाने और मामले पर त्वरित कार्रवाई के लिए जल्द से जल्द एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। मुख्य आरोपी का बैकग्राउंड खंगाल रही पुलिस इस घोटाले की जांच कर रही एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि पुलिस मुख्य आरोपी का बैकग्राउंड पुलिस खंगाल रही है। इस मामले में यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारियों रोशन लाल और रोहित को पहले ही निलंबित कर दिया गया है, जबकि तीन आउटसोर्स कर्मचारियों दीपक, इंदु और रितु की सेवाएं जांच लंबित रहने तक समाप्त कर दी गई हैं। रोहतक के डीसी धीरेन्द्र खडगटा और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने मिनी सचिवालय में कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मुलाकात की और जांच से संबंधित अद्यतन जानकारी पर चर्चा की। CID तलब कर चुकी रिपोर्ट हरियाणा में सामने आए MBBS परीक्षा घोटाले की जांच क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) करेगा। CID हेडक्वार्टर ने इस बारे में अपने रोहतक ऑफिस से अभी तक के इनपुट की रिपोर्ट तलब कर ली है।इसके अलावा, परीक्षा घोटाले में शामिल 3 प्राइवेट कॉलेजों के MBBS-MD परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बदलने का फैसला लिया गया है। यूनिवर्सिटी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इन प्राइवेट कॉलेजों के प्रोफेसर परीक्षा के दौरान ऑब्जर्वर का भी काम करते थे। जिससे परीक्षा में गड़बड़ी की संभावना बढ़ जाती हैं। जांच में अब तक ये फैक्ट्स आए सामने… 1. सेंटर से बाहर भेजते थे उत्तर पुस्तिकाएं एक छात्र ने बताया कि पेपर पास करने के लिए एक स्पेशल पेन का इस्तेमाल किया जाता था। पेन की स्याही लिखने के बाद सूख जाती है। जिन स्टूडेंट की डील होती थी, वह उस पेन से पेपर लिखते थे। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं को सेंटर से बाहर भेजा जाता था। वहां हेयर ड्रायर की मदद से उत्तर पुस्तिकाओं से स्याही मिटाई जाती है। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं पर सही जवाब लिखकर उन्हें दोबारा सेंटर पर भेजा जाता है। 2. ऑनलाइन भी रुपए लेते थे कर्मचारी MBBS एग्जाम घोटाले में अब तक की जांच में पता चला है कि ये कर्मचारी एमबीबीएस के अलावा एनईईटी-यूजी और फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम में भी स्टूडेंट्स से पैसा लेकर मदद करते थे। इस एग्जाम घोटाले के लिए कर्मचारी स्टूडेंट्स से कैश के अलावा ऑनलाइन बैंकिंग से भी पैसे लेते थे। इसके सबूत भी मिले हैं। दो कर्मचारियों ने स्टूडेंट्स से दो अलग-अलग मामलों में ऑनलाइन पैसा अपने खातों में जमा कराया है। 3. 3 मेंबरी कमेटी करेगी जांच मामले की जांच के लिए तीन मेंबरी कमेटी गठित की गई है। करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ एमके गर्ग के नेतृत्व में समिति कल (17 जनवरी) को अपनी जांच शुरू करेगी। सूत्रों ने बताया कि सभी आरोपियों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया जाएगा। इस घोटाले में परीक्षा के बाद विश्वविद्यालय से उत्तर पुस्तिकाएं चुराना शामिल था। छात्रों ने मूल सामग्री को मिटाने के बाद कथित तौर पर अपने उत्तर फिर से लिखे। उन्होंने लिखने के लिए मिटाने योग्य स्याही-पेन का इस्तेमाल किया और बाद में हेयर ड्रायर का उपयोग करके सामग्री को मिटा दिया गया। 4. दूसरे एग्जाम में भी घोटाले के सबूत मिले हरियाणा के इस एमबीबीएस एग्जाम घोटाले में अब तक की जांच में पता चला है कि ये कर्मचारी एमबीबीएस के अलावा एनईईटी-यूजी और फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम में भी स्टूडेंट्स से पैसा लेकर मदद करते थे। 2 कर्मचारी सस्पेंड हो चुके, 3 की सेवाएं रोकीं PGIMS के जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज वरुण अरोड़ा ने बताया कि 5-6 दिन पहले कुछ दस्तावेज और वीडियो के साथ शिकायत मिली थी। जिसमें MBBS परीक्षा में कुछ धांधलियों और खामियों को उजागर किया गया था। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कर्मचारी रोशन लाल और रोहित को सस्पेंड कर दिया। वहीं आउटसोर्स कर्मचारी दीपक, इंदू बजाज और रितु की सेवाओं पर रोक लगा दी। यहां पढ़िए इस मामले में कांग्रेस के नेताओं ने क्या कहा? भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक पीजीआईएमएस में एमबीबीएस एग्जाम घोटाले को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि हरेक काम, हरेक क्षेत्र, हरेक परियोजना और हरेक पेपर में घोटाले करना बीजेपी सरकार की पहचान बन चुकी है। घोटालों की कड़ी में अगला नाम रोहतक विश्वविद्यालय एमबीबीएस पेपर का है। इसे देखकर पता चलता है कि बीजेपी ने प्रदेश के पूरे स्वास्थ्य तंत्र को खोखला बना दिया है। इतने बड़े गड़बड़झाले को देखकर लगता है कि इस घोटाले को अंजाम देने में पूरा तंत्र काम कर रहा था। चंद छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई करके सरकार इस पूरे घोटाले को दबाना चाहती है। जबकि पूरे मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सुरजेवाला बोले, घोटाला सामने आने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर सरकार पर सवाल उठाए थे। सुरजेवाला ने लिखा, “अब MBBS का भी पेपर लीक..। भाजपा सरकार ने हरियाणा को अब कुख्यात ‘पेपर लीक फैक्ट्री’ बना दिया है। हरियाणा के पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (UHSR) में एमबीबीएस परीक्षा घोटाला सामने लाने वाले स्टूडेंट पर हमला होने के आसार हैं। ऐसा इनपुट मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और उसके सिक्योरिटी देने की तैयारी कर रही है। शिकायत करने वाले स्टूडेंट को अभी कुछ पुलिसकर्मियों के फोन नंबर दिए गए हैं, जिनसे वह किसी प्रकार का खतरा होने की स्थिति में या यात्रा के दौरान संपर्क कर सकता है। इधर स्टेट क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (CID) के एक्टिव होने के बाद जिला प्रशासन ने यूएचएसआर से अपनी जांच में तेजी लाने और मामले पर त्वरित कार्रवाई के लिए जल्द से जल्द एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। मुख्य आरोपी का बैकग्राउंड खंगाल रही पुलिस इस घोटाले की जांच कर रही एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि पुलिस मुख्य आरोपी का बैकग्राउंड पुलिस खंगाल रही है। इस मामले में यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारियों रोशन लाल और रोहित को पहले ही निलंबित कर दिया गया है, जबकि तीन आउटसोर्स कर्मचारियों दीपक, इंदु और रितु की सेवाएं जांच लंबित रहने तक समाप्त कर दी गई हैं। रोहतक के डीसी धीरेन्द्र खडगटा और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने मिनी सचिवालय में कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मुलाकात की और जांच से संबंधित अद्यतन जानकारी पर चर्चा की। CID तलब कर चुकी रिपोर्ट हरियाणा में सामने आए MBBS परीक्षा घोटाले की जांच क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) करेगा। CID हेडक्वार्टर ने इस बारे में अपने रोहतक ऑफिस से अभी तक के इनपुट की रिपोर्ट तलब कर ली है।इसके अलावा, परीक्षा घोटाले में शामिल 3 प्राइवेट कॉलेजों के MBBS-MD परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बदलने का फैसला लिया गया है। यूनिवर्सिटी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इन प्राइवेट कॉलेजों के प्रोफेसर परीक्षा के दौरान ऑब्जर्वर का भी काम करते थे। जिससे परीक्षा में गड़बड़ी की संभावना बढ़ जाती हैं। जांच में अब तक ये फैक्ट्स आए सामने… 1. सेंटर से बाहर भेजते थे उत्तर पुस्तिकाएं एक छात्र ने बताया कि पेपर पास करने के लिए एक स्पेशल पेन का इस्तेमाल किया जाता था। पेन की स्याही लिखने के बाद सूख जाती है। जिन स्टूडेंट की डील होती थी, वह उस पेन से पेपर लिखते थे। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं को सेंटर से बाहर भेजा जाता था। वहां हेयर ड्रायर की मदद से उत्तर पुस्तिकाओं से स्याही मिटाई जाती है। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं पर सही जवाब लिखकर उन्हें दोबारा सेंटर पर भेजा जाता है। 2. ऑनलाइन भी रुपए लेते थे कर्मचारी MBBS एग्जाम घोटाले में अब तक की जांच में पता चला है कि ये कर्मचारी एमबीबीएस के अलावा एनईईटी-यूजी और फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम में भी स्टूडेंट्स से पैसा लेकर मदद करते थे। इस एग्जाम घोटाले के लिए कर्मचारी स्टूडेंट्स से कैश के अलावा ऑनलाइन बैंकिंग से भी पैसे लेते थे। इसके सबूत भी मिले हैं। दो कर्मचारियों ने स्टूडेंट्स से दो अलग-अलग मामलों में ऑनलाइन पैसा अपने खातों में जमा कराया है। 3. 3 मेंबरी कमेटी करेगी जांच मामले की जांच के लिए तीन मेंबरी कमेटी गठित की गई है। करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ एमके गर्ग के नेतृत्व में समिति कल (17 जनवरी) को अपनी जांच शुरू करेगी। सूत्रों ने बताया कि सभी आरोपियों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया जाएगा। इस घोटाले में परीक्षा के बाद विश्वविद्यालय से उत्तर पुस्तिकाएं चुराना शामिल था। छात्रों ने मूल सामग्री को मिटाने के बाद कथित तौर पर अपने उत्तर फिर से लिखे। उन्होंने लिखने के लिए मिटाने योग्य स्याही-पेन का इस्तेमाल किया और बाद में हेयर ड्रायर का उपयोग करके सामग्री को मिटा दिया गया। 4. दूसरे एग्जाम में भी घोटाले के सबूत मिले हरियाणा के इस एमबीबीएस एग्जाम घोटाले में अब तक की जांच में पता चला है कि ये कर्मचारी एमबीबीएस के अलावा एनईईटी-यूजी और फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम में भी स्टूडेंट्स से पैसा लेकर मदद करते थे। 2 कर्मचारी सस्पेंड हो चुके, 3 की सेवाएं रोकीं PGIMS के जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज वरुण अरोड़ा ने बताया कि 5-6 दिन पहले कुछ दस्तावेज और वीडियो के साथ शिकायत मिली थी। जिसमें MBBS परीक्षा में कुछ धांधलियों और खामियों को उजागर किया गया था। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कर्मचारी रोशन लाल और रोहित को सस्पेंड कर दिया। वहीं आउटसोर्स कर्मचारी दीपक, इंदू बजाज और रितु की सेवाओं पर रोक लगा दी। यहां पढ़िए इस मामले में कांग्रेस के नेताओं ने क्या कहा? भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक पीजीआईएमएस में एमबीबीएस एग्जाम घोटाले को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि हरेक काम, हरेक क्षेत्र, हरेक परियोजना और हरेक पेपर में घोटाले करना बीजेपी सरकार की पहचान बन चुकी है। घोटालों की कड़ी में अगला नाम रोहतक विश्वविद्यालय एमबीबीएस पेपर का है। इसे देखकर पता चलता है कि बीजेपी ने प्रदेश के पूरे स्वास्थ्य तंत्र को खोखला बना दिया है। इतने बड़े गड़बड़झाले को देखकर लगता है कि इस घोटाले को अंजाम देने में पूरा तंत्र काम कर रहा था। चंद छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई करके सरकार इस पूरे घोटाले को दबाना चाहती है। जबकि पूरे मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सुरजेवाला बोले, घोटाला सामने आने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर सरकार पर सवाल उठाए थे। सुरजेवाला ने लिखा, “अब MBBS का भी पेपर लीक..। भाजपा सरकार ने हरियाणा को अब कुख्यात ‘पेपर लीक फैक्ट्री’ बना दिया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
मनोहर लाल बोले- सभी विधानसभा क्षेत्रों में कैंडिडेट तय:गोहाना में बोले- जिसके हाथ में कमल की कली हो, उसे खिलाना आपका काम
मनोहर लाल बोले- सभी विधानसभा क्षेत्रों में कैंडिडेट तय:गोहाना में बोले- जिसके हाथ में कमल की कली हो, उसे खिलाना आपका काम हरियाणा के पूर्व सीएम एवं केंद्रीय शहरी निकाय एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का रविवार को गोहाना में अभिनंदन किया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 3 महीने बाद विधानसभा चुनाव आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव में जो पसीना बहाया है, वह अब सूखने नहीं देना। उन्होंने कहा कि पार्टी ने विधानसभा क्षेत्रों में कैंडिडेट पहले ही तय कर लिए हैं। लोकसभा चुनाव का रिजल्ट मिलाजुला आया है। मनोहर लाल रविवार को रोहतक जाते हुए सोनीपत के गोहाना में रुके थे। भाजपा जिलाध्यक्ष जसवीर दोदवा ,नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी समेत तमाम लोगों ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने यहां कहा कि लोकसभा चुनाव में एक रिजल्ट आता है, लेकिन विधानसभा चुनाव में 9 हलकों का अलग-अलग रिजल्ट निकलना है। उन्होंने कहा कि पार्टी के लोगों को रहता है कि जब कैंडिडेट घोषित होगा, तब तैयारी करेंगे। खट्टर ने दावा किया कि पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में कैंडिडेट पहले से तय कर दिए हैं। कार्यकर्ताओं को जिस कैंडिडेट के लिए काम करना है, वह कैंडिडेट कमल का फूल है। पार्टी जिस कैंडिडेट के हाथ में कमल की कली देगी, उस कमल के फूल को खिलाने का काम कार्यकर्ताओं का है। कमल की कली को खिलाकर चंडीगढ़ भेजने का काम कर देना। हरियाणा में सरकार बनने से कोई रोक नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा के पांच सांसद चुने गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनमें से 3 को मंत्री पद दे दिए गए हैं। मोदी का हरियाणा से बड़ा विशेष संबंध है। तीनों मंत्री हरियाणा के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करेंगे। मनोहर ने कहा कि मेरे पास दोनों विभाग बहुत महत्वपूर्ण हैं। बिजली की आपूर्ति 24 घंटे सभी गांव में बनी रहे, इससे आगे और भी काम बढ़ाया जाएगा। हाउसिंग और शहरी विकास के अंतर्गत नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम के लिए भरपूर सहयोग और सहायता दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में आम आदमी का रहन-सहन सुखी बन पाए, इसीलिए ग्रामीण विकास को लेकर भी काम किए जाएंगे।
रोहतक में पूर्व CM का भाजपा पर तंज:हुड्डा बोले- साउथ में साफ, नॉर्थ में हाफ, हरियाणा में क्लीन स्वीप, बीजेपी का ग्राफ गिरा
रोहतक में पूर्व CM का भाजपा पर तंज:हुड्डा बोले- साउथ में साफ, नॉर्थ में हाफ, हरियाणा में क्लीन स्वीप, बीजेपी का ग्राफ गिरा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को अपने आवास पर कहा कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो सकता है। क्योंकि चुनाव में जनता का रुझान पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में नजर आया। अब बीजेपी के नेता भी हार के बहाने ढूंढने लगे हैं। भाजपा नेताओं द्वारा लगाए जा रहे बोगस वोटिंग के आरोप चुनाव में उनकी हार की स्वीकृति है। हार की बौखलाहट में ही बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री अधिकारी और कर्मचारियों को धमकी दे रहे हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में चुनाव के बाद फीडबैक लिया है। जिससे लग रहा है कि भाजपा का क्लीन स्वीप होगा। भाजपा द्वारा बोगस पोलिंग पर बोलते हुए कहा कि वहां एजेंट होता है। वहां पर ऐतराज होना चाहिए। उसका समाधान हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा में पहली बार हुआ है कि कहीं पर भी रि-पोल नहीं हुआ। शांति प्रिय ढंग से चुनाव हुआ है। हरियाणा के लोगों को बधाई देता हूं कि चुनाव में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। आमतौर पर चुनाव में अप्रिय घटना हो जाती है। जो बोगस पोल की बात करते हैं, वे चुनाव आयोग को शिकायत करें। कांग्रेस ने राज्यपाल से सरकार भंग करने की मांग उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता बीजेपी की वादाखिलाफी से खासी नाराज थी। इसलिए इस बार चुनावी नतीजे ऐसे लग रहे हैं, बीजेपी साउथ में साफ, नॉर्थ में हाफ, बीजेपी का गिरा ग्राफ। लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा की जनता विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को करारा सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। हरियाणा की जनता को यह मौका जल्द ही मिलना चाहिए, क्योंकि प्रदेश में अल्पमत की सरकार चल रही है। जिस पार्टी के पास बहुमत न हो, उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। कांग्रेस ने राज्यपाल से भी इस बारे में मांग की है। पार्टी ने प्रस्ताव दिया है कि राज्यपाल सरकार को भंग करके, जल्द प्रदेश में विधानसभा चुनाव की व्यवस्था करें। हरियाणा में बिजली पानी की किल्लत दिल्ली और हरियाणा सरकार के बीच पानी को लेकर हो रही बयानबाजी पर भी हुड्डा ने कहा कि पूरे हरियाणा में भी आज पानी और बिजली की किल्लत है। रोहतक में तो लंबे समय से लोग इसका सामना कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी सरकार हरियाणा के हक का पानी लेने में नाकाम साबित हुई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा SYL पर फैसला हरियाणा के हक में दिए जाने के बावजूद, अब तक बीजेपी की प्रदेश और केंद्र सरकार ने इस दिशा में कोई कदम आगे नहीं बढ़ाया। SYL का पानी लाना तो बहुत दूर, भाखड़ा मैनेजमेंट बोर्ड में भी इस सरकार ने हरियाणा की भागीदारी को कमजोर कर दिया है।
हरियाणा में एमपी एटीएस की टीम पर हत्या का केस:गुरुग्राम में होटल की छत से गिरा था युवक; टेरर-फंडिंग मामले में हिरासत में था
हरियाणा में एमपी एटीएस की टीम पर हत्या का केस:गुरुग्राम में होटल की छत से गिरा था युवक; टेरर-फंडिंग मामले में हिरासत में था हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना में एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर हुई युवक की मौत के मामले में मध्यप्रदेश एटीएस की परेशानी बढ़ गई है। बिहार निवासी हिमांशु (23) मप्र टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम से जुड़े छह आरोपियों में से एक था। हरियाणा पुलिस ने हिमांशु के चाचा चंदन कुमार की शिकायत पर मप्र एटीएस पर हत्या का केस दर्ज किया है। सोहना पुलिस होटल के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच कर रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता चल सके। इस मामले में हरियाणा पुलिस ने ज्यूडिशियल जांच शुरू कर दी है। एडीजी इंटेलिजेंस योगेश देशमुख ने मप्र एटीएस टीम के नौ सदस्यों को सस्पेंड कर दिया है, जिसमें इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और आरक्षक शामिल हैं। एटीएस का दावा- भागने समय बिल्डिंग से गिरा हिमांशु
मध्यप्रदेश एटीएस ने दावा किया है कि हिमांशु बाथरूम जाने के बहाने गैलरी में आया और वहां से नीचे के बिजली केबल के सहारे भागने की कोशिश की। लेकिन वह केबल को पकड़ नहीं पाया और सिर के बल गिर गया। एटीएस ने उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन ने एमपी एटीएस पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक हिमांशु के परिजन ने एटीएस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हिमांशु के चाचा चंदन कुमार ने सोहना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि हिमांशु दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि मप्र एटीएस ने हिमांशु और उसके साथियों को होटल में रखा और फिर उसे तीसरी मंजिल से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। एटीएस के पास हिमांशु को हिरासत में लेने के लिए कोई वारंट भी नहीं था। आरोपियों के साइबर क्राइम, टेरर लिंक की जांच जारी
मप्र एटीएस ने 6 आरोपियों से 14 लैपटॉप, एक टैबलेट, 41 मोबाइल फोन और 85 डेबिट कार्ड बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि हिमांशु और एक अन्य आरोपी पूरे नेटवर्क के जिम्मेदार थे, जबकि चार अन्य सहयोगी थे। मामले की जांच मप्र साइबर सेल और एटीएस की ओर से की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि आरोपियों का टेरर लिंक था या नहीं। इस मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- हरियाणा में एमपी एटीएस टीम पर एफआईआर:हिमांशु की मौत का मामला, मजिस्ट्रेट जांच शुरू, गिरफ्तारी का नहीं था वारंट गुरुग्राम में छत से कूदकर गिरफ्तार आरोपी की मौत:टॉयलेट के बहाने निकला, तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, MP पुलिस की हिरासत में था