हांसी में ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत:दूध लेकर घर लौट रहा था, फरार ड्राइवर की तलाश जारी

हांसी में ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत:दूध लेकर घर लौट रहा था, फरार ड्राइवर की तलाश जारी

हिसार जिले के हांसी में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। शुक्रवार शाम को हांसी के नजदीकी गांव ढाणा खुर्द में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक अजय की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। ढाणा कलां और ढाणा खुर्द के बीच हादसा जानकारी के अनुसार अजय दूध लेकर स्कूटी से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह घर की ओर मुड़ा, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा शुक्रवार शाम करीब 7 बजे ढाणा कलां और ढाणा खुर्द के बीच सड़क पर हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। भाई पटवारी के पद पर कार्यरत सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची और शव को एम्बुलेंस के माध्यम से हांसी के सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। अजय गांव ढाणा खुर्द का रहने वाला था और तीन भाई-बहनों में से एक था, वह अविवाहित था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अजय का बड़ा भाई पटवारी की पोस्ट पर कार्यरत है। पुलिस को सूचना दी गई है। ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। गांव और परिवार में हादसे से शोक की लहर है। घटना की सूचना पाकर ग्रामीण और परिजन बड़ी संख्या में हांसी के सामान्य अस्पताल में इकट्ठा हुए। शव को हांसी के सामान्य अस्पताल में रखवा दिया गया है। हिसार जिले के हांसी में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। शुक्रवार शाम को हांसी के नजदीकी गांव ढाणा खुर्द में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक अजय की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। ढाणा कलां और ढाणा खुर्द के बीच हादसा जानकारी के अनुसार अजय दूध लेकर स्कूटी से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह घर की ओर मुड़ा, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा शुक्रवार शाम करीब 7 बजे ढाणा कलां और ढाणा खुर्द के बीच सड़क पर हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। भाई पटवारी के पद पर कार्यरत सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची और शव को एम्बुलेंस के माध्यम से हांसी के सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। अजय गांव ढाणा खुर्द का रहने वाला था और तीन भाई-बहनों में से एक था, वह अविवाहित था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अजय का बड़ा भाई पटवारी की पोस्ट पर कार्यरत है। पुलिस को सूचना दी गई है। ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। गांव और परिवार में हादसे से शोक की लहर है। घटना की सूचना पाकर ग्रामीण और परिजन बड़ी संख्या में हांसी के सामान्य अस्पताल में इकट्ठा हुए। शव को हांसी के सामान्य अस्पताल में रखवा दिया गया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर