हांसी में पिस्तौल लेकर घर में घुसा पार्षद पति:वार्डवासी महिला ने पेयजल समस्या पर किया था मैसेज; आधी रात को हंगामा,FIR

हांसी में पिस्तौल लेकर घर में घुसा पार्षद पति:वार्डवासी महिला ने पेयजल समस्या पर किया था मैसेज; आधी रात को हंगामा,FIR

हरियाणा के हिसार के हांसी में एक पूर्व पार्षद व मौजूदा पार्षद प्रतिनिधि हाथ में पिस्तौल लेकर एक घर में घुस कर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं। विवाद पानी समस्या को लेकर वार्ड की महिला पार्षद को मैसेज करने का है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हांसी के मॉडल टाउन में रहने वाले सुरेंद्र बांगा ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनके वार्ड मे पीने का पानी नहीं आ रहा था। इस पर उसकी पत्नी बिमला देवी ने पूर्व पार्षद सीमान्त चौधरी की पत्नी वार्ड पार्षद मौना चौधरी को व्हाट्सएप मैसेज कर दिया।उसने बताया कि उनके घर में पीने का पानी नहीं आ रहा है। इसी को लेकर पार्षद पति भड़क गया। गेट खोल अंदर घुसा, कमरे के दरवाजे पर मारी लातें सुरेंद्र बांगा ने बताया कि 9 व 10 जून की रात को करीब 12:45 बजे महिला पार्षद का पति सीमांत चौधरी अपने हाथ में रिवाल्वर लिए हुए उनके घर पहुंच गया। वह गेट के बाहर खड़ा होकर अपने मोबाइल फोन से उसे फोन पर गंदी-गंदी गालियां देने लगा। धमकी दी कि उसकी पत्नी को मैसेज करने पर आज उसे जान से मार दूंगा। बांगा ने डर के मारे घर का गेट नहीं खोला। वह गेट को लात मारकर अन्दर घुस गया और फोन पर ही उसको व उसकी पत्नी को गालियां देता रहा। डर के साये में रहा परिवार उसने बताया कि फिर वह कमरे के दरवाजे को लाते मारने लगा, लेकिन दरवाजा अन्दर से बन्द था। वह और उसके परिवार के अन्य सदस्य डर के मारे उसके सामने नहीं आए। सुरेंद्र ने बताया कि इसके बाद आरोपी निशांत चौधरी उनको जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। सुरेंद्र बांगा ने बताया कि अगर हमारे घर का कोई भी सदस्य उसके सामने आ जाता तो वह उसे जान से मार देता, क्योंकि उसके हाथ में रिवाल्वर थी। घटना के बाद से उसका परिवार काफी डरा हुआ है। हरियाणा के हिसार के हांसी में एक पूर्व पार्षद व मौजूदा पार्षद प्रतिनिधि हाथ में पिस्तौल लेकर एक घर में घुस कर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं। विवाद पानी समस्या को लेकर वार्ड की महिला पार्षद को मैसेज करने का है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हांसी के मॉडल टाउन में रहने वाले सुरेंद्र बांगा ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनके वार्ड मे पीने का पानी नहीं आ रहा था। इस पर उसकी पत्नी बिमला देवी ने पूर्व पार्षद सीमान्त चौधरी की पत्नी वार्ड पार्षद मौना चौधरी को व्हाट्सएप मैसेज कर दिया।उसने बताया कि उनके घर में पीने का पानी नहीं आ रहा है। इसी को लेकर पार्षद पति भड़क गया। गेट खोल अंदर घुसा, कमरे के दरवाजे पर मारी लातें सुरेंद्र बांगा ने बताया कि 9 व 10 जून की रात को करीब 12:45 बजे महिला पार्षद का पति सीमांत चौधरी अपने हाथ में रिवाल्वर लिए हुए उनके घर पहुंच गया। वह गेट के बाहर खड़ा होकर अपने मोबाइल फोन से उसे फोन पर गंदी-गंदी गालियां देने लगा। धमकी दी कि उसकी पत्नी को मैसेज करने पर आज उसे जान से मार दूंगा। बांगा ने डर के मारे घर का गेट नहीं खोला। वह गेट को लात मारकर अन्दर घुस गया और फोन पर ही उसको व उसकी पत्नी को गालियां देता रहा। डर के साये में रहा परिवार उसने बताया कि फिर वह कमरे के दरवाजे को लाते मारने लगा, लेकिन दरवाजा अन्दर से बन्द था। वह और उसके परिवार के अन्य सदस्य डर के मारे उसके सामने नहीं आए। सुरेंद्र ने बताया कि इसके बाद आरोपी निशांत चौधरी उनको जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। सुरेंद्र बांगा ने बताया कि अगर हमारे घर का कोई भी सदस्य उसके सामने आ जाता तो वह उसे जान से मार देता, क्योंकि उसके हाथ में रिवाल्वर थी। घटना के बाद से उसका परिवार काफी डरा हुआ है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर