भास्कर न्यूज|लुधियाना शिवाजी नगर नाल को ढकने का मामला हाईकोर्ट में पहुंचने के बाद नगर निगम अफसरांे की नींद टूटी है। निगम की जेसीबी से खुदाई कर नाले के पानी को डायवर्ट कर दिया गया है। प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने के कारण यातायात प्रभावित रहा। इस नाले को कवर करने में सात से आठ महीने का समय लगेगा। नगर निगम की ओर से शिवाजी नगर नाले को ढकने का प्रोजेक्ट मंजूर किया गया है। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद दूसरे चरण में सिंगार पुल से श्मशानघाट पुली तक नाले को कवर किया जाना है। इसके लिए 10 करोड़ का बजट तय किया गया है। यह काम 2021 में स्वीकृत हुआ था लेकिन काम की रफ्तार बेहद धीमी थी। पूर्व पार्षद इंदर अग्रवाल ने निगम कमिश्नर को इस संबंध में मेमोरेंडम देकर काम में तेजी लाने की अपील की थी। प्रोजेक्ट में देरी को लेकर मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था, जिसके बाद हाईकोर्ट ने निगम अफसरों को तलब किया था। गत शनिवार को इस मामले में सुनवाई थी जिस पर निगम ने कोर्ट में काम शुरू करने का एफिडेविट दिया था। निगम ने जेसीबी और मशीनों की मदद से नाले को ढकने का काम शुरू कर दिया है। बुधवार को काम के चलते आधे रास्ते को बंद कर दिया गया जिसके चलते दोपहिया वाहन ही वहां से निकल पड़े। जबकि चौपहिया वाहनों को दूसरे रास्तों से होकर शहर की ओर जाना पड़ा। नाले में आ रहे पानी को डायवर्ट करने के लिए पाइप डालकर उसे सीवरलाइन से जोड़ा गया है जिससे पानी होकर सौ मीटर आगे नाले में पहुंचेगा। पूर्व पार्षद इंदर अग्रवाल ने बताया कि यह प्रोजेक्ट आठ महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। इससे नाले में गंदगी गिरना बंद हो जाएगी। सड़क भी चौड़ी हो सकेगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस नेता मांगा शर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने बरसात में नाले के ओवरफ्लो होने से मोहल्ले में भरने वाली गंदे पानी के फोटो तक संलग्न किए थे। हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई कर निगम अफसरों को तलब कर रिपोर्ट मांगी थी। मांगा शर्मा ने कहा कि प्रोजेक्ट में देरी हो रही है जिसके चलते शहरवासियों को दुविधा का सामना करना पड़ रहा है। भास्कर न्यूज|लुधियाना शिवाजी नगर नाल को ढकने का मामला हाईकोर्ट में पहुंचने के बाद नगर निगम अफसरांे की नींद टूटी है। निगम की जेसीबी से खुदाई कर नाले के पानी को डायवर्ट कर दिया गया है। प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने के कारण यातायात प्रभावित रहा। इस नाले को कवर करने में सात से आठ महीने का समय लगेगा। नगर निगम की ओर से शिवाजी नगर नाले को ढकने का प्रोजेक्ट मंजूर किया गया है। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद दूसरे चरण में सिंगार पुल से श्मशानघाट पुली तक नाले को कवर किया जाना है। इसके लिए 10 करोड़ का बजट तय किया गया है। यह काम 2021 में स्वीकृत हुआ था लेकिन काम की रफ्तार बेहद धीमी थी। पूर्व पार्षद इंदर अग्रवाल ने निगम कमिश्नर को इस संबंध में मेमोरेंडम देकर काम में तेजी लाने की अपील की थी। प्रोजेक्ट में देरी को लेकर मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था, जिसके बाद हाईकोर्ट ने निगम अफसरों को तलब किया था। गत शनिवार को इस मामले में सुनवाई थी जिस पर निगम ने कोर्ट में काम शुरू करने का एफिडेविट दिया था। निगम ने जेसीबी और मशीनों की मदद से नाले को ढकने का काम शुरू कर दिया है। बुधवार को काम के चलते आधे रास्ते को बंद कर दिया गया जिसके चलते दोपहिया वाहन ही वहां से निकल पड़े। जबकि चौपहिया वाहनों को दूसरे रास्तों से होकर शहर की ओर जाना पड़ा। नाले में आ रहे पानी को डायवर्ट करने के लिए पाइप डालकर उसे सीवरलाइन से जोड़ा गया है जिससे पानी होकर सौ मीटर आगे नाले में पहुंचेगा। पूर्व पार्षद इंदर अग्रवाल ने बताया कि यह प्रोजेक्ट आठ महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। इससे नाले में गंदगी गिरना बंद हो जाएगी। सड़क भी चौड़ी हो सकेगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस नेता मांगा शर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने बरसात में नाले के ओवरफ्लो होने से मोहल्ले में भरने वाली गंदे पानी के फोटो तक संलग्न किए थे। हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई कर निगम अफसरों को तलब कर रिपोर्ट मांगी थी। मांगा शर्मा ने कहा कि प्रोजेक्ट में देरी हो रही है जिसके चलते शहरवासियों को दुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
राजस्थान से भागी महिला फाजिल्का में मिली:श्रीगंगानगर के आश्रम में रह रही थी, दूध लेने के बहाने बाहर निकली
राजस्थान से भागी महिला फाजिल्का में मिली:श्रीगंगानगर के आश्रम में रह रही थी, दूध लेने के बहाने बाहर निकली राजस्थान के तपवन महिला आश्रम में रह रही एक महिला आश्रम से भाग निकली l पिछले एक सप्ताह से लापता महिला को आश्रम के पदाधिकारी ढूंढ रहे थे कि फाजिल्का सिटी पुलिस ने महिला को अपनी हिरासत में ले लिया और स्थानीय लोगों के सहयोग से संबंधित आश्रम में संपर्क कर उसे वापस लौटाया है l बताया जा रहा है कि पिछले 1 वर्ष से उक्त महिला आश्रम में रह रही थी l महिला दिमागी स्तर पर ठीक नहीं है l फाजिल्का सिटी थाना के एसएचओ हरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस को एक महिला मिली जिसका दिमागी स्तर पर ठीक नहीं लग रहा था l जिसकी वीडियो बनाई गई और समाजसेवी लोगों को भेज वेरीफाई किया गया तो पता चला कि उक्त महिला राजस्थान के श्री गंगानगर के तपवन महिला आश्रम से पिछले एक सप्ताह से भागी हुई है l जो किसी तरीके फाजिल्का आ गई है l स्थानीय समाजसेवी रितिश कुक्कड़ की मदद से आश्रम तक संपर्क किया गया और आश्रम के लोग फाजिल्का सिटी थाना पहुंचे हैं l जहां पुलिस द्वारा उक्त महिला को उन्हें सौंप दिया गया है l दूध लेने के बहाने निकली तपवन महिला आश्रम के पदाधिकारी महिला संजू चौधरी ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से उक्त महिला उनके आश्रम में रह रही है, जो दिमाग की स्तर पर ठीक नहीं है। जब भी महिला आश्रम से बाहर जाती थी तो उसके साथ एक सेवादार जाता था, लेकिन दूध लेने के बहाने महिला अकेली ही आश्रम से बाहर चली गई और इसके बाद वापस नहीं लौटी l हालांकि उनके द्वारा पुलिस को भी शिकायत दर्ज करवाई थी l लेकिन अब फाजिल्का पुलिस के सहयोग से उसे बरामद कर लिया गया है l जिसे वापस आश्रम ले जाया जा रहा है l
जगराओं में ASI के बेटे ने व्यक्ति की हत्या:आंख न होने का ताना मारा, फिर हाथापाई हुई, अस्पताल में तोड़ा दम
जगराओं में ASI के बेटे ने व्यक्ति की हत्या:आंख न होने का ताना मारा, फिर हाथापाई हुई, अस्पताल में तोड़ा दम जगराओं हाईट्रेक नाके पर ड्यूटी पर तैनात एएसआई के बेटे ने गांव गूजरवाल में शराब के नशे में धुत्त होकर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति पर पहले तंज कसा। फिर हाथापाई के दौरान गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष सिंह के रूप में हुई है। इस मामले सबंधी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एएसआई के बेटे पर थाना जोधा में धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया। आरोपी की पहचान गगनदीप सिंह निवासी गांव गूजरवाल के रूप में हुई है। इस घटना सबंधी जानकारी देते हुए थाना जोधा के एसआई जरनैल सिंह ने बताया कि पीड़ित रानी देवी ने पुलिस को दर्ज कार्रवाई शिकायत में बताया कि उसके पति की एक आंख नही है। फिर भी उसका पति गांव गूजरवाल में मीट आदि की रेहड़ी लगा कर अपने परिवार का पेट भरता था। देर रात को उसका पति कामकाज खत्म कर अपनी रेहड़ी दुकान के अंदर खड़ी कर घर वापस आ गया। इस दौरान जब वह घर पर रात का खाना बनाने लगी। तो अचानक घर का सिलेंडर खत्म हो गया। पहला तंज कसा फिर हमला किया जिसके चलते उसका पति दुकान से दूसरा सिलेंडर लेने के लिये घर से बाहर निकाला। तो उनके घर के सामने पेड के नीचे आरोपी व कुछ अन्य लोग बैठे शराब पी रहे थे। इस दौरान उसके पति की एक आंख ना होने के कारण आरोपी ने उसके पति पर तंज कसते कहा कि रात को भी नही टिक कर बैठता। आधी रात को गलियों में घूमता फिर रहा है। तुम्हें तो एक आंख से दिखाई भी नही देता। आरोपी मौके से फरार इस को लेकर दोनों में बहसबाजी हो गई। तो आरोपी ने उसके पति पर हमला कर धक्का मार दिया। जब वह अपने पति को छुड़वाने गई। तो आरोपी ने उसके साथ भी धक्कामुक्की शुरू कर दी। इस दौरान उसका पति सड़क पर गिर गया। जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आ गई। वही उनका शोर सुन कर आस पास के लोग इकट्ठा होते देख आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद वह अपने पति को लेकर सरकारी अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने हालात नाजुक देखते हुए उसके पति को लुधियाना रेफर कर दिया। वहा पर इलाज के दौरान उसके पति ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सोप दिया। वही पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयानों पर आरोपी पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
अंतर-राज्य संगठित अपराध सिंडिकेट के 6 सदस्य काबू
अंतर-राज्य संगठित अपराध सिंडिकेट के 6 सदस्य काबू अमृतसर | कमिश्नरेट पुलिस ने अंतर-राज्य संगठित अपराध सिंडिकेट के 6 सदस्यों को काबू किया है। आरोपियों से 3 पिस्तौल 32 बोर, 1 डीबीबीएल 12 बोर, 15 जिंदा राउंड बरामद किए है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी “चन्नी समूह’ सिंडिकेट का हिस्सा थे। जो हत्या, नशीली दवाओं, तस्करी, चोरी, स्नैचिंग, हथियारों की तस्करी में शामिल थे। चन्नी समूह अपने प्रतिद्वंद्वी अमरबीर सिंह उर्फ गोपी महल गिरोह के साथ दुश्मनी थी। जिस पर सीआईए स्टाफ-1, अमृतसर सिटी की पुलिस टीम ने डीसीपी इन्वेस्टिगेशन हरप्रीत सिंह मंधेर की देखरेख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान गुर्जशन सिंह उर्फ चन्नी निवासी कोटली सिक्का, राजसांसी, पारस सिंह उर्फ राजा बैंक वाली गली, नरायणगढ़ छेहर्टा, आकाशबीर सिंह उर्फ यादी गांव सुल्तानविंड, मनप्रीत सिंह उर्फ मनु गांव सुल्तानविंड, आकाशदीप सिंह खिलचियां, सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा गंडीविंड तरनतारन के रुप में हुई है।