हिमाचल में लाहौल-स्पीति के पर्यटन स्थल सिस्सू में चंद्रा नदी में डूबे पर्यटक का 75 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। झारखंड के नदी में डूबे युवक की तलाश के लिए स्थानीय प्रशासन ने पांच टीमें लगाई हैं, जो कि घटना स्थल से आगे दो किलोमीटर के एरिया में तलाश कर चुकी है। आज दो किलोमीटर से आगे के एरिया में लापता सामर्थ की तलाश की जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने लापता युवक की तलाश के लिए सुंदरनगर के गोताखोरों की टीमें बुलाई है। डीएसपी केलांग राज कुमार ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में पुलिस और क्यूआरटी की तीन टीमें और स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं। गोताखोर तीन दिन से बर्फ वाले ठंडे पानी में डुबकियां लगाकर लापता युवक को खोज रहे हैं। जिस जगह पर हादसा हुआ था, उससे दो किलोमीटर आगे का पूरा एरिया छान लिया गया है। मगर अब तक सामर्थ का कोई सुराग नहीं लग पाया है। लापता सामर्थ झारखंड के मेन रोड रातो रांची का रहने वाला बताया जा रहा है। 6 अप्रैल को हुआ था हादसा, एक का उसी दिन शव बरामद बता दें कि बीते 6 अप्रैल को सिस्सू में झारखंड के दो युवक सिस्सू नदी पर लोहे की पुरानी पुलिया पर चढ़ गए थे। इस दौरान एक का पांव फिसल गया। दूसरे ने उसे बचाने की कोशिश की और दोनों चंद्रा नदी में बह गए। एक युवक का शव घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूरी पर मिल गया। मगर दूसरे युवक को मौके पर मौजूद लोगों ने 200 मीटर तक नदी में बहते हुए हुए देखा। इसके बाद वह नदी में पूरी तरह डूब गया। तब वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है। जिस युवक का नदी से शव बरामद किया गया, उसकी पहचान अमर कुमार (19) पुत्र संजय साहू झारखंड के तौर पर हुई है। लापता युवक के मिलने तक जारी रहेगा सर्च ऑपरेशन डीएसपी केलांग राज कुमार ने बताया कि सर्च अभियान लापता युवक के मिलने तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि गोताखोर लापता युवक को ढूंढने की कोशिश में जुटे हैं। हिमाचल में लाहौल-स्पीति के पर्यटन स्थल सिस्सू में चंद्रा नदी में डूबे पर्यटक का 75 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। झारखंड के नदी में डूबे युवक की तलाश के लिए स्थानीय प्रशासन ने पांच टीमें लगाई हैं, जो कि घटना स्थल से आगे दो किलोमीटर के एरिया में तलाश कर चुकी है। आज दो किलोमीटर से आगे के एरिया में लापता सामर्थ की तलाश की जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने लापता युवक की तलाश के लिए सुंदरनगर के गोताखोरों की टीमें बुलाई है। डीएसपी केलांग राज कुमार ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में पुलिस और क्यूआरटी की तीन टीमें और स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं। गोताखोर तीन दिन से बर्फ वाले ठंडे पानी में डुबकियां लगाकर लापता युवक को खोज रहे हैं। जिस जगह पर हादसा हुआ था, उससे दो किलोमीटर आगे का पूरा एरिया छान लिया गया है। मगर अब तक सामर्थ का कोई सुराग नहीं लग पाया है। लापता सामर्थ झारखंड के मेन रोड रातो रांची का रहने वाला बताया जा रहा है। 6 अप्रैल को हुआ था हादसा, एक का उसी दिन शव बरामद बता दें कि बीते 6 अप्रैल को सिस्सू में झारखंड के दो युवक सिस्सू नदी पर लोहे की पुरानी पुलिया पर चढ़ गए थे। इस दौरान एक का पांव फिसल गया। दूसरे ने उसे बचाने की कोशिश की और दोनों चंद्रा नदी में बह गए। एक युवक का शव घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूरी पर मिल गया। मगर दूसरे युवक को मौके पर मौजूद लोगों ने 200 मीटर तक नदी में बहते हुए हुए देखा। इसके बाद वह नदी में पूरी तरह डूब गया। तब वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है। जिस युवक का नदी से शव बरामद किया गया, उसकी पहचान अमर कुमार (19) पुत्र संजय साहू झारखंड के तौर पर हुई है। लापता युवक के मिलने तक जारी रहेगा सर्च ऑपरेशन डीएसपी केलांग राज कुमार ने बताया कि सर्च अभियान लापता युवक के मिलने तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि गोताखोर लापता युवक को ढूंढने की कोशिश में जुटे हैं। हिमाचल | दैनिक भास्कर
