हिमाचल की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नहीं किया जॉइन:कार्मिक विभाग ने नंदिता गुप्ता को भेजा रिमांइडर, अधिकारी से पूछा कारण

हिमाचल की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नहीं किया जॉइन:कार्मिक विभाग ने नंदिता गुप्ता को भेजा रिमांइडर, अधिकारी से पूछा कारण

हिमाचल की नव नियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नंदिता गुप्ता ने 21 दिन बाद भी जॉइन नहीं किया। इसे देखते हुए कार्मिक विभाग ने नंदिता गुप्ता को जॉइनिंग को लेकर रिमाइंडर भेजा है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने बीते 27 अगस्त को नंदिता गुप्ता को हिमाचल का CEO नियुक्त किया था। ECI ने नंदिता गुप्ता को एक सप्ताह में जॉइनिंग के लिए कहा था और राज्य सरकार की इसकी कंप्लायंस रिपोर्ट ECI को देने को बोला गया था। लिहाजा कार्मिक विभाग ने नंदिता गुप्ता को रिमाइंडर भेजकर जॉइन नहीं करने के कारण पूछे हैं। नंदिता गुप्ता हिमाचल कैडर की साल 2011 बैच की IAS हैं। वह अभी दिल्ली में सेवाएं दे रही है। हिमाचल की CEO बनने के बाद नंदिता गुप्ता एक बार हिमाचल जरूर आई थी, लेकिन ​​​​​​​उन्होंने जॉइन नहीं किया। हिमाचल में उन्हें सीईओ मनीष गर्ग की जगह लेनी है। मनीष गर्ग पहले ही रिलीव हो गए हैं। वह अब केंद्रीय चुनाव आयोग में डिप्टी इलैक्शन कमिश्नर के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। हिमाचल की नव नियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नंदिता गुप्ता ने 21 दिन बाद भी जॉइन नहीं किया। इसे देखते हुए कार्मिक विभाग ने नंदिता गुप्ता को जॉइनिंग को लेकर रिमाइंडर भेजा है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने बीते 27 अगस्त को नंदिता गुप्ता को हिमाचल का CEO नियुक्त किया था। ECI ने नंदिता गुप्ता को एक सप्ताह में जॉइनिंग के लिए कहा था और राज्य सरकार की इसकी कंप्लायंस रिपोर्ट ECI को देने को बोला गया था। लिहाजा कार्मिक विभाग ने नंदिता गुप्ता को रिमाइंडर भेजकर जॉइन नहीं करने के कारण पूछे हैं। नंदिता गुप्ता हिमाचल कैडर की साल 2011 बैच की IAS हैं। वह अभी दिल्ली में सेवाएं दे रही है। हिमाचल की CEO बनने के बाद नंदिता गुप्ता एक बार हिमाचल जरूर आई थी, लेकिन ​​​​​​​उन्होंने जॉइन नहीं किया। हिमाचल में उन्हें सीईओ मनीष गर्ग की जगह लेनी है। मनीष गर्ग पहले ही रिलीव हो गए हैं। वह अब केंद्रीय चुनाव आयोग में डिप्टी इलैक्शन कमिश्नर के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर