हिमाचल के पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष बीती शाम को अपने गृह क्षेत्र सराज के बागाचनोगी में अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे थे। यहां से जब जयराम ठाकुर मंडी में पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए मंडी आ रहे थे तो पंडोह से ऊपर बांदल नाले ने उनका रास्ता रोक दिया। भारी बारिश के कारण छोटे से नाले ने झरने का रूप ले लिया और उसके नीचे एक टैक्सी फंस गई। इस पूरी घटना का वीडियो जयराम ने अपने मोबाइल में कैद किया। करीब एक घंटे बाद पानी कम हुआ और मौके पर जेसीबी मशीन की मदद से टैक्सी को हटाया गया। तब जाकर सवा घंटे बाद जयराम ठाकुर का काफिला वहां से निकला पाया। मंडी पहुंचने पर उन्होंने इसका भी जिक्र किया और कहा, कि नाले के तेज बहाव में फंसी टैक्सी को भारी नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री सुक्खू पर बरसे जयराम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और मंडी से भेदभाव के आरोप जड़े। उन्होंने कहा कि मंडी के प्रति मुख्यमंत्री की मंशा ठीक नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, सरकार जल रक्षकों की मांगों को सुने और सहानुभूतिपूर्वक विचार करे। सरकार ने तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए सभी से संवाद का मार्ग बंद कर दिया है। सरकार से आज हर वर्ग क्यों हताश होकर सड़कों पर है। सरकार को इस बारे में भी विचार करने की आवश्यकता है। प्रदेश में विकास के हर तरह के काम रुके हैं। उन्होंने कहा, लोगों को रोज़गार मिल नहीं रहा है। कांग्रेस द्वारा चुनाव के पहले हर वर्ग को तमाम तरह के आश्वासन दिए, लेकिन सरकार बनने के बाद उन वादों को पूरा करना तो दूर की बात है लोगों की बातें तक नहीं सुनी गई। सदस्यता अभियान की समीक्षा की पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मण्डी में भाजपा के सदस्यता अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि डिजिटल टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से भाजपा का यह सदस्यता अभियान और भी रोचक हो गया है। पार्टी के कार्यकर्ता इसमें बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। बहुत जल्दी ही हम लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। हिमाचल के पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष बीती शाम को अपने गृह क्षेत्र सराज के बागाचनोगी में अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे थे। यहां से जब जयराम ठाकुर मंडी में पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए मंडी आ रहे थे तो पंडोह से ऊपर बांदल नाले ने उनका रास्ता रोक दिया। भारी बारिश के कारण छोटे से नाले ने झरने का रूप ले लिया और उसके नीचे एक टैक्सी फंस गई। इस पूरी घटना का वीडियो जयराम ने अपने मोबाइल में कैद किया। करीब एक घंटे बाद पानी कम हुआ और मौके पर जेसीबी मशीन की मदद से टैक्सी को हटाया गया। तब जाकर सवा घंटे बाद जयराम ठाकुर का काफिला वहां से निकला पाया। मंडी पहुंचने पर उन्होंने इसका भी जिक्र किया और कहा, कि नाले के तेज बहाव में फंसी टैक्सी को भारी नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री सुक्खू पर बरसे जयराम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और मंडी से भेदभाव के आरोप जड़े। उन्होंने कहा कि मंडी के प्रति मुख्यमंत्री की मंशा ठीक नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, सरकार जल रक्षकों की मांगों को सुने और सहानुभूतिपूर्वक विचार करे। सरकार ने तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए सभी से संवाद का मार्ग बंद कर दिया है। सरकार से आज हर वर्ग क्यों हताश होकर सड़कों पर है। सरकार को इस बारे में भी विचार करने की आवश्यकता है। प्रदेश में विकास के हर तरह के काम रुके हैं। उन्होंने कहा, लोगों को रोज़गार मिल नहीं रहा है। कांग्रेस द्वारा चुनाव के पहले हर वर्ग को तमाम तरह के आश्वासन दिए, लेकिन सरकार बनने के बाद उन वादों को पूरा करना तो दूर की बात है लोगों की बातें तक नहीं सुनी गई। सदस्यता अभियान की समीक्षा की पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मण्डी में भाजपा के सदस्यता अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि डिजिटल टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से भाजपा का यह सदस्यता अभियान और भी रोचक हो गया है। पार्टी के कार्यकर्ता इसमें बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। बहुत जल्दी ही हम लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
जेपी नड्डा के मंत्री बनने से हिमाचल में खुशी:CM सुक्खू सहित भाजपा नेताओं ने दी बधाई; दिल्ली गए 200 BJP पदाधिकारी
जेपी नड्डा के मंत्री बनने से हिमाचल में खुशी:CM सुक्खू सहित भाजपा नेताओं ने दी बधाई; दिल्ली गए 200 BJP पदाधिकारी हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले जगत प्रकाश नड्डा के केंद्रीय मंत्री बनने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें बधाई दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, नड्डा प्रदेश की कठिन भौगोलिक स्थितियों से भली-भांति परिचित हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वह प्रदेश के लोगों की विकासात्मक मांगों को पूरा करने के लिए कार्य करेंगे। केंद्रीय मंत्री बने जेपी नड्डा को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी बधाई दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, महामंत्री त्रिलोक कपूर, बिहारी लाल शर्मा, राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार, मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, त्रिलोक जम्वाल, संदीपनी भारद्वाज, विनोद कुमार, जनक राज, हर्ष महाजन, इंदु गोस्वामी, विपिन सिंह परमार, बिक्रम ठाकुर, गोविंद ठाकुर, सुखराम चौधरी, रीना कश्यप, सूरत नेगी, वीरेंद्र कश्यप, लखविंदर राणा, राकेश शर्मा, संजय शर्मा, सुधीर शर्मा, लोकिंदर कुमार, दीपराज कपूर, दिलीप ठाकुर ने भी यहां जारी संयुक्त बयान में नड्डा के मंत्री बनने पर खुशी जाहिर की और उन्हें बधाई दी। यही नहीं हिमाचल भाजपा के 200 से ज्यादा पदाधिकारी प्रधानमंत्री मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली गए हैं। नड्डा ने ABVP से जुड़कर राजनीतिक करियर की शुरुआत नड्डा ने 1978 में एबीवीपी से जुड़कर छात्र राजनीति से करियर की शुरुआत की और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के सरदार बने। अब वह दूसरी बार केंद्र में मंत्री बनने हैं। 3 बार विधायक, 3 बार राज्यसभा सांसद चुने गए जेपी नड्डा हिमाचल की बिलासपुर सदर सीट से तीन बार 1994, 1998 और 2007 में विधायक रह चुके हैं। तीन बार राज्यसभा सांसद, 1998 और 2007 में हिमाचल में दो बार कैबिनेट मंत्री, 1994 में हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। अध्यक्ष के तौर पर 30 जून को कार्यकाल पूरा हो रहा बतौर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का कार्यकाल 30 जून को पूरा हो रहा है। इससे पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने नड्डा को कैबिनेट में जगह दी है। इससे प्रदेश भाजपा नेताओं में खुशी की लहर है।
BJP के मीडिया प्रभारी ने नड्डा से की मुलाकात:स्वास्थ्य मंत्री बनने पर दी बधाई; तीन सीटों पर उप चुनाव को लेकर की चर्चा
BJP के मीडिया प्रभारी ने नड्डा से की मुलाकात:स्वास्थ्य मंत्री बनने पर दी बधाई; तीन सीटों पर उप चुनाव को लेकर की चर्चा हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने आज दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उनके निवास पर भेंट की। कर्ण नंदा ने नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री बनने पर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने नड्डा के साथ प्रदेश से जुड़े विभिन्न मसलों और तीन सीटों पर उप चुनाव को लेकर चर्चा की। नंदा ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है। हिमाचल की मित्रों की सरकार भ्रष्टाचार, माफिया राज और गुंडा राज में मस्त है। हिमाचल में हर साल लाखों सैलानी प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा देखने के लिए आते हैं और अपने साथ यादगार पल समेट कर ले जाते हैं। मगर प्रदेश में कुछ पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं पेश आ रही है। चंबा जिले के पर्यटन स्थल खजियार में भी ऐसा ही मामले सामने आया है, जहां पंजाब से घूमने आए तीन पर्यटकों की स्थानीय लोगों से किसी बात पर बहस हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पर्यटक की जमकर पिटाई कर दी। यह देवभूमि हिमाचल पर बड़ा दाग है। नल से जल गायब हुआ : नंदा नंदा ने कहा मित्रों की कांग्रेस सरकार में नल से जल गायब हो गया है। प्रदेश में भारी जल संकट उत्पन्न हो गया है। पर कांग्रेस सरकार मस्त है जहां जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा- शिमला और सोलन जिले में पानी के लिए हाहाकार मच गया है। बिलासपुर जिला में भी दिन ब दिन हालात गंभीर होते जा रहे हैं।
मंडी में गौशाला में घुसा तेंदुआ:2 भेड़ों को उतारा मौत के घाट, सूचना मिलने पर रात को ही पहुंची वन विभाग की टीम
मंडी में गौशाला में घुसा तेंदुआ:2 भेड़ों को उतारा मौत के घाट, सूचना मिलने पर रात को ही पहुंची वन विभाग की टीम मंडी जिला के वन परिक्षेत्र पनारसा के तहत आने वाली ग्राम पंचायत जलाकाशना के जला गांव में एक तेंदुआ बीती रात करीब 12 बजे एक गौशाला में जा घुसा। लेकिन तेंदुए के गौशाला में घुसते ही दरवाजा अपने आप बंद हो गया। ग्रामीणों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर गौशाला के दरवाजे को और मजबूती के साथ बंद कर दिया और इसकी सूचना वन विभाग को दी। इस दौरान गौशाला में बंधी 2 भेंडों पर तेंदुए नें हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। वन विभाग पनारसा की टीम ने रात करीब 2 बजे मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और वाइल्ड लाइफ कुल्लू की टीम को इसकी सूचना दी। वाइल्ड लाइफ कुल्लू की टीम ने शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की और ट्रेंकुलाइजर गन की मदद से तेंदुए को बेहोश करके उसका सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे जांच के लिए चिकित्सालय भेज दिया है। डीसीएफ मंडी वासु डोगर ने जानकारी देते हुए बताया कि गौशाला में चार भेड़ें थी, जिसमें से तेंदुए ने दो को मार दिया है जबकि बाकी दो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। नर तेंदुए की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही संबंधित खंड अधिकारी उम्मीद सिंह और वन रक्षक सुरभि रात को ही मौके पर पहुंच गए थे। कुल्लू वन्य जीव प्रभाग की टीम जिसमें डॉ. सुब्रमण्यम, चमन लाल, देश राज, जय प्रकाश और कमल द्वारा सुबह के समय बचाव कार्य शुरू किया गया और लगभग दो घंटे के बाद बचाव कार्य सफल रहा। बचाव अभियान डीएफओ वाइल्ड लाइफ कुल्लू राजेश और एसीएफ नवजोत सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।