हिमाचल प्रदेश में कल (4 जून) को 30 लोकेशन पर बनाए गए 72 काउंटिंग सेंटर में एक साथ मतगणना शुरू होगी। चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। दोपहर 2 बजे तक चारों सीटों पर रिजल्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। विधानसभा उप चुनाव में लाहौल-स्पीति सीट का रिजल्ट सुबह 10 बजे तक डिक्लियर हो जाएगा। पांच अन्य विधानसभा के नतीजे 11.30 बजे तक और चारों लोकसभा के परिणाम एक से तीन बजे तक आ जाएंगे। किसी सीट पर क्लॉज-कॉटेस्ट की सूरत में रिकाउंटिंग हुई तो रिजल्ट आने में थोड़ी देरी हो सकती है। शिमला का रिजल्ट 12.30 तक हो सकता है घोषित वहीं चार संसदीय क्षेत्रों में शिमला लोकसभा सीट का रिजल्ट दोपहर 12.30 बजे तक आ सकता हैं। शिमला के बाद मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा का रिजल्ट भी दोपहर एक बजे तक संभावित है। ROने कहा-8 से 14 राउंड टेबल लगाए डीसी शिमला एवं आरओ अनुपम कश्यप और डीसी कांगड़ा एवं आरओ हेमराज बैरवा ने बताया कि वोटों की गिनती के लिए प्रत्येक विधानसभा के काउंटिंग सेंटर में कम से कम 8 राउंड टेबल और अधिकतम 14 टेबल लगाए गए हैं। ऐसे में जहां ज्यादा राउंड टेबल लगे है, वहां पर जल्दी रिजल्ट आ जाएगा। सभी 68 विधानसभा में पड़े मतों की गिनती अलग-अलग लोकेशन पर की जाएगी। ऐसे तय होते राउंड लोकसभा चुनाव में मतगणना राउंड में होती है। मानो किसी विधानसभा में 200 पोलिंग बूथ में चुनाव करवाए गए है और उस विधानसभा में 10 राउंड टेबल लगाए गए है तो प्रत्येक राउंड में उस विधानसभा में 20 ईवीएम की एक साथ गणना होगी। उस लिहाज से काउंटिंग के लिए स्टाफ तैनात किया जाता है। किसी भी काउंटिंग सेंटर पर राउंड टेबल वहां पर उपलब्ध जगह के हिसाब से होते है। जगह ज्यादा हो तो 13 से 14 राउंड टेबल लगाए जा सकते है। 9 बजे से रुझान आने शुरू होंगे सर्विस और पोस्टल बैलेट की गणना सबसे पहले की जाएगी। इसकी काउंटिंग पूरी होते ही सुबह 9 बजे से रुझान आने शुरू होंगे। इसके बाद EVM में पड़े मतों की काउंटिंग शुरू होगी। पोस्टल बैलेट की गणना का काम चारों संसदीय क्षेत्रों में रिटर्निंग ऑफिसर (RO) के टेबल पर होगा। इन 4 चार जगह पोस्टल व सर्विस वोट की गिनती कांगड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले सभी 17 विधानसभा के पोस्टल व सर्विस वोटर की गिनती पीजी कालेज धर्मशाला की लाइब्रेरी बिल्डिंग में होगी। मंडी सीट की सभी 17 विधानसभा के पोस्टल व सर्विस वोट की गणना इंडोर ऑडिटोरियम हाल संस्कृत सदन मंडी, हमीरपुर के पोस्टल व सर्विस वोट गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (छात्र) हमीरपुर और शिमला लोकसभा सीट पर सभी 17 विधानसभा हलकों के पोस्टल व सर्विस वोट गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर के ऑडिटोरियम हॉल में की जाएगी। हिमाचल में कल ड्राइ-डे रहेगा। दिनभर शराब के ठेके, शराब परोसने वाले बीयर बार व होटल बंद रखने होंगे। निर्वाचन विभाग ने इसे लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट को सख्त एडवाइजरी जारी की है। इन आदेशों का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। ॉ 4000 कर्मचारी करेंगे मतगणना निर्वाचन विभाग ने मतों की गिनती के लिए लगभग 4000 कर्मचारी तैनात किए है। इन्हें कल की मतगणना से पहले आज पूर्वाभ्यास कराया जाएगा। स्ट्रांग रूम के बाहर थ्री लेयर सुरक्षा प्रदेश में मतदान के बाद मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्ट्रांग रूम के बाहर थ्री-लेयर सुरक्षा तैनात की गई है।स्ट्रांग रूम के ठीक बाहर पहली लेयर में सेंटर ऑर्म पुलिस फोर्स (CAPF), दूसरी लेयर में भी हथियार बंद हिमाचल की बटालियन और तीसरी लेयर में जिला का सुरक्षा पहरा है। प्रत्येक स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। मतगणना के दौरान ड्रोन से भी असामाजिक तत्व पर नजर रखी जाएगी। काउंटिंग के बाद वेयर हाऊस में रखी जाएगी EVM मतगणना पूरी होने के बाद EVM मशीनों को स्ट्रांग रूम से वेयर हाऊस के लिए शिफ्ट किया जाएगा। चुनाव आयोग ने EVM मशीनों के रखरखाव के लिए वेयर हाऊस भी बना रखे है। इन वेयर हाऊस में करीब 3 महीनों तक EVM को रखा जाएगा, ताकि चुनाव को चुनौती की सूरत में EVM को रिकॉर्ड के तौर पर पेश किया जा सके। काउंटिंग सेंटर वाले स्कूल-कालेज रहेंगे बंद प्रदेश में ज्यादातर लोकेशन पर काउंटिंग सेंटर स्कूल व कालेज के भवन में बनाए गए है। ऐसे सभी संस्थानों में मतगणना की वजह से आज व कल छुट्टी रहेगी। हिमाचल में इस बार 71 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। मंडी में मत प्रतिशत लगभग 73, हमीरपुर में 72, शिमला में 71 और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 68 प्रतिशत रही। वहीं छह विधानसभा सीटों में कुटलैहड़ में लगभग 76 प्रतिशत, लाहौल-स्पीति में 75, गगरेट में 73 प्रतिशत, सुजानपुर में 74 प्रतिशत, धर्मशाला में 70 और बड़सर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 41924 ने पोस्टल बैलेट से दिया वोट प्रदेश में 41924 मतदाताओं ने प्रपत्र 12डी के माध्यम से वोट दिया है। इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 29879, दिव्यांग मतदाता 10634 शामिल है। इन्होंने अपने घर से ही मतदान किया है। इसी तरह वोटिंग वाले दिन आवश्यक सेवाओं पर तैनात 1411 मतदाताओं ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर (पीवीसी) पर मतदान किया। हिमाचल प्रदेश में कल (4 जून) को 30 लोकेशन पर बनाए गए 72 काउंटिंग सेंटर में एक साथ मतगणना शुरू होगी। चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। दोपहर 2 बजे तक चारों सीटों पर रिजल्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। विधानसभा उप चुनाव में लाहौल-स्पीति सीट का रिजल्ट सुबह 10 बजे तक डिक्लियर हो जाएगा। पांच अन्य विधानसभा के नतीजे 11.30 बजे तक और चारों लोकसभा के परिणाम एक से तीन बजे तक आ जाएंगे। किसी सीट पर क्लॉज-कॉटेस्ट की सूरत में रिकाउंटिंग हुई तो रिजल्ट आने में थोड़ी देरी हो सकती है। शिमला का रिजल्ट 12.30 तक हो सकता है घोषित वहीं चार संसदीय क्षेत्रों में शिमला लोकसभा सीट का रिजल्ट दोपहर 12.30 बजे तक आ सकता हैं। शिमला के बाद मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा का रिजल्ट भी दोपहर एक बजे तक संभावित है। ROने कहा-8 से 14 राउंड टेबल लगाए डीसी शिमला एवं आरओ अनुपम कश्यप और डीसी कांगड़ा एवं आरओ हेमराज बैरवा ने बताया कि वोटों की गिनती के लिए प्रत्येक विधानसभा के काउंटिंग सेंटर में कम से कम 8 राउंड टेबल और अधिकतम 14 टेबल लगाए गए हैं। ऐसे में जहां ज्यादा राउंड टेबल लगे है, वहां पर जल्दी रिजल्ट आ जाएगा। सभी 68 विधानसभा में पड़े मतों की गिनती अलग-अलग लोकेशन पर की जाएगी। ऐसे तय होते राउंड लोकसभा चुनाव में मतगणना राउंड में होती है। मानो किसी विधानसभा में 200 पोलिंग बूथ में चुनाव करवाए गए है और उस विधानसभा में 10 राउंड टेबल लगाए गए है तो प्रत्येक राउंड में उस विधानसभा में 20 ईवीएम की एक साथ गणना होगी। उस लिहाज से काउंटिंग के लिए स्टाफ तैनात किया जाता है। किसी भी काउंटिंग सेंटर पर राउंड टेबल वहां पर उपलब्ध जगह के हिसाब से होते है। जगह ज्यादा हो तो 13 से 14 राउंड टेबल लगाए जा सकते है। 9 बजे से रुझान आने शुरू होंगे सर्विस और पोस्टल बैलेट की गणना सबसे पहले की जाएगी। इसकी काउंटिंग पूरी होते ही सुबह 9 बजे से रुझान आने शुरू होंगे। इसके बाद EVM में पड़े मतों की काउंटिंग शुरू होगी। पोस्टल बैलेट की गणना का काम चारों संसदीय क्षेत्रों में रिटर्निंग ऑफिसर (RO) के टेबल पर होगा। इन 4 चार जगह पोस्टल व सर्विस वोट की गिनती कांगड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले सभी 17 विधानसभा के पोस्टल व सर्विस वोटर की गिनती पीजी कालेज धर्मशाला की लाइब्रेरी बिल्डिंग में होगी। मंडी सीट की सभी 17 विधानसभा के पोस्टल व सर्विस वोट की गणना इंडोर ऑडिटोरियम हाल संस्कृत सदन मंडी, हमीरपुर के पोस्टल व सर्विस वोट गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (छात्र) हमीरपुर और शिमला लोकसभा सीट पर सभी 17 विधानसभा हलकों के पोस्टल व सर्विस वोट गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर के ऑडिटोरियम हॉल में की जाएगी। हिमाचल में कल ड्राइ-डे रहेगा। दिनभर शराब के ठेके, शराब परोसने वाले बीयर बार व होटल बंद रखने होंगे। निर्वाचन विभाग ने इसे लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट को सख्त एडवाइजरी जारी की है। इन आदेशों का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। ॉ 4000 कर्मचारी करेंगे मतगणना निर्वाचन विभाग ने मतों की गिनती के लिए लगभग 4000 कर्मचारी तैनात किए है। इन्हें कल की मतगणना से पहले आज पूर्वाभ्यास कराया जाएगा। स्ट्रांग रूम के बाहर थ्री लेयर सुरक्षा प्रदेश में मतदान के बाद मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्ट्रांग रूम के बाहर थ्री-लेयर सुरक्षा तैनात की गई है।स्ट्रांग रूम के ठीक बाहर पहली लेयर में सेंटर ऑर्म पुलिस फोर्स (CAPF), दूसरी लेयर में भी हथियार बंद हिमाचल की बटालियन और तीसरी लेयर में जिला का सुरक्षा पहरा है। प्रत्येक स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। मतगणना के दौरान ड्रोन से भी असामाजिक तत्व पर नजर रखी जाएगी। काउंटिंग के बाद वेयर हाऊस में रखी जाएगी EVM मतगणना पूरी होने के बाद EVM मशीनों को स्ट्रांग रूम से वेयर हाऊस के लिए शिफ्ट किया जाएगा। चुनाव आयोग ने EVM मशीनों के रखरखाव के लिए वेयर हाऊस भी बना रखे है। इन वेयर हाऊस में करीब 3 महीनों तक EVM को रखा जाएगा, ताकि चुनाव को चुनौती की सूरत में EVM को रिकॉर्ड के तौर पर पेश किया जा सके। काउंटिंग सेंटर वाले स्कूल-कालेज रहेंगे बंद प्रदेश में ज्यादातर लोकेशन पर काउंटिंग सेंटर स्कूल व कालेज के भवन में बनाए गए है। ऐसे सभी संस्थानों में मतगणना की वजह से आज व कल छुट्टी रहेगी। हिमाचल में इस बार 71 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। मंडी में मत प्रतिशत लगभग 73, हमीरपुर में 72, शिमला में 71 और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 68 प्रतिशत रही। वहीं छह विधानसभा सीटों में कुटलैहड़ में लगभग 76 प्रतिशत, लाहौल-स्पीति में 75, गगरेट में 73 प्रतिशत, सुजानपुर में 74 प्रतिशत, धर्मशाला में 70 और बड़सर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 41924 ने पोस्टल बैलेट से दिया वोट प्रदेश में 41924 मतदाताओं ने प्रपत्र 12डी के माध्यम से वोट दिया है। इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 29879, दिव्यांग मतदाता 10634 शामिल है। इन्होंने अपने घर से ही मतदान किया है। इसी तरह वोटिंग वाले दिन आवश्यक सेवाओं पर तैनात 1411 मतदाताओं ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर (पीवीसी) पर मतदान किया। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में बोले पूर्व CM जयराम ठाकुर:होशियार सिंह ने पूर्व सरकार में भी दिया था इस्तीफा: काम करने पर लिया वापस, बताया जुनूनी आदमी
हिमाचल में बोले पूर्व CM जयराम ठाकुर:होशियार सिंह ने पूर्व सरकार में भी दिया था इस्तीफा: काम करने पर लिया वापस, बताया जुनूनी आदमी हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि होशियार सिंह ने पहली बार विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया। पूर्व सरकार में भी उन्होंने विधायक पद से विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा दे दिया था। मगर तब उन्होंने होशियार सिंह के सारे काम किए। तब जाकर होशियार सिंह माने थे और अपना इस्तीफा वापस लिया। देहरा में मंगलवार को होशियार सिंह के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे जयराम ठाकुर ने कहा, होशियार सिंह जुनूनी आदमी हैं। वो ऐसा करते रहते हैं। उन्होंने कहा, पहले हम सोच रहे थे कि देहरा के उप चुनाव में पार्टी को कठिनाई होगी, लेकिन अब भीड़ देखकर लग रहा है कि कठिनाई जैसी कोई चीज है। देहरा की जनता बड़ी संख्या में जनसभा में उमड़ रही है। यहां की जनता ने अब तय कर लिया है कि देहरा की आवाज को होशियार सिंह के माध्यम से विधानसभा में उठाएंगे और शानदार जीत होगी। होशियार के इस्तीफे से जुड़े सवाल पर जयराम ने कहा, कांग्रेस सरकार ने हालात ऐसे पैदा कर दिए कि तीनों निर्दलीय विधायकों को इस्तीफा देना पड़ा। उनमें होशियार भी शामिल है। दूसरों को चौधरी बना देना इस्तीफा देने की वजह जयराम ने कहा कि एक प्रतिनिधि चुन कर आता है। उसकी बात न सुनना किसी ओर के कहने पर काम करना, किसी दूसरे को चौधरी बना देना इस्तीफा देने की वजह रही है, जिससे लोगों और विधायक में काफी रोष था। यह हिम्मत वाले लोग हैं जिन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। तीनों निर्दलीय विधायकों ने फैसला लिया कि हम दबाव में आकर काम नहीं करेंगे और BJP ज्वाइन करके विधायक बनेंगे। सरकार बदलने में थोड़ा वक्त: जयराम नेता प्रतिपक्ष ने कहा, अगर तीनों उप चुनाव लोकसभा के साथ कर दिए होते तो सरकार 4 जून को ही बदल जाती। लेकिन थोड़ा वक्त और लगेगा। बीजेपी की सरकार आएगी जरूर।
हिमाचल: पेयजल घोटाले की जांच को आज ठियोग जाएगी विजिलेंस:सभी टैंकर-पिकअप ऑनर गाड़ियों व लॉग-बुक समेत बुलाए; फिजिकल वैरिफिकेशन होगी, साक्ष्य जुटा रही SIU
हिमाचल: पेयजल घोटाले की जांच को आज ठियोग जाएगी विजिलेंस:सभी टैंकर-पिकअप ऑनर गाड़ियों व लॉग-बुक समेत बुलाए; फिजिकल वैरिफिकेशन होगी, साक्ष्य जुटा रही SIU हिमाचल प्रदेश के ठियोग में पेयजल घोटाले में 10 अफसर सस्पेंड करने के बाद विजिलेंस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) आज फिजिकल वैरिफिकेशन करेगी। ठियोग कस्बे में मई व जून 2024 में पेयजल सप्लाई करने वाले सभी टैंकर-पिक-अप के मालिक, चालक और गाड़ियों समेत ठियोग बुलाए गए हैं। इन्हें गाड़ी के साथ साथ आरसी, लॉग-बुक भी साथ लाने को कहा गया है। जल शक्ति विभाग के फील्ड स्टाफ को भी बुलाया गया है। SIU ने सभी को हर हाल में आज विजिलेंस जांच में शामिल होने को बोला है। इस दौरान SIU देखेगी किस वाहन की पानी ढुलाई की कैपेस्टी कितनी है? वाहन की कंडीशन कैसी है? वाहन का आरसी नंबर क्या है? कौन पानी के टैंकर की गिनती करता था। फिजिकल वैरिफिकेशन करके इन वाहनों का डिजिटल डाटा जुटाया जाएगा, ताकि कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करते वक्त पुख्ता साक्ष्य पेश किए जा सके। साक्ष्य जुटाने के बाद विजिलेंस इस मामले में FIR करेगी। इससे पहले बीते बुधवार को विजिलेंस की SIU ने मुख्यालय में 3 SDO, 5 JE और 3 ठेकेदारों से 7.30 घंटे लंबी पूछताछ की। ठेकेदारों के बैंक खातों को खंगाल रही विजिलेंस SIU ने ठेकेदारों के बैंक खातों को खंगालना शुरू कर दिया है। जाहिर है कि इससे आने वाले दिनों में वह अधिकारी व नेता भी लपेटे में आएंगे, जिनके खातों में कॉट्रेक्टर ने ट्रांजेक्शन की होगी। सरकार ने 10 अफसर किए सस्पेंड ठियोग पेयजल घोटाले में सरकार 10 अधिकारियों को बीते शुक्रवार को सस्पेंड कर चुकी है। इसकी विभागीय जांच के साथ साथ विजिलेंस को भी जांच सौंप रखी है। विजिलेंस ने इस मामले की जांच एडिशनल एसपी नरवीर राठौर की अगुआई में गठित SIU को दी है। बाइक-होंडा सिटी में पानी ढुलाई की: सिंघा ठियोग के पूर्व माकपा विधायक राकेश सिंघा ने 1 करोड़ 13 लाख रुपए का पानी लोगों को टैंकर से पिलाने के दावे को गलत बताया था। उन्होंने आरोप लगाया था, ‘पानी बाइक, ऑल्टो कार, के-10, होंडा सिटी कार और हॉर्टीकल्चर डायरेक्टर की बोलेरो में ढोया गया। एक बाइक पर 11 चक्कर में 22 हजार लीटर पानी ढोया गया। इसकी एवज में 23 हजार रुपए का भुगतान किया गया। शिमला में हार्टिकल्चर डायरेक्टर की बोलेरो गाड़ी से 15 हजार लीटर पानी सप्लाई किया गया। इसके बदले 94 हजार की रकम ठेकेदार को दी गई।’ सिंघा ने कहा कि जल शक्ति विभाग ने बाइक पर भी लोगों को पानी पिलाया है। बिल लेने के लिए जब ठेकेदार ने बिल प्रोड्यूस किए तो बाइक, ऑल्टो कार, K-10, होंडा सिटी कार और हॉर्टिकल्चर डायरेक्टर की बोलेरो जैसी गाड़ियों के नंबर दिए गए। एक दिन में ही एक गाड़ी को 500 से 1000 किलोमीटर रनिंग दर्शायी गई, जो पहाड़ों में संभव ही नहीं है। 10 लाख से 1.13 करोड़ पहुंचा खर्च: सिंघा सिंघा ने कहा हर साल ठियोग में पानी की सप्लाई के लिए 10-12 लाख रुपए खर्च होते थे। लेकिन 2024 में यह आंकड़ा अचानक एक करोड़ के पार पहुंच गया। कई ऐसे वाहन नंबर भी दिखाए गए, जो अस्तित्व में ही नहीं हैं। यहां तक कि कुछ इलाकों में, जहां सड़कें तक नहीं हैं, वहां भी वाहनों से पानी की सप्लाई दिखाई गई। 30 दिन में पेमेंट दी राकेश सिंघा ने कहा, ठेकेदार को पानी की सप्लाई के पैसे का भुगतान एक महीने के भीतर कर दिया गया। अधिकारियों ने भी बिना जांच के बिल का भुगतान किया। ठियोग क्षेत्र में पानी की हर साल भारी किल्लत रहती है, लेकिन घोटाले के चलते लोगों को राहत नहीं मिल पाई। घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की जाए और इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए।
अभिनेत्री सारा अली खान शूटिंग के लिए मनाली पहुंची:आयुष्मान खुराना के साथ फिल्माए जाएंगे सीन, मनाली और लाहौल में एक हफ्ते चलेगी शूटिंग
अभिनेत्री सारा अली खान शूटिंग के लिए मनाली पहुंची:आयुष्मान खुराना के साथ फिल्माए जाएंगे सीन, मनाली और लाहौल में एक हफ्ते चलेगी शूटिंग मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान एक फिल्म की शूटिंग के लिए रविवार शाम को हिमाचल प्रदेश के मनाली पहुंच गई हैं। सारा अली खान मनाली से करीब 10 किलोमीटर दूर रोहतांग सड़क पर एक होटल में ठहरी हुई हैं। वह अगले एक सप्ताह तक कुल्लू-मनाली और लाहौल स्पीति की खूबसूरत वादियों में फिल्म की शूटिंग करेंगी। सूचना के अनुसार, धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म शूटिंग की पूरी यूनिट भी मनाली पहुंच गई है। फिल्म के सीन शूट करने के लिए लोकेशन फाइनल की जा रही है। बताया जा रहा है कि मनाली के सोलंग नाला, रोहतांग, लाहौल के दीपक ताल, जिंगजिंग बार व बारालाचा में फिल्म की शूटिंग तय है। इसके अलावा भी कुछ ओर लोकेशन पर शूटिंग हो सकती है। फिल्म के लोकल को-ऑर्डिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन तय कर ली गई हैं। अगले एक सप्ताह तक मनाली व लाहौल स्पीति में अलग अलग लोकेशन पर कई सीन शूट किए जाएंगे। सारा अली खान पहले भी एक बार मनाली आ चुकी हैं। आयुष्मान खुराना एक सप्ताह पहले पहुंच चुके मनाली अनिल कायस्था ने बताया कि एक्शन कॉमेडी पर आधारित इस फिल्म में सारा अली खान, आयुष्मान खुराना मुख्य किरदार निभाएंगे। आयुष्मान खुराना पिछले सप्ताह ही मनाली पहुंच चुके हैं। उनके कुछ सीन फिल्माएं जा चुके हैं।अब आयुष्मान खुराना और सारा अली खान के जॉइंट सीन की शूटिंग की जाएगी। पर्यटन कारोबार को भी उम्मीद सर्दी की दस्तक से पहले फिल्म यूनिट की दस्तक से पर्यटन कारोबारियों को भी अच्छे कारोबार की आस बंध गई है।अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान इस बार पर्यटन व्यवसाय में अधिक बढ़ोतरी नहीं हो पाई थी। अब फिल्म यूनिट के मनाली पहुंचने से पर्यटकों की आमद बढ़ेगी।