हिमाचल में टूरिस्टों के लिए अटल टनल बंद:सोलंग नाला तक भेजे जा रहे सैलानी; बर्फबारी के बाद सड़कों पर हुई फिसलन

हिमाचल में टूरिस्टों के लिए अटल टनल बंद:सोलंग नाला तक भेजे जा रहे सैलानी; बर्फबारी के बाद सड़कों पर हुई फिसलन

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल स्पीति जिला की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग टूरिस्टों के लिए बंद कर दी गई है। मनाली पहुंच रहे टूरिस्ट को सोलंग नाला तक जाने की इजाजत दी जा रही है। यहां से आगे सड़क फिसलन की वजह से खतरनाक बनी हुई है। रोहतांग टनल तक केवल आपात स्थिति में ही फोर बॉय फोर व्हीकल के साथ ही पुलिस शासन इजाजत दे रहा है। बता दें कि ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहाड़ों का रुख करने लगे है। इससे बीती शाम को भी अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल पर भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया और 1000 से ज्यादा वाहन फंस गए थे। पुलिस ने इन्हें देर रात तक सुरक्षित रेस्क्यू किया। आज ऊंची चोटियों पर दोबारा हल्की बर्फबारी हुई। इसके बाद सड़क पर सफर और भी खतरनाक हो गया है। इसे देखते हुए अटल टनल को बंद करना पड़ा है। पुलिस लाउड स्पीकर लगाकर टूरिस्टों को एडवाइजरी जारी कर रही है और ऊंचे क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील कर रही है, क्योंकि वाहनों के फिसलने का खतरा बढ़ गया है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हिमपात के चलते रोहतांग टनल को बंद किया: DC DC कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि हिमपात के चलते अटल टनल सैलानियों के लिए फिलहाल बंद कर दी गई है। सोलंग नाला तक सैलानियों को भेजा जा रहा है। सभी वाहनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। उन्होंने सैलानियों से अपील की कि खराब मौसम के चलते ऊंचाई वाले इलाकों का रुख बिल्कुल भी न करें। ​​​​​​​माल रोड पर बर्फबारी मनाली माल रोड पर आज दोपहर बाद दोबारा बर्फ के फाहें गिरे। इसके बीच पर्यटकों ने खूब मौज मस्ती की। मनाली माल रोड़ क्रिसमस के पूरी सजाया गया है। माल रोड में चहल कदमी कर रहे पर्यटक एकाएक शुरू हुई बर्फबारी के बीच मस्ती करते नजर आए। पुलिस प्रशासन के साथ 4X4 टीम भी टूरिस्टों के रेस्क्यू में मदद कर रहे है। ​​​​​​​हिमालयन एक्ट्रीम वर्ल्ड टूर एंड ट्रैवल के सोनू ठाकुर ने बताया कि उन्होंने बीती रात को रोहतांग टनल में फंसे 800 से ज्यादा वाहन देर रात तक रेस्क्यू किए। शेष वाहन आज सुबह रेस्क्यू किए गए। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल स्पीति जिला की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग टूरिस्टों के लिए बंद कर दी गई है। मनाली पहुंच रहे टूरिस्ट को सोलंग नाला तक जाने की इजाजत दी जा रही है। यहां से आगे सड़क फिसलन की वजह से खतरनाक बनी हुई है। रोहतांग टनल तक केवल आपात स्थिति में ही फोर बॉय फोर व्हीकल के साथ ही पुलिस शासन इजाजत दे रहा है। बता दें कि ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहाड़ों का रुख करने लगे है। इससे बीती शाम को भी अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल पर भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया और 1000 से ज्यादा वाहन फंस गए थे। पुलिस ने इन्हें देर रात तक सुरक्षित रेस्क्यू किया। आज ऊंची चोटियों पर दोबारा हल्की बर्फबारी हुई। इसके बाद सड़क पर सफर और भी खतरनाक हो गया है। इसे देखते हुए अटल टनल को बंद करना पड़ा है। पुलिस लाउड स्पीकर लगाकर टूरिस्टों को एडवाइजरी जारी कर रही है और ऊंचे क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील कर रही है, क्योंकि वाहनों के फिसलने का खतरा बढ़ गया है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हिमपात के चलते रोहतांग टनल को बंद किया: DC DC कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि हिमपात के चलते अटल टनल सैलानियों के लिए फिलहाल बंद कर दी गई है। सोलंग नाला तक सैलानियों को भेजा जा रहा है। सभी वाहनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। उन्होंने सैलानियों से अपील की कि खराब मौसम के चलते ऊंचाई वाले इलाकों का रुख बिल्कुल भी न करें। ​​​​​​​माल रोड पर बर्फबारी मनाली माल रोड पर आज दोपहर बाद दोबारा बर्फ के फाहें गिरे। इसके बीच पर्यटकों ने खूब मौज मस्ती की। मनाली माल रोड़ क्रिसमस के पूरी सजाया गया है। माल रोड में चहल कदमी कर रहे पर्यटक एकाएक शुरू हुई बर्फबारी के बीच मस्ती करते नजर आए। पुलिस प्रशासन के साथ 4X4 टीम भी टूरिस्टों के रेस्क्यू में मदद कर रहे है। ​​​​​​​हिमालयन एक्ट्रीम वर्ल्ड टूर एंड ट्रैवल के सोनू ठाकुर ने बताया कि उन्होंने बीती रात को रोहतांग टनल में फंसे 800 से ज्यादा वाहन देर रात तक रेस्क्यू किए। शेष वाहन आज सुबह रेस्क्यू किए गए।   हिमाचल | दैनिक भास्कर