हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर भागों में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। बर्फ को देखकर पर्यटकों के साथ साथ पर्यटन कारोबारियों, किसानों और बागवानों के इससे चेहरे खिल उठे है। सड़कों पर बर्फ जमने के बाद फिसलन बढ़ गई है। ऐसी सड़कों पर वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है। प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, लाहौल स्पीति, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, शिमला, मंडी और सिरमौर की ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ी है। बर्फबारी से अधिक ऊंचे क्षेत्रों में लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ी है। मगर ज्यादातर लोगों के लिए यह बर्फबारी खुशियां लेकर आई है। अच्छे पर्यटन कारोबार और सेब के लिए यह बर्फबारी टॉनिक का काम करेगी। यहां देखे बर्फबारी के फोटो… हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर भागों में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। बर्फ को देखकर पर्यटकों के साथ साथ पर्यटन कारोबारियों, किसानों और बागवानों के इससे चेहरे खिल उठे है। सड़कों पर बर्फ जमने के बाद फिसलन बढ़ गई है। ऐसी सड़कों पर वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है। प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, लाहौल स्पीति, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, शिमला, मंडी और सिरमौर की ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ी है। बर्फबारी से अधिक ऊंचे क्षेत्रों में लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ी है। मगर ज्यादातर लोगों के लिए यह बर्फबारी खुशियां लेकर आई है। अच्छे पर्यटन कारोबार और सेब के लिए यह बर्फबारी टॉनिक का काम करेगी। यहां देखे बर्फबारी के फोटो… हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
मनमोहन सिंह के निधन पर दलाई लामा का शोक संदेश:बोले- वह तिब्बती लोगों के अच्छे मित्र थे, मुझे बड़े भाई जैसे लगते थे
मनमोहन सिंह के निधन पर दलाई लामा का शोक संदेश:बोले- वह तिब्बती लोगों के अच्छे मित्र थे, मुझे बड़े भाई जैसे लगते थे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की खबर मिलने पर परम पावन दलाई लामा ने उनकी पत्नी गुरशरण कौर को शोक संदेश भेजा। अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि मैं उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखूंगा और इस दुखद समय में आपको और आपके परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। उन्होंने आगे लिखा कि वर्षों के दौरान जब भी हम मिले, मैंने उनकी चिंता और अच्छे परामर्श की गहराई से सराहना की। मुझे वे अपने बड़े भाई जैसे लगते थे। दलाई लामा ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की पत्नी को पत्र में लिखा कि आपके पति दूसरों की मदद करने की प्रबल इच्छा से प्रेरित थे। उन्होंने भारत के विकास और समृद्धि, विशेष रूप से आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे भारतीय लोगों की स्थिति में सुधार हुआ। वे तिब्बती लोगों के भी अच्छे मित्र थे। दलाई लामा ने अपने पत्र का समापन करते हुए लिखा है कि हम इस बात की खुशी मना सकते हैं कि उन्होंने 92 वर्षों तक एक सच्चे अर्थपूर्ण जीवन जिया, जो हम सभी के लिए प्रेरणा है।
शिमला में ट्रक ने बुजुर्ग को कुचला:सिर धड़ से हुआ अलग; रोड पर बिखरे शव के टुकड़े
शिमला में ट्रक ने बुजुर्ग को कुचला:सिर धड़ से हुआ अलग; रोड पर बिखरे शव के टुकड़े शिमला के किंगल में शुक्रवार को बेकाबू ट्रक ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार डेढ़ बजे की है, जब शिमला के कुमारसेन किंगल में NH-5 पर एक हिमाचल नंबर HP 25 A 1086 ने सड़क पर चल रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुचल दिया है। ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृत व्यक्ति की पहचान पराक्रम चंद 64 साल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक ट्रक शिमला से रामपुर की तरफ जा रहा था। ट्रक जब कुमारसेन के किंगल पहुंचा तो उसने NH-05 पर चल रहे एक बुजुर्ग राहगीर को टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आए बुजुर्ग सिर धड़ से अलग हो गया था। बुजुर्ग व्यक्ति कुमारसेन का ही रहने वाला बताया जा रहा है। ट्रक चालक की पहचान विनोद कुमार उम्र 44 साल जिला किन्नौर हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने स्थानीय व्यक्ति विकास मालवा के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 173 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। व्यक्ति ट्रक के नीचे कैसे आया फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
CM के मीडिया सलाहाकार का विपक्ष पर निशाना:बोले-जिस एक्ट से बीजेपी सरकार ने CPS लगाए थे, उसी के तहत कांग्रेस सरकार ने भी बनाए
CM के मीडिया सलाहाकार का विपक्ष पर निशाना:बोले-जिस एक्ट से बीजेपी सरकार ने CPS लगाए थे, उसी के तहत कांग्रेस सरकार ने भी बनाए हिमाचल के मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहाकार नरेश चौहान ने मुख्य संसदीय सचिव (CPS) मामले और दूसरे राज्यों में बीजेपी द्वारा किए जा रहे प्रचार को लेकर भाजपा नेताओं पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने जब CPS की नियुक्ति की थी तब राज्य में 2006 का एक्ट लागू था। उस एक्ट में नियुक्ति का प्रावधान था। नरेश चौहान ने कहा, भाजपा आज CPS को लेकर जोर-जोर से चिल्ला रही है। इस मामले में भाजपा के याचिकाकर्ता विधायक सत्तपाल सत्ती और सुखराम चौधरी खुद पूर्व धूमल सरकार में CPS रह चुके हैं। ऐसे में बीजेपी को इस मामले को तूल नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे ही हाईकोर्ट ने इनकी नियुक्तियों को रद्द किया, उसके बाद सरकार ने तुरंत प्रभाव से कोर्ट के आदेशानुसार, गाड़ी, दफ्तर, स्टाफ जैसी सुविधाएं वापस ले ली। अब सुप्रीम कोर्ट में लड़ेंगे बैटल नरेश चौहान ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। अब इस मामले में लीगल बैटल सुप्रीम कोर्ट में लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनी हुई सरकार को बार-बार गिराने की कोशिश की। बहुमत की सरकार को धनबल से गिराने के लिए ऑपरेशन लोटस चलाया गया। प्रधानमंत्री ने भी सरकार गिराने को ताकत लगाई: चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सरकार को गिराने में ताकत लगाई। फिर भी जनता से बीजेपी को सत्ता से बाहर किया। पहले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार हुई, दोबारा 9 सीटों पर हुए उप चुनाव में भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ी। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अब तक सरकार को एक भी सकारात्मक सुझाव नहीं दिया। केवल मीडिया के माध्यम से सरकार पर बेवजह हमला बोलते हैं। दूसरे राज्यों में हिमाचल की छवि खराब कर रहे बीजेपी नेता: नेता नरेश चौहान ने कहा कि अनुराग ठाकुर समेत बीजेपी के दूसरे नेता दूसरे राज्यों में जाकर चुनाव प्रचार में झूठ बोलकर हिमाचल की छवि को खराब कर रहे हैं। पहले यह झूठ हरियाणा और जम्मू कश्मीर में बोला गया। अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेता झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 23 महीने के कार्यकाल में 10 में से 5 गारंटियां पूरी की है। फिर भी भारतीय जनता पार्टी दूसरे राज्यों में जाकर गलत प्रचार कर रहे हैं।