हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर भागों में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। बर्फ को देखकर पर्यटकों के साथ साथ पर्यटन कारोबारियों, किसानों और बागवानों के इससे चेहरे खिल उठे है। सड़कों पर बर्फ जमने के बाद फिसलन बढ़ गई है। ऐसी सड़कों पर वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है। प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, लाहौल स्पीति, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, शिमला, मंडी और सिरमौर की ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ी है। बर्फबारी से अधिक ऊंचे क्षेत्रों में लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ी है। मगर ज्यादातर लोगों के लिए यह बर्फबारी खुशियां लेकर आई है। अच्छे पर्यटन कारोबार और सेब के लिए यह बर्फबारी टॉनिक का काम करेगी। यहां देखे बर्फबारी के फोटो… हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर भागों में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। बर्फ को देखकर पर्यटकों के साथ साथ पर्यटन कारोबारियों, किसानों और बागवानों के इससे चेहरे खिल उठे है। सड़कों पर बर्फ जमने के बाद फिसलन बढ़ गई है। ऐसी सड़कों पर वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है। प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, लाहौल स्पीति, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, शिमला, मंडी और सिरमौर की ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ी है। बर्फबारी से अधिक ऊंचे क्षेत्रों में लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ी है। मगर ज्यादातर लोगों के लिए यह बर्फबारी खुशियां लेकर आई है। अच्छे पर्यटन कारोबार और सेब के लिए यह बर्फबारी टॉनिक का काम करेगी। यहां देखे बर्फबारी के फोटो… हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
मंडी के दुर्गा माता मंदिर से चोरी:दान पात्र से 8000 रुपए गायब; मंदिर का ताला टूटा मिला
मंडी के दुर्गा माता मंदिर से चोरी:दान पात्र से 8000 रुपए गायब; मंदिर का ताला टूटा मिला मंडी के लडभड़ोल स्थित दुर्गा माता मंदिर की दान पेटी से 8 हजार रुपए चोरी हो गए। रविवार सुबह जब पंडित पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर के अंदर वाले गेट का ताला टूटा हुआ था। इसके साथ ही मंदिर का दानपात्र कुछ ही दूरी पर सड़क के पास टूटा हुआ पड़ा था। जब उन्होंने उस दान पत्र को खोलकर देखा तो उसमें पैसे नहीं थे। शिकायतकर्ता रणवीर सिंह और संतोष कुमार ने बताया कि रविवार सुबह जब वह पूजा करने के लिए दुर्गा माता मंदिर में पहुंचे तो मंदिर का मुख्य गेट मुड़ा हुआ था। मंदिर के अंदर वाला गेट का ताला भी टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि मंदिर में रखे गए दानपात्र को पिछले 6 महीने से खोला नहीं गया था। इस संबंध में उन्होंने पुलिस चौकी लडभड़ोल में शिकायत भी दर्ज करवाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी की घटना का जायजा लिया और शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किया। पुलिस चौकी लडभड़ोल प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि पुलिस को सुबह मंदिर में चोरी होने की सूचना मिली थी, जिसको लेकर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर कुछ साक्ष्य जुटाए है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
सोलन की लोहारघाट में खुलेगी उप-तहसील:सीएम बोले- चरणबद्ध तरीके से पूरी हो रही योजनाएं; स्कूलों के निर्माण पर 600 करोड़ होंगे खर्च
सोलन की लोहारघाट में खुलेगी उप-तहसील:सीएम बोले- चरणबद्ध तरीके से पूरी हो रही योजनाएं; स्कूलों के निर्माण पर 600 करोड़ होंगे खर्च सोलन जिले के अर्की में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोहारघाट में उप-तहसील खोलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से योजनाएं पूरी की जा रही हैं। आगामी 3 वर्षों में प्रदेश में स्कूल भवनों के निर्माण पर 600 करोड़ रुपए खर्च किए जांएगे। मुख्यमंत्री आज सोलन के अर्की की ग्राम पंचायत क्यार कनैता के लोहारघाट में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में अधो संरचनात्मक एवं अन्य सुधार किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा सभी विद्यालयों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सभी चिकित्सा महाविद्यालयों एवं जिला अस्पताल स्तर पर अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है और आधुनिक तकनीक के समावेश से सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार के लिए व्यवस्था परिवर्तन का उद्देश्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना और जन-जन को स्वाभिमान के साथ जीवन में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना है। इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जहां जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही है। वहीं समय-समय पर कार्यरत योजनाओं में सुधार भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दूध के खरीद मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि की है। दूध उत्पादकों के लाभ के लिए दत्तनगर में 50 हजार लीटर क्षमता का नया दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया गया है। प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं।
कुल्लू और लाहौल-स्पीति में 4 माह से नहीं बरसे मेघ:जमने लगे जल स्रोत, पीने के पानी का संकट गहराया
कुल्लू और लाहौल-स्पीति में 4 माह से नहीं बरसे मेघ:जमने लगे जल स्रोत, पीने के पानी का संकट गहराया हिमाचल में बारिश न होने के कारण सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं। कुल्लू व लाहौल स्पीति जिला की बात करें तो यहां बीते 4 महीने से आसमान से पानी की एक बूंद भी नहीं बरसी है। जिला कुल्लू में जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी घटित हो रही हैं जिससे वन संपदा के नुकसान के साथ-साथ जीव जंतु भी काल का ग्रास बन रहे हैं। लोग अब देवी देवताओं के द्वार पहुंच कर बारिश की गुहार लगा रहे हैं। देवभूमि जागरण मंच ने किया भोलेनाथ का जलाभिषेक
कुल्लू में बारिश जल्द हो इसको लेकर देवभूमि जागरण मंच और अन्य हिंदू संगठनों की ओर से कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते भूतनाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। इसको लेकर जलछाई का आयोजन हुआ। ब्यास नदी से पानी इकट्ठा करके भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया। देवभूमि जागरण मंच के उपाध्यक्ष रोहित राणा ने कहा कि करीब 30 से 35 साल पहले भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। जब घाटी में बारिश नहीं होने के चलते भगवान भोलेनाथ से गुहार लगाई गई, उसके बाद यहां पर बारिश हुई थी। लाहौल में जमें पानी के सोर्स व नाले
लाहौल घाटी में पानी के सोर्स जमने के कारण पीने के पानी का संकट भी पैदा हो गया है। यहां ऊंचाई वाले स्थानों में तापमान माइनस डिग्री में पहुंच गया है व सोर्स जम गए हैं जिस कारण जल शक्ति विभाग को पीने की सप्लाई सुचारु रखने के लिए नालों का पानी टैंकों में जोड़ना पड़ रहा है। हालांकि नाले भी जमने की कगार पर पहुंच गए हैं। सोर्स में कम पानी होने के कारण पानी नालियों में जम जाता है। नाले का पानी जो इसी सोर्स से आता है व साफ होता है उसे खोखसर पंचायत में पानी की कमी के कारण जल शक्ति विभाग ने पानी के टैंको में जोड़ दिया है।