शिमला में सुरक्षाकर्मी घायल:मशीन ड्राइवर को गाइड करते समय चपेट में आया, हालत नाजुक

शिमला में सुरक्षाकर्मी घायल:मशीन ड्राइवर को गाइड करते समय चपेट में आया, हालत नाजुक

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में काम करते वक्त एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। हादसा शनान में स्थित भारत कंस्ट्रक्शन के स्टोर पर हुआ। यहां भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी का एक सुरक्षा कर्मी हाइड्रा मशीन की चपेट में आ गया है। घायल सुरक्षाकर्मी की पहचान कोमल ठाकुर भयाना झूंगी जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 19 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे की है। जब एनएच-5 सड़क पर शनान में भारत कंस्ट्रक्शन के स्टोर के पास हाइड्रा मशीन (नंबर एचपी 66 ए-5694) ड्राइवर दाता दाम काम कर रहे थे। इस दौरान जब वह मशीन को आगे-पीछे कर रहे थे तो कोमल उन्हें गाइड कर रहा था। सुरक्षाकर्मी कोमल जब हाइड्रा मशीन के पीछे से घूम कर दूसरी तरफ गया। ड्राइवर दाता राम उसे देख नहीं पाए और कोमल मशीन के अगले टायर की चपेट में आकर सड़क पर गिर गया। घायल कोमल को तत्काल IGMC में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 125 ए बीएनएस में ढली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में काम करते वक्त एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। हादसा शनान में स्थित भारत कंस्ट्रक्शन के स्टोर पर हुआ। यहां भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी का एक सुरक्षा कर्मी हाइड्रा मशीन की चपेट में आ गया है। घायल सुरक्षाकर्मी की पहचान कोमल ठाकुर भयाना झूंगी जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 19 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे की है। जब एनएच-5 सड़क पर शनान में भारत कंस्ट्रक्शन के स्टोर के पास हाइड्रा मशीन (नंबर एचपी 66 ए-5694) ड्राइवर दाता दाम काम कर रहे थे। इस दौरान जब वह मशीन को आगे-पीछे कर रहे थे तो कोमल उन्हें गाइड कर रहा था। सुरक्षाकर्मी कोमल जब हाइड्रा मशीन के पीछे से घूम कर दूसरी तरफ गया। ड्राइवर दाता राम उसे देख नहीं पाए और कोमल मशीन के अगले टायर की चपेट में आकर सड़क पर गिर गया। घायल कोमल को तत्काल IGMC में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 125 ए बीएनएस में ढली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर