हिमाचल में भालू के बर्फी खाने का VIDEO:दुकान में घुसकर ले रहा स्वाद, आधी रात में दुकानदार के भगाने पर भागा

हिमाचल में भालू के बर्फी खाने का VIDEO:दुकान में घुसकर ले रहा स्वाद, आधी रात में दुकानदार के भगाने पर भागा

हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक भालू दुकान में मिठाई खा रहा है। बताया जा रहा है कि चंबा के चुवाड़ी-जोत में बीती रात को एक भालू दुकान का ताला तोड़कर हलवाई की दुकान में घुसता और वहां रखी मिठाई खाने लग जाता है। रात में जब हलवाई ने कुछ आवाजें सुनी और घर से साथ बनी दुकान में देखा तो भालू बर्फी का आनंद ले रहा था। दुकानदार ने मिठाई खा रहे भालू की वीडियो बना दिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दुकानदार के चिल्लाने के बाद भालू मौके से भाग गया। क्षेत्र में कई बार लोगों पर हमला करते रहे भालू बता दें कि चुवाड़ी-जोत क्षेत्र के लोग आए दिन भालुओं के हमले से परेशान है। क्षेत्र में भालू न केवल लोगों पर हमला कर देते हैं, बल्कि किसानों की नगदी फसलों को भी कई बार चट कर जाते है। कई बार गौशालाओं को तोड़ देते है। मगर इस बार भालू ने दुकान में घुस मिठाई खाता है। हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक भालू दुकान में मिठाई खा रहा है। बताया जा रहा है कि चंबा के चुवाड़ी-जोत में बीती रात को एक भालू दुकान का ताला तोड़कर हलवाई की दुकान में घुसता और वहां रखी मिठाई खाने लग जाता है। रात में जब हलवाई ने कुछ आवाजें सुनी और घर से साथ बनी दुकान में देखा तो भालू बर्फी का आनंद ले रहा था। दुकानदार ने मिठाई खा रहे भालू की वीडियो बना दिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दुकानदार के चिल्लाने के बाद भालू मौके से भाग गया। क्षेत्र में कई बार लोगों पर हमला करते रहे भालू बता दें कि चुवाड़ी-जोत क्षेत्र के लोग आए दिन भालुओं के हमले से परेशान है। क्षेत्र में भालू न केवल लोगों पर हमला कर देते हैं, बल्कि किसानों की नगदी फसलों को भी कई बार चट कर जाते है। कई बार गौशालाओं को तोड़ देते है। मगर इस बार भालू ने दुकान में घुस मिठाई खाता है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर