हिमाचल में मानसून हुआ एक्टिव:कल-परसो भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बीते 24 घंटे में नॉर्मल से 83% ज्यादा बादल बरसे

हिमाचल में मानसून हुआ एक्टिव:कल-परसो भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बीते 24 घंटे में नॉर्मल से 83% ज्यादा बादल बरसे

हिमाचल में मानसून लंबे समय बाद एक्टिव हो गया है। प्रदेश में बीते कल नॉर्मल से 83 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 जुलाई को 8.8 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन पिछले कल प्रदेश में औसत 16.1 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। मौसम विभाग की माने तो, अगले चार-पांच दिन में अच्छी व प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश होगी। इसे देखते हुए 31 जुलाई को छह जिले ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा मंडी, शिमला और सिरमौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है, जबकि एक अगस्त के लिए कांगड़ा, मंडी व सिरमौर जिला को यह चेतावनी जारी की गई। इस चेतावनी के दृष्टिगत प्रदेशवासियों को सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी की गई है। 24 घंटे में 10 जिलों में नॉर्मल से ज्यादा बारिश वहीं बीते 24 घंटे के दौरान लाहौल स्पीति और हमीरपुर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में नॉर्मल से ज्यादा बादल बरसे है। कांगड़ा में सबसे ज्यादा 44.6 मिलीमीटर, चंबा में 29.5 मिलीमीटर और शिमला में 28.1 मिलीमीटर बारिश हुई। बिलासपुर में 15.4 मिमी,हमीरपुर में 15.5 मिमी, किन्नौर में 2.5 मिमी, कुल्लू में 7.1 मिमी, मंडी में 15.2 मिमी, सिरमौर में 25.1 मिमी, सोलन में 25 मिमी बारिश हुई। बीते 24 घंटे में तेज बारिश से शिमला, सोलन और किन्नौर में काफी नुकसान हुआ है। शिमला में तीन अलग अलग जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं पेश आई। मानसून सीजन में 35 प्रतिशत कम बारिश प्रदेश में पूरे मानसून सीजन के दौरान नॉर्मल से 35 प्रतिशत कम बारिश हुई है। एक भी जिला ऐसा नहीं है, जहां पूरे सीजन में नॉर्मल से ज्यादा बादल बरसे हो। एक जून से 29 जुलाई तक 339.7 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 35 प्रतिशत कम यानी 221 मिलीमीटर बादल बरसे है। 425 करोड़ की संपत्ति तबाह प्रदेश में इस मानसून सीजन में 425 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो चुकी है। भारी बारिश से 19 मकान पूरी तरह जमीदोज हुए हैं, जबकि 89 मकान को आंशिक क्षति हो चुकी है। इसी तरह 1 दुकान, 85 गौशालाएं और 5 लैबर शेड भी बरसात की भेंट चढ़ चुके हैं। हिमाचल में मानसून लंबे समय बाद एक्टिव हो गया है। प्रदेश में बीते कल नॉर्मल से 83 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 जुलाई को 8.8 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन पिछले कल प्रदेश में औसत 16.1 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। मौसम विभाग की माने तो, अगले चार-पांच दिन में अच्छी व प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश होगी। इसे देखते हुए 31 जुलाई को छह जिले ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा मंडी, शिमला और सिरमौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है, जबकि एक अगस्त के लिए कांगड़ा, मंडी व सिरमौर जिला को यह चेतावनी जारी की गई। इस चेतावनी के दृष्टिगत प्रदेशवासियों को सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी की गई है। 24 घंटे में 10 जिलों में नॉर्मल से ज्यादा बारिश वहीं बीते 24 घंटे के दौरान लाहौल स्पीति और हमीरपुर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में नॉर्मल से ज्यादा बादल बरसे है। कांगड़ा में सबसे ज्यादा 44.6 मिलीमीटर, चंबा में 29.5 मिलीमीटर और शिमला में 28.1 मिलीमीटर बारिश हुई। बिलासपुर में 15.4 मिमी,हमीरपुर में 15.5 मिमी, किन्नौर में 2.5 मिमी, कुल्लू में 7.1 मिमी, मंडी में 15.2 मिमी, सिरमौर में 25.1 मिमी, सोलन में 25 मिमी बारिश हुई। बीते 24 घंटे में तेज बारिश से शिमला, सोलन और किन्नौर में काफी नुकसान हुआ है। शिमला में तीन अलग अलग जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं पेश आई। मानसून सीजन में 35 प्रतिशत कम बारिश प्रदेश में पूरे मानसून सीजन के दौरान नॉर्मल से 35 प्रतिशत कम बारिश हुई है। एक भी जिला ऐसा नहीं है, जहां पूरे सीजन में नॉर्मल से ज्यादा बादल बरसे हो। एक जून से 29 जुलाई तक 339.7 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 35 प्रतिशत कम यानी 221 मिलीमीटर बादल बरसे है। 425 करोड़ की संपत्ति तबाह प्रदेश में इस मानसून सीजन में 425 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो चुकी है। भारी बारिश से 19 मकान पूरी तरह जमीदोज हुए हैं, जबकि 89 मकान को आंशिक क्षति हो चुकी है। इसी तरह 1 दुकान, 85 गौशालाएं और 5 लैबर शेड भी बरसात की भेंट चढ़ चुके हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर