हिमाचल में 2 दिन साफ रहेगा मौसम:शिमला में कई दिन बाद खिली घूप; 13 से फिर बारिश की संभावना

हिमाचल में 2 दिन साफ रहेगा मौसम:शिमला में कई दिन बाद खिली घूप; 13 से फिर बारिश की संभावना

हिमाचल प्रदेश में आज रविवार और कल सोमवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। आज कांगड़ा, शिमला, मनाली और मंडी समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में सुबह से मौसम साफ है। शिमला में कई दिनों बाद धूप निकली है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 13 से 16 मई के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस दौरान प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना बन रही है। इससे पहले शनिवार काे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। शिमला के शिलारू में सर्वाधिक 43.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जुब्बड़हट्टी में 34.5, कटोला में 28.3, राजगढ़ में 27, जतोन बैराज में 22 और शिमला में 12.4 मिलीमीटर बारिश हुई। हमीरपुर और मंडी में हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया है। चंबा में सबसे ज्यादा गिरा तापमान वहीं बारिश के कारण प्रदेश में तापमान सामान्य से नीचे है। चंबा में तापमान में सबसे अधिक गिरावट देखी गई, जहां अधिकतम तापमान सामान्य से 11.9 डिग्री कम होकर 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा। मनाली का तापमान भी सामान्य से 2 डिग्री कम 22.0 डिग्री है। प्रमुख शहरों के तापमान पर डालें नजर प्रमुख शहरों के तापमान की बात करें तो डलहौजी 14.5, भरमौर 15.5, केलांग 9.5, धर्मशाला 27.0, कांगड़ा 30.5, मनाली 18.0, भुंतर 28.0, नेरी 35.6, हमीरपुर 35.4, मंडी 31.8, सुंदरनगर 32.2, ऊना 36.2, बिलासपुर 35.0, शिमला 22.0, नारकंडा 25.0, कुफरी 18.2, जुब्बड़हट्टी 25.8, कसौली 23.2 और सोलन में 36.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मई में सामान्य से 25 प्रतिशत ज्यादा बारिश प्रदेश में बीते 9 दिन से निरंतर बारिश हो रही है। यही वजह है कि इस बार एक से नौ मई के बीच सामान्य से 25 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। अस अवधि में 19.7 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 24.5 मिलीमीटर बादल बरस गए है।हमीरपुर में सामान्य से 340 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। बिलासपुर में 372 प्रतिशत, सोलन 298 प्रतिशत और सिरमौर में 316 प्रतिशत सामान्य से ज्यादा बादल बरसे है। हिमाचल प्रदेश में आज रविवार और कल सोमवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। आज कांगड़ा, शिमला, मनाली और मंडी समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में सुबह से मौसम साफ है। शिमला में कई दिनों बाद धूप निकली है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 13 से 16 मई के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस दौरान प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना बन रही है। इससे पहले शनिवार काे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। शिमला के शिलारू में सर्वाधिक 43.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जुब्बड़हट्टी में 34.5, कटोला में 28.3, राजगढ़ में 27, जतोन बैराज में 22 और शिमला में 12.4 मिलीमीटर बारिश हुई। हमीरपुर और मंडी में हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया है। चंबा में सबसे ज्यादा गिरा तापमान वहीं बारिश के कारण प्रदेश में तापमान सामान्य से नीचे है। चंबा में तापमान में सबसे अधिक गिरावट देखी गई, जहां अधिकतम तापमान सामान्य से 11.9 डिग्री कम होकर 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा। मनाली का तापमान भी सामान्य से 2 डिग्री कम 22.0 डिग्री है। प्रमुख शहरों के तापमान पर डालें नजर प्रमुख शहरों के तापमान की बात करें तो डलहौजी 14.5, भरमौर 15.5, केलांग 9.5, धर्मशाला 27.0, कांगड़ा 30.5, मनाली 18.0, भुंतर 28.0, नेरी 35.6, हमीरपुर 35.4, मंडी 31.8, सुंदरनगर 32.2, ऊना 36.2, बिलासपुर 35.0, शिमला 22.0, नारकंडा 25.0, कुफरी 18.2, जुब्बड़हट्टी 25.8, कसौली 23.2 और सोलन में 36.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मई में सामान्य से 25 प्रतिशत ज्यादा बारिश प्रदेश में बीते 9 दिन से निरंतर बारिश हो रही है। यही वजह है कि इस बार एक से नौ मई के बीच सामान्य से 25 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। अस अवधि में 19.7 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 24.5 मिलीमीटर बादल बरस गए है।हमीरपुर में सामान्य से 340 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। बिलासपुर में 372 प्रतिशत, सोलन 298 प्रतिशत और सिरमौर में 316 प्रतिशत सामान्य से ज्यादा बादल बरसे है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर