हिमाचल में 2 IPS-4 HPS का ट्रांसफर:मोहित चावला को पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज का प्रिंसिपल बनाया, ओमापति जम्वाल को DIG पुलिस मुख्यालय भेजा

हिमाचल में 2 IPS-4 HPS का ट्रांसफर:मोहित चावला को पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज का प्रिंसिपल बनाया, ओमापति जम्वाल को DIG पुलिस मुख्यालय भेजा

हिमाचल सरकार ने सोमवार को 2 IPS और 4 HPS (हिमाचल पुलिस सेवा) अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए है। सरकार ने DIG साइबर क्राइम (CID) शिमला मोहित चावला को पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) डरोह कांगड़ा का प्रिंसिपल बनाया है। मोहित चावला की तैनाती के बाद DIG सेंट्रल रेंज मंडी सौम्या साबशिवम पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त हो जाएगी। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है। सरकार द्वारा हाल में प्रमोट किए गए साल 2011 बैच के IPS ए‌वं DIG ओमापति जम्वाल को DIG पुलिस मुख्यालय (वेलफेयर एंड एडमिनिस्ट्रेशन) शिमला बनाया है। एसपी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, कॉलेज डरोह कांगड़ा अरविंद चौधरी के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। 4 HPS भी बदले वहीं हिमाचल पुलिस सेवा (HPS) एवं एसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय वीरेंद्र कालिया को एसपी लीव रिजर्व स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला भेजा गया है। एसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय शिमला नरेश कुमार को एसपी विजिलेंस साउथ रेंज शिमला लगाया है। रमन को एसपी इन्टेलिजेंस एंड सिक्योरिटी धर्मशाला लगाया तैनाती का इंतजार कर रहे रमन शर्मा को एसपी (इन्टेलिजेंस एंड सिक्योरिटी) धर्मशाला में डीआईजी की पोस्ट के अगेंस्ट तैनाती दी है। साल 2012 बैच के HPS एवं तैनाती का इंतजार कर रहे खजाना राम को डीएसपी 4-IRBn बटालियन जंगलबैरी हमीरपुर लगाया है। हिमाचल सरकार ने सोमवार को 2 IPS और 4 HPS (हिमाचल पुलिस सेवा) अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए है। सरकार ने DIG साइबर क्राइम (CID) शिमला मोहित चावला को पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) डरोह कांगड़ा का प्रिंसिपल बनाया है। मोहित चावला की तैनाती के बाद DIG सेंट्रल रेंज मंडी सौम्या साबशिवम पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त हो जाएगी। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है। सरकार द्वारा हाल में प्रमोट किए गए साल 2011 बैच के IPS ए‌वं DIG ओमापति जम्वाल को DIG पुलिस मुख्यालय (वेलफेयर एंड एडमिनिस्ट्रेशन) शिमला बनाया है। एसपी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, कॉलेज डरोह कांगड़ा अरविंद चौधरी के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। 4 HPS भी बदले वहीं हिमाचल पुलिस सेवा (HPS) एवं एसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय वीरेंद्र कालिया को एसपी लीव रिजर्व स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला भेजा गया है। एसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय शिमला नरेश कुमार को एसपी विजिलेंस साउथ रेंज शिमला लगाया है। रमन को एसपी इन्टेलिजेंस एंड सिक्योरिटी धर्मशाला लगाया तैनाती का इंतजार कर रहे रमन शर्मा को एसपी (इन्टेलिजेंस एंड सिक्योरिटी) धर्मशाला में डीआईजी की पोस्ट के अगेंस्ट तैनाती दी है। साल 2012 बैच के HPS एवं तैनाती का इंतजार कर रहे खजाना राम को डीएसपी 4-IRBn बटालियन जंगलबैरी हमीरपुर लगाया है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर