हिमाचल सरकार ने चुनाव ड्यूटी पर गए 6 IAS और 14 HAS अधिकारियों के विभागों का दायित्व 22 अधिकारियों को सौंपा है। इसे लेकर प्रिंसिपल सेक्रेटरी अमनदीप गर्ग ने आदेश जारी कर दिए है। चुनावी ड्यूटी से लौटने तक इन्हें अतिरिक्त प्रभारी देखना होगा। बता दें कि IAS डॉ. आरके प्रुथी, अनुराग चंदर, डा. राजीव कुमार, सुनील शर्मा, विवेक चंदेल, डॉ. पंकज ललित के अलावा HAS अधिकारी मनोज कुमार, वीरेंद्र शर्मा, हेमिस नेगी, अक्षय सूद, श्रवण कुमार, विनय धीमान, निशांत ठाकुर, अमित मेहरा, डा. चरंगी लाल, विशाल शर्मा, डा. संजय कुमार धीमान, डा. विकास सूद, बलवान चंद और नीरज गुप्ता की चुनाव में ड्यूटी लगी है। लिहाजा इनके विभागों का जिम्मा दूसरे अधिकारियों को दिया गया है। यहां देखे किस IAS के विभाग किसे दिए गए.. चुनाव ड्यूटी पर गए HAS के विभागों का दायित्व इन्हें सौंपा गया।.. हिमाचल सरकार ने चुनाव ड्यूटी पर गए 6 IAS और 14 HAS अधिकारियों के विभागों का दायित्व 22 अधिकारियों को सौंपा है। इसे लेकर प्रिंसिपल सेक्रेटरी अमनदीप गर्ग ने आदेश जारी कर दिए है। चुनावी ड्यूटी से लौटने तक इन्हें अतिरिक्त प्रभारी देखना होगा। बता दें कि IAS डॉ. आरके प्रुथी, अनुराग चंदर, डा. राजीव कुमार, सुनील शर्मा, विवेक चंदेल, डॉ. पंकज ललित के अलावा HAS अधिकारी मनोज कुमार, वीरेंद्र शर्मा, हेमिस नेगी, अक्षय सूद, श्रवण कुमार, विनय धीमान, निशांत ठाकुर, अमित मेहरा, डा. चरंगी लाल, विशाल शर्मा, डा. संजय कुमार धीमान, डा. विकास सूद, बलवान चंद और नीरज गुप्ता की चुनाव में ड्यूटी लगी है। लिहाजा इनके विभागों का जिम्मा दूसरे अधिकारियों को दिया गया है। यहां देखे किस IAS के विभाग किसे दिए गए.. चुनाव ड्यूटी पर गए HAS के विभागों का दायित्व इन्हें सौंपा गया।.. हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
भरमौर में रेलिंग में फंसा बच्चे का सिर, VIDEO:लोगों ने सुरक्षित बचाया, बरामदें में खेल रहा था; मणिमहेश यात्रा पर आया परिवार
भरमौर में रेलिंग में फंसा बच्चे का सिर, VIDEO:लोगों ने सुरक्षित बचाया, बरामदें में खेल रहा था; मणिमहेश यात्रा पर आया परिवार चंबा जिले के भरमौर में मणिमहेश यात्रा के दौरान यात्रा पर आए एक परिवार का बच्चा खेलते खेलते अचानक घर के बरामदें की रेलिंग के बीच में फंस गया। घटना को देखते ही आसपास के लोग तुरंत हरकत में आए और बच्चे को बचाने के लिए प्रयास शुरू किये। स्थानीय लोगों ने अपनी सूझबूझ सीमेंट की रेलिंग को तोड़कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस बचाव कार्य की घटना को किसी ने वीडियो में कैद कर लिया जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखे जा सकता है कि छोटा बच्चा सीमेंट की रेलिंग में अपना सिर फंसा कर रो रहा था। इस दौरान पहले बच्चे को उसी जगह से निकलने का प्रयास किया गया। जहां से उसने अपना सिर फंसाया था। लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी उसके सिर को बाहर नहीं निकला गया। उसके तुरंत बाद लोगों ने सीमेंट की रेलिंग को तोड़कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मणिमहेश यात्रा पर आया था जम्मू-कश्मीर का परिवार जम्मू कश्मीर के भदरवा का परिवार मणिमहेश यात्रा पर आया था और किराए के कमरे में रुका था। इस दौरान बच्चे ने खेलते खेलते अपना सिर रेलिंग में फंसा दिया। बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद उसके माता-पिता व स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
हिमाचल में ट्रक-बस-होंडा सिटी में जोरदार टक्कर:किन्नौर के निगुलसरी में हादसा; वन-वे ट्रैफिक के दौरान एक्सीडेंट
हिमाचल में ट्रक-बस-होंडा सिटी में जोरदार टक्कर:किन्नौर के निगुलसरी में हादसा; वन-वे ट्रैफिक के दौरान एक्सीडेंट हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसरी में आज सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। शिमला-किन्नौर नेशनल हाइवे पर निगुलसरी में एक बस, होंडा सिटी कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह आठ बजे के करीब निगुलसरी में लैंडस्लाइड की वजह से वन-वे ट्रैफिक चल रहा था। इस कारण शिमला साइड से किन्नौर की ओर जा रही बस सड़क किनारे खड़ी थी। वहीं सामने यानी किन्नौर साइड से शिमला की और होंडा सिटी गाड़ी आ रही थी। होंडा सिटी गाड़ी के पीछे ट्रक था। इस दौरान ट्रक की जोरदार टक्कर से पहले होंडा सिटी गाड़ी का अगला और पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ और बाद में इसकी टक्कर से बस के अगले हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है। इससे बस की सवारियों में कुछ देर के लिए चीख-पुकार मच गई। हाइवे पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम ट्रक के अगले हिस्से को भी काफी नुकसान हुआ है। इसके बाद सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। हादसे के वक्त बस भी सवारियों से भरी हुई थी, जबकि होंडा सिटी गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था। सभी सुरक्षित है। इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई।
हिमाचल में गाड़ी पर गिरी चट्टानें, VIDEO:रामपुर के तकलेच में दरकी पहाड़ी; कार हुई क्षतिग्रस्त, यात्री सुरक्षित
हिमाचल में गाड़ी पर गिरी चट्टानें, VIDEO:रामपुर के तकलेच में दरकी पहाड़ी; कार हुई क्षतिग्रस्त, यात्री सुरक्षित हिमाचल प्रदेश के रामपुर के लाडा नाले में आज सुबह सड़क पर चट्टान गिर गई। इसकी चपेट में एक गाड़ी आ गई थी। मगर चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। जैसे ही पहाड़ सड़क पर गिरा, चालक ने गाड़ी बैक कर दी। इससे बड़ा हादसा टल गया और चालक सहित एक अन्य यात्री सुरक्षित है। मगर गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है। इस घटना का सामने खड़े व्यक्ति ने वीडियो बना दिया जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना के अनुसार, यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे की है। शिमला के रामपुर-तकलेच सड़क पर लाडा नाला में पहाड़ी से बड़ी बड़ी चट्टानें व भारी मलबा सड़क पर आ गया। इससे रामपुर-तकलेच मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद हो गई है। लोक निर्माण विभाग सड़क की बहाली में जुटा हुआ है और सड़क को बहाल किया जा रहा है। सहायक अभियंता (SDO) तकलेच शोभाराम ने बताया, खनोटू के साथ लाडा नाले के पास आया मलबा हटाने का काम चला हुआ है। इसकी चपेट में आने से एक कार को नुकसान पहुंचा है। कार में सवार दोनों व्यक्ति सुरक्षित है। सड़क को जल्द बहाल कर दिया जाएगा। शिमला में सबसे ज्यादा बारिश से नुकसान बता दें कि शिमला में बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिल रहा है। रामपुर के समेज में 31 जुलाई को बारिश ने तबाही मचाई थी। जिसमें 36 लोग एक साथ काल का ग्रास बन गए। वहीं रामपुर के तकलेच में बादल फटने से बारी नुकसान हुआ है। पूरे जिले में आए दिनों लैंड स्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है।