हिमाचल में KBC के नाम पर 11 लाख की ठगी:फेसबुक के जरिए भेजा लिंक; ​​​​​​​नेक्सान गाड़ी का दिया लालच, UPI के जरिए हड़पी रकम

हिमाचल में KBC के नाम पर 11 लाख की ठगी:फेसबुक के जरिए भेजा लिंक; ​​​​​​​नेक्सान गाड़ी का दिया लालच, UPI के जरिए हड़पी रकम

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के एक व्यक्ति के साथ गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नाम पर 11 लाख रुपए की ठगी हुई है। व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के ध्यान में मामला आने के बाद उसके अकाउंट में दो लाख रुपए की राशि बैंक में होल्ड करवा दी गई। मगर बाकी की राशि फेसबुक के जरिए ठगों ने अकाउंट से ड्रॉ करवा ली है। पुलिस के अनुसार, हमीरपुर के साथ लगते ख्याह गांव के एक व्यक्ति से KBC के नाम पर यह ठगी हुई है। युवक से KBC में 8.50 लाख रुपए के कैश प्राइज के नाम पर शातिरों ने यह रकम ऐंठी है। पीड़ित व्यक्ति हमीरपुर में ज्वेलरी की दुकान में काम करता है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति को शातिरों ने फेसबुक के जरिए लिंक भेजा। इस लिंक के जरिए उसने कुछ सवालों के जवाब दिए और शातिरों ने जाल में फंसाया। व्यक्ति जब तक इस गड़बड़झाले के बारे में समझ पाता, तब तक शातिर उसके अकाउंट से 11 लाख उड़ा चुके थे। ASP बोले कार्रवाई जारी एएसपी हमीरपुर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने साइबर थाना हमीरपुर में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ऑनलाइन ठगी के शिकार युवक ने पुलिस को बताया है कि फेसबुक पर KBC का लिंक मिला और इस लिंक पर सवालों का जवाब देने पर बताया गया कि उसने नेक्सान गाड़ी इनाम में जीती है। शातिरों ने कार लेने के लिए 8.50 लाख नकद देने का माध्यम बताया। इसके लिए पंजीकरण के नाम पर 1200 रुपए लिए गए। इसके बाद कई किस्तों में UPI के जरिए करीब 11 लाख ठगे गए। 2 लाख रिलीज करवाए: एएसपी राजेश ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में एंट्री को लेकर ज्वेलरी की दुकान में काम करने वाले युवक से 11 लाख ठगे गए हैं। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के एक व्यक्ति के साथ गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नाम पर 11 लाख रुपए की ठगी हुई है। व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के ध्यान में मामला आने के बाद उसके अकाउंट में दो लाख रुपए की राशि बैंक में होल्ड करवा दी गई। मगर बाकी की राशि फेसबुक के जरिए ठगों ने अकाउंट से ड्रॉ करवा ली है। पुलिस के अनुसार, हमीरपुर के साथ लगते ख्याह गांव के एक व्यक्ति से KBC के नाम पर यह ठगी हुई है। युवक से KBC में 8.50 लाख रुपए के कैश प्राइज के नाम पर शातिरों ने यह रकम ऐंठी है। पीड़ित व्यक्ति हमीरपुर में ज्वेलरी की दुकान में काम करता है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति को शातिरों ने फेसबुक के जरिए लिंक भेजा। इस लिंक के जरिए उसने कुछ सवालों के जवाब दिए और शातिरों ने जाल में फंसाया। व्यक्ति जब तक इस गड़बड़झाले के बारे में समझ पाता, तब तक शातिर उसके अकाउंट से 11 लाख उड़ा चुके थे। ASP बोले कार्रवाई जारी एएसपी हमीरपुर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने साइबर थाना हमीरपुर में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ऑनलाइन ठगी के शिकार युवक ने पुलिस को बताया है कि फेसबुक पर KBC का लिंक मिला और इस लिंक पर सवालों का जवाब देने पर बताया गया कि उसने नेक्सान गाड़ी इनाम में जीती है। शातिरों ने कार लेने के लिए 8.50 लाख नकद देने का माध्यम बताया। इसके लिए पंजीकरण के नाम पर 1200 रुपए लिए गए। इसके बाद कई किस्तों में UPI के जरिए करीब 11 लाख ठगे गए। 2 लाख रिलीज करवाए: एएसपी राजेश ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में एंट्री को लेकर ज्वेलरी की दुकान में काम करने वाले युवक से 11 लाख ठगे गए हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर