हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र से पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और चीफ व्हिप सुखराम चौधरी समेत सभी दलों के नेता मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। बैठक से पहले लगाए जा रहे सभी कयास निराधार साबित हुए। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के सुझाव पर होली के बाद शनिवार को छुट्टी का प्रस्ताव रखा गया है। शनिवार की छुट्टी को लेकर होगा विचार उन्होंने कहा कि विधानसभा विचार करेगा और शनिवार को छुट्टी करने के लिए अन्य दिनों में सदन की कार्रवाई में समय को एक्सटेंड किया जाएगा ताकि हिमाचल से जुड़े विषयों पर गंभीर चर्चा के लिए उचित समय मिल सके। विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि सदन की कार्यवाही नियमों के अनुसार संचालित की जाएगी। मुद्दों पर चर्चा के लिए मिलना चाहिए समय : ठाकुर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों को प्रदेश के मुद्दों पर चर्चा के लिए उचित समय मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि विपक्ष कानून व्यवस्था, बढ़ते नशे के प्रचलन और प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर सरकार को घेरेगा साथ ही कांग्रेस द्वारा जनता से किए गए वादों पर भी सवाल उठाएगा। सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र के साथ प्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। विपक्ष के सवालों का जवाब देने को तैयार : हर्षवर्धन चौहान वहीं, संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि आज विधानसभा अध्यक्ष के अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई है। दोनों राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपना पक्ष बैठक में रखा है। उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी के बावजूद हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में कहीं विकास कार्य करवाए हैं और ऐसे में सरकार विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है। वहीं बजट सोमवार को दो बजे प्रस्तुत करने के सवाल पर हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि इसको लेकर चर्चा हुई है। पहले 11 बजे पेश होता था, लेकिन इसे लेकर कोई फैसला फिलहाल नहीं हुआ है। इसके अलावा हर्ष वर्धन चौहान ने विपक्ष के बजट सत्र को छोटा करने वाले सवाल पर कहा कि पहले भी इतनी ही सिटिंग बजट सत्र में होती थी और विधानसभा अध्यक्ष ने भी विस्तृत जवाब में विपक्ष को बताया है कि पहले कितनी कितनी बैठकें हुई है। चौहान ने कहा कि सभी को पूरा समय दिया जाएगा और सरकार मजबूती से विपक्ष के सवालों के जवाब देंगा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र से पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और चीफ व्हिप सुखराम चौधरी समेत सभी दलों के नेता मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। बैठक से पहले लगाए जा रहे सभी कयास निराधार साबित हुए। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के सुझाव पर होली के बाद शनिवार को छुट्टी का प्रस्ताव रखा गया है। शनिवार की छुट्टी को लेकर होगा विचार उन्होंने कहा कि विधानसभा विचार करेगा और शनिवार को छुट्टी करने के लिए अन्य दिनों में सदन की कार्रवाई में समय को एक्सटेंड किया जाएगा ताकि हिमाचल से जुड़े विषयों पर गंभीर चर्चा के लिए उचित समय मिल सके। विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि सदन की कार्यवाही नियमों के अनुसार संचालित की जाएगी। मुद्दों पर चर्चा के लिए मिलना चाहिए समय : ठाकुर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों को प्रदेश के मुद्दों पर चर्चा के लिए उचित समय मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि विपक्ष कानून व्यवस्था, बढ़ते नशे के प्रचलन और प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर सरकार को घेरेगा साथ ही कांग्रेस द्वारा जनता से किए गए वादों पर भी सवाल उठाएगा। सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र के साथ प्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। विपक्ष के सवालों का जवाब देने को तैयार : हर्षवर्धन चौहान वहीं, संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि आज विधानसभा अध्यक्ष के अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई है। दोनों राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपना पक्ष बैठक में रखा है। उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी के बावजूद हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में कहीं विकास कार्य करवाए हैं और ऐसे में सरकार विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है। वहीं बजट सोमवार को दो बजे प्रस्तुत करने के सवाल पर हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि इसको लेकर चर्चा हुई है। पहले 11 बजे पेश होता था, लेकिन इसे लेकर कोई फैसला फिलहाल नहीं हुआ है। इसके अलावा हर्ष वर्धन चौहान ने विपक्ष के बजट सत्र को छोटा करने वाले सवाल पर कहा कि पहले भी इतनी ही सिटिंग बजट सत्र में होती थी और विधानसभा अध्यक्ष ने भी विस्तृत जवाब में विपक्ष को बताया है कि पहले कितनी कितनी बैठकें हुई है। चौहान ने कहा कि सभी को पूरा समय दिया जाएगा और सरकार मजबूती से विपक्ष के सवालों के जवाब देंगा। हिमाचल | दैनिक भास्कर
