हिमाचल सरकार ने 1 HAS, 9 ‌BDO बदले:स्मृतिका को AC टू DC मंडी लगाया; बीडीओ नारकंडा ​​​​​​​प्यारे लाल को निचार ​​​​​​​ट्रांसफर किया

हिमाचल सरकार ने 1 HAS, 9 ‌BDO बदले:स्मृतिका को AC टू DC मंडी लगाया; बीडीओ नारकंडा ​​​​​​​प्यारे लाल को निचार ​​​​​​​ट्रांसफर किया

हिमाचल सरकार ने शुक्रवार को एक HAS और 9 ब्लाक डेवलपमेंट ऑफिसर (DBO) के तबादला आदेश जारी किए है। सरकार ने साल 2015 बैच की HAS स्मृतिका को AC टू DC मंडी लगाया है। स्मृतिका की तैनाती के साथ ही जिला टूरिज्म डेवलपमेंट ऑफिसर मनोज कुमार इस पद के भार से मुक्त हो गए हैं। अब तक मनोज कुमार इस पद को देख रहे थे। HAS अधिकारी की ट्रांसफर को लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है। सरकार ने BDO बालीचौकी मंडी अनिल कुमार को प्रोग्राम ऑफिसर ग्रामीण विकास विभाग शिमला लगाया है। बीडीओ नारकंडा प्यारे लाल को बीडीओ निचार, बीडीओ बल्ह सिकंदर को बीडीओ लंबागांव कांगड़ा के लिए ट्रांसफर किया गया है। BDO राकेश को पधर से बैजनाथ भेजा सरकार ने बीडीओ दरंग मंडी राकेश कुमार को बीडीओ बैजनाथ कांगड़ा, बीडीओ बैजनाथ विनय चौहान को बीडीओ पधर, बीडीओ रेत कांगड़ा महेश चंद को बीडीओ तीसा चंबा, बीडीओ ग्रामीण विकास विभाग शिमला अंकित कोटेन को बीडीओ मशोबरा और बीडीओ पांवटा साहिब करण सिंह को बीडीओ जुब्बल के लिए भेजा गया है। जयबंती ठाकुर को चंबा से कुल्लू ट्रांसफर किया वहीं नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन (NRLM) चंबा में तैनात जयबंती ठाकुर को PD-कम-DMM, NRLM कम PO-DRDA कुल्लू लगाया गया है। ‌BDO की तैनाती को लेकर सचिव ग्रामीण विकास विभाग प्रियतू मंडल ने आदेश जारी कर दिए है। हिमाचल सरकार ने शुक्रवार को एक HAS और 9 ब्लाक डेवलपमेंट ऑफिसर (DBO) के तबादला आदेश जारी किए है। सरकार ने साल 2015 बैच की HAS स्मृतिका को AC टू DC मंडी लगाया है। स्मृतिका की तैनाती के साथ ही जिला टूरिज्म डेवलपमेंट ऑफिसर मनोज कुमार इस पद के भार से मुक्त हो गए हैं। अब तक मनोज कुमार इस पद को देख रहे थे। HAS अधिकारी की ट्रांसफर को लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है। सरकार ने BDO बालीचौकी मंडी अनिल कुमार को प्रोग्राम ऑफिसर ग्रामीण विकास विभाग शिमला लगाया है। बीडीओ नारकंडा प्यारे लाल को बीडीओ निचार, बीडीओ बल्ह सिकंदर को बीडीओ लंबागांव कांगड़ा के लिए ट्रांसफर किया गया है। BDO राकेश को पधर से बैजनाथ भेजा सरकार ने बीडीओ दरंग मंडी राकेश कुमार को बीडीओ बैजनाथ कांगड़ा, बीडीओ बैजनाथ विनय चौहान को बीडीओ पधर, बीडीओ रेत कांगड़ा महेश चंद को बीडीओ तीसा चंबा, बीडीओ ग्रामीण विकास विभाग शिमला अंकित कोटेन को बीडीओ मशोबरा और बीडीओ पांवटा साहिब करण सिंह को बीडीओ जुब्बल के लिए भेजा गया है। जयबंती ठाकुर को चंबा से कुल्लू ट्रांसफर किया वहीं नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन (NRLM) चंबा में तैनात जयबंती ठाकुर को PD-कम-DMM, NRLM कम PO-DRDA कुल्लू लगाया गया है। ‌BDO की तैनाती को लेकर सचिव ग्रामीण विकास विभाग प्रियतू मंडल ने आदेश जारी कर दिए है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर