हिमाचल सरकार ने शुक्रवार को राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने 4 तहसीलदारों और 19 नायब तहसीलदारों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। सरकार ने तहसीलदार नौहराधार रवनीश चंदेल को ऊर्जा निदेशालय शिमला, तहसीलदार बमसन हरीश कुमार को कांगड़ा के मुल्तान, किन्नौर के कल्पा से कंचन देवी को बंदोबस्त कार्यालय कसौली और चुराह से राकेश कुमार को तहसीलदार वसूली धर्मशाला लगाया है। यहां पढ़े किस नायब तहसीलदार को कहां भेजा गया… हिमाचल सरकार ने शुक्रवार को राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने 4 तहसीलदारों और 19 नायब तहसीलदारों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। सरकार ने तहसीलदार नौहराधार रवनीश चंदेल को ऊर्जा निदेशालय शिमला, तहसीलदार बमसन हरीश कुमार को कांगड़ा के मुल्तान, किन्नौर के कल्पा से कंचन देवी को बंदोबस्त कार्यालय कसौली और चुराह से राकेश कुमार को तहसीलदार वसूली धर्मशाला लगाया है। यहां पढ़े किस नायब तहसीलदार को कहां भेजा गया… हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
धर्मशाला 40 लाख मामले में पुलिस के हाथ खाली:5 दिन बाद भी पता नहीं चला रुपए किसके, केंद्रीय एजेंसियां भी जांच कर रही
धर्मशाला 40 लाख मामले में पुलिस के हाथ खाली:5 दिन बाद भी पता नहीं चला रुपए किसके, केंद्रीय एजेंसियां भी जांच कर रही दिल्ली से धर्मशाला ट्रिप तारा वॉल्वो बस से 40 लाख रुपए नकद और ड्रग्स सहित गिरफ्तार आरोपी गमरू निवासी राकेश कुमार मामले में 5 दिन के बाद भी पुलिस को यह पता नहीं लग पाया है कि कैश का असली मालिक कौन है। बड़ी मात्रा में नकद कैश बरामद होने से केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी मामले की जांच में जुट गई हैं। तिब्बत निर्वासित सरकार मुख्यालय और 9 वीं कोर सेना मुख्यालय होने के चलते दिल्ली से धर्मशाला पहुंची इतनी बड़ी रकम को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा होने के चलते गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी राकेश बार-बार दिल्ली कंपनी का सामान लेने जाता था। इस मामले की जांच विभिन्न एजेंसियां कर रही हैं। 5 दिन बाद भी पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि राकेश कुमार के पास से जो 40 लाख रुपए नकद कैश पकड़ा गया उसका असली मालिक कौन है। धर्मशाला पुलिस स्टेशन के एसएचओ नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी राकेश कुमार के कॉल डिटेल्स चेक कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इससे इस रकम के बारे में पता लग पाएगा। पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार के पिटठू से 40 लाख रुपए और धर्मकोट स्थित कंपनी के होटल का साज सजावट का बिना बिल का बिजली सामान भी आया था। 7 नवंबर को रुपए के साथ पकड़ा था
उसे भी कब्जे में लिया गया है। इस सारे सामान को लेने कंपनी के होटल का प्रतिनिधि तेंजिन थाई जो राकेश के साथ ही कंपनी में काम करता था लेने आया था। लेकिन वह पिट्ठू बैग और सामान ले जाता पुलिस ने उससे पहले ही राकेश को पकड़ लिया। डल लेक रोड निवासी तेंजिन थाई को पुलिस ने गवाह बना लिया। राकेश कुमार कंपनी के इस होटल के लिए बर्ड वाचिंग गाइड के रूप में काम करता है और बीच-बीच में कंपनी का सामान लाने दिल्ली जाता था। पुलिस लंबे समय से राकेश पर नजर रखे हुए थी। आरोपी राकेश कुमार 5 नवंबर को दिल्ली गया था और 7 नवंबर को जब दिल्ली से लौटा तो पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। काफी समय से राकेश की गतिविधियों पर नजर थी
बस ड्राइवर सुंदरी जोकि गमरु में राकेश का ही पड़ोसी है ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग की विशेष टीम काफी समय से राकेश की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी और जानकारियां एकत्रित कर रही थी। आरोपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस जिस पाउडर को हेरोइन बता रही है वह हीरोइन नहीं है बल्कि मेरी दवा की गोलियां हैं। जिसे मैंने गले में तकलीफ होने के चलते पीस कर पाउडर बनाकर रखा हुआ था। यह सारा कैश और सामान कम्पनी का है। मैं कंपनी के लिए ही काम करता हूं। ऐसे बरामद किये ड्रग्स और 40 लाख रुपए…
धर्मशाला कैंट वाई पास रोड वॉल्वो बस स्टैंड के संमीप वोल्वो बस ट्रिप तारा की साइड की डिक्की को खोल कर बस का ड्राइवर सुंदरी और तेंजिन थाई सामान उतार रहे थे। उसी समय पास में खड़ा पिठू बैग लटकाये 44 बर्षीय राकेश कुमार ने पुलिस गाड़ी को आते देखकर भागने का प्रयास किया। पिठू बैग में किसी संदिग्ध वस्तु का शक होने पर पुलिस ने लॉक को जोर से खींचा तो लॉक खुल गया। जिप को खोलकर चेक किया तो पिठू की जेब में 500/500 करेंसी के बंडल से भरा पाया। पिठू बैग में बरामद नोट को बाहर निकाल कर चेक किया तो 500 x 500 की 16 बंडल पाए गए। जिनको गिनने पर 40 लाख रुपए बने। बैग पिठू की बाहरी जेब में एक तौलिया रंग नीला सफेद, एक लोअर वरंग ग्रे, एक हैट कैप फौजी, एक टी- शर्ट एक कपड़े की पॉकेट किट जिसके अन्दर एक अदद पैन कार्ड राकेश ठाकुर और करेंसी नोट 500 x 1, 200 x 1, 100 x 1 कुल 800 रुपए और बाहरी जिप को खोल कर चेक किया तो जीप के अंदर जेब में खाकी रंग का लिफाफा खुला पाया गया। लिफाफा खाकी के अन्दर सिल्वर फायल पेपर में दो पॉलीथिन लिफाफा के टुकडा व पारदर्शी में लिपटे हुए अलग-2 काले व सफेद भूरे रंग का पदार्थ पाया गया। आरोपी से नौ ग्राम हेरोइन और एक ग्राम अफीम बरामद हुई। तेंजिन थाई डल लेक रोड निवासी तेंजिन थाई और ट्रिप तारा वॉल्वो बस ड्राइवर अश्वनी कुमार सुन्दरी निवासी गमंरू वार्ड नंबर 5 तहसील धर्मशाला को बतौर गवाह बनाया गया।
शिमला में मस्जिद निर्माण मामला उलझा:कांग्रेस विधायक बोले- बाहरी लड़ाई में शहर की शांति न करें भंग, प्रशासन करेगा कार्रवाई, कोई पार्षद नहीं
शिमला में मस्जिद निर्माण मामला उलझा:कांग्रेस विधायक बोले- बाहरी लड़ाई में शहर की शांति न करें भंग, प्रशासन करेगा कार्रवाई, कोई पार्षद नहीं शिमला के उपनगर संजोली स्थित विवादित निर्माणाधीन मस्जिद का विवाद उलझ गया है। रविवार को हुए प्रदर्शन पर आज शिमला शहरी से कांग्रेस विधायक हरीश जनारथा ने प्रदर्शनकारियों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि बाहर के मामले में शिमला शहर की शांति भंग ना करें। शहर के बाहर दो गुटों में हुए झगड़े को धर्म से ना जोड़ा जाए। दरअसल रविवार को संजोली में बनी विवादित मस्जिद के बाहर हिंदूवादी संगठनों ने समुदाय विशेष पर शिमला का का माहौल खराब करने के आरोप लगाए थे। प्रदर्शकारियों ने कहा कि समुदाय विशेष के लोग बाहर से आकर शिमला की शांति भंग कर रहे है। बीते दिनों शिमला के मल्याणा में युवक पर इन्ही लोगो ने तेजदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों में समुदाय विशेष के खिलाफ रोष बढ़ गया और रविवार को शिमला के संजोली स्थित मस्जिद केबाहर फुट गया। इस दौरान प्रदर्शकारियों ने संजौली में बनी मस्जिद अवैध होने के आरोप लगाए थे और उसको ध्वस्त करने की मांग की। विधायक बोले मामले में दिया गया धर्म का एंगल सोमवार को मामले में नया मोड़ आ गया है, शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह विवाद दो गुटों के आपसी झगड़े के कारण पैदा हुआ है। यह झगड़ा मल्याणा क्षेत्र में हुआ है। इस मुद्दे को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मल्याणा में हुए झगड़े को वहां के पार्षद सहित सिमिट्री व भट्टकुफर के पार्षद ने मिलकर संजोली में पहुंचा दिया। पुलिस को इस झगड़े में FIR दर्ज करने के पहले निर्देश दे दिए थे। इस मामले को हिन्दू व मुस्लिम समुदाय का रूप दिया गया वह बिल्कुल गलत है।शिमला एक शांतिप्रिय जगह है और इसकी शांति भंग न करें। अवैध निर्माण पर प्रशासन करेगा कार्रवाई, कोई पार्षद नहीं विधायक ने कहा कि जो अवैध मस्जिद की बात कर रहे हैं तो यह मस्जिद 1950 से पहले की है। यहां जो अवैध निर्माण हुआ है उसका मामला कोर्ट में चल रहा है और उसकी सुनवाई शनिवार को है। वक्फ बोर्ड इस केस केस को लड़ रहा है। यह मामला 2009 से यह मामला चल रहा है।इसके बाद कितनी सरकारें आयी।इस मामले में किसी धर्म समुदाय पर बोलना उचित नही। उन्होंने कहा कि निर्माण अवैध हुआ है तो कानून इसमें अपनी कार्रवाई करेगा कोई पार्षद नहीं। प्रदर्शन में शामिल ने बाहरी लोग ,शहर वासी नहीं उन्होंने कहा कि संजौली में जो कल जो विवाद हुआ उसमे अधिकतर लोग भट्टाकुफ़्फ़र व मल्याणा क्षेत्र के थे और कुछ कांग्रेस के पार्षद भी थे। उन्होंने कहा कि बाहरी मामले शिमला शहर की शांति क्यों भंग की जा रही है बाहर के विवाद पर शिमला विधानसभा क्षेत्र में क्यों हंगामा किया जा किया जा रहा है।पार्षदों के बोलने से किसी को वैध या अवैध नही बोला जा सकता।यह मामला कोर्ट में है और इस पर निर्णय भी वही देगा। नगर निगम ने माना है मस्जिद के कुछ मंजिल अवैध वहीं बीते कल मौके पर पहुंचे नगर निगम आयुक्त ने यह माना कि मस्जिद के ऊपरी कुछ मंजिल अवैध है ।लेकिन इसका मामला कोर्ट में चला हुआ है ।कोर्ट से फैसला आने के बाद बी नगर निगम मामले कार्रवाई की जा सकती है। क्या है मामला…? बता दें कि शिमला के संजौली के शिमला में एक मस्जिद के निर्माण को लेकर काफी समय सवाल उठ रहे थे। जिसको लेकर हिंदू वादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में अंदर ही अंदर गुस्सा पनप रहा था। पंरन्तु बीते दिनों शिमला के मल्याणा में दो गुटों में झगड़ा हो गया है। जिसमे कुछ समुदाय विशेष के लोगो ने तेजधार हथियारों से एक युवक को लहूलुहान कर दिया जिसके बाद इस विवाद ने रफ्तार पकड़ी और इसका गुस्सा रविवार को शिमला के संजौली में बनी मस्जिद के बाहर फुट गया । प्रदर्शकारियों ने मल्याणा में हुई मारपीट करने वाले लोगो के खिलाफ कार्रवाही व मस्जिद के अवैध निर्माण को गिराने की मांग की।
देखें हिमाचल में बाढ़ से तबाही के PHOTOS:जहां आलीशान घर थे, वहां अब पत्थर-मलबा, हवा में लटकी महंगी गाड़ी, बीच में से टूटे रोड
देखें हिमाचल में बाढ़ से तबाही के PHOTOS:जहां आलीशान घर थे, वहां अब पत्थर-मलबा, हवा में लटकी महंगी गाड़ी, बीच में से टूटे रोड हिमाचल प्रदेश में बुधवार आधी रात 5 जगह बादल फटने के बाद कहर बरपा है। शिमला के रामपुर के समेच में तो इससे घर और गांव ही गायब हो गए हैं। जहां पहले घर थे वहां पर अब मलबा और पत्थर नजर आ रहे हैं। इसमें लोगों की आंखें अपनों को तलाश रही हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 47 घर, 10 दुकानें, 7 पुल, 3 स्कूल, 1 डिस्पेंसरी, 18 वाहन, 2 बिजली प्रोजेक्ट और 1 बांध बह गया। प्रदेश में 7 घंटों में नॉर्मल से 305 मिलीमीटर ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है। प्रदेश में इससे 445 सड़कें वाहनों के लिए बंद हो गई है। नदी-नाले उफान पर है। हिमाचल में तबाही की PHOTOS…