हरियाणा के पहले एयरपोर्ट पर रामनवमी (6 अप्रैल) पर हिसार से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट शुरू हो सकती है। इसके लिए आज नागर विमानन महानिदेशालय भारत सरकार (DGCA) की टीम हिसार एयरपोर्ट का मुआयना कर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के बनाए सभी पैरामीटर को चेक करेगी। इन पैरामीटर में सिक्योरिटी, रनवे, रनवे लाईटिंग, बाउंड्री वॉल, सेफ्टी सहित कई प्वाइंट हैं, जिनको बड़ी बारीकी से चैक किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, हिसार एयरपोर्ट जहाजों के उड़ने के लिए तैयार है, इसका जायजा लेने को बुधवार दोपहर DGCA की एक 6 सदस्यीय टीम यहां पहुंची है। टीम गुरुवार को हिसार एयरपोर्ट को लाईसेंस जारी करने से पहले पैरामीटर को परखेगी। 6 सदस्यीय टीम में डीजीसीए के 2 और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) के 4 सदस्य हैं। बता दें कि हरियाणा सरकार एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने को लेकर गंभीर है और रामनवमी पर अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट शुरू करने की योजना बना रही है। हरियाणा सरकार ने इसे लेकर केंद्र सरकार से संपर्क किया था, जिसके बाद DGCA की टीम हिसार पहुंची है। 5 महीने में दूसरी बार पहुंची DGCA टीम
हिसार एयरपोर्ट पर 5 महीने में दूसरी बार DGCA की टीम पहुंची है। इससे पहले 9 अगस्त 2024 को टीम ने यहां का निरीक्षण किया था। टीम ने तब एयरपोर्ट पर 11 घंटे निरीक्षण किया था और करीब 54 छोटी-बड़ी आपत्तियां दर्ज कराईं थी। इन सभी को दुरुस्त करने के बाद हिसार एयरपोर्ट के अधिकारियों ने दोबारा से DGCA को रिपोर्ट भेजी थी। अब DGCA की टीम दोबारा इन 54 प्वाइंटों को चेक करने आई है। साथ ही वह सिक्योरिटी पैरामीटर को भी जांचेगी। एयरपोर्ट से हवाई उड़ान को लेकर प्रदेश सरकार MOU कर चुकी है। जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, अयोध्या और जम्मू के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने को लेकर जनवरी 2024 में ही एमओयू हो चुके हैं। एलायंस एयर कंपनी का घाटा हरियाणा सरकार उठाएगी
दरअसल, हरियाणा सरकार का एलायंस एयर कंपनी से एमओयू साइन हो चुका है। हरियाणा से 5 राज्यों के लिए उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। हरियाणा सरकार फ्लाइट संचालन में कंपनी का पूरा सहयोग करेगी, यहां तक कि कंपनी को अगर घाटा होता है तो सरकार ही इसे पूरा करेगी। अगर एयरपोर्ट से ट्रैफिक कम मिला तो सप्ताह में एक बार और अगर पूरे यात्री मिले तो एक दिन छोड़कर या सप्ताह में दो बार फ्लाइट शुरू की जा सकती है। पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनस बनाया जाएगा। इसका टेंडर लग चुका है। इसका शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी से कराया जाएगा। इतना ही नहीं फ्लाइट शुरू करने के दौरान हरी झंडी भी पीएम मोदी दिखा सकते हैं। रामनवमी पर सरकार हिसार से अयोध्या की फ्लाइट उड़ान स्कीम के तहत शुरू कर सकती है। इससे ना केवल हिसार के यात्री आएंगे बल्कि सस्ती फ्लाइट के लिए दिल्ली, पंजाब और राजस्थान तक के लोग यहां आकर फ्लाइट ले सकते हैं। सेना ने उड़ाए लड़ाकू विमान
दरअसल, एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर 4 से 7 फरवरी तक एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने ट्रायल लैंडिंग की थी। एयरपोर्ट का सामरिक लिहाज से क्या उपयोग किया जा सकता है, इसके मद्देनजर यह अभ्यास किया था। भारतीय वायुसेना के सुखाई विमानों ने एयरपोर्ट पर सफल लैंडिंग की थी। करीब 3 दिन लड़ाकू विमानों को यहां से उड़ाया गया था। यात्री विमानों को उड़ाने से पहले एयरफोर्स का यह अभ्यास भी उड़ान की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हरियाणा के पहले एयरपोर्ट पर रामनवमी (6 अप्रैल) पर हिसार से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट शुरू हो सकती है। इसके लिए आज नागर विमानन महानिदेशालय भारत सरकार (DGCA) की टीम हिसार एयरपोर्ट का मुआयना कर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के बनाए सभी पैरामीटर को चेक करेगी। इन पैरामीटर में सिक्योरिटी, रनवे, रनवे लाईटिंग, बाउंड्री वॉल, सेफ्टी सहित कई प्वाइंट हैं, जिनको बड़ी बारीकी से चैक किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, हिसार एयरपोर्ट जहाजों के उड़ने के लिए तैयार है, इसका जायजा लेने को बुधवार दोपहर DGCA की एक 6 सदस्यीय टीम यहां पहुंची है। टीम गुरुवार को हिसार एयरपोर्ट को लाईसेंस जारी करने से पहले पैरामीटर को परखेगी। 6 सदस्यीय टीम में डीजीसीए के 2 और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) के 4 सदस्य हैं। बता दें कि हरियाणा सरकार एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने को लेकर गंभीर है और रामनवमी पर अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट शुरू करने की योजना बना रही है। हरियाणा सरकार ने इसे लेकर केंद्र सरकार से संपर्क किया था, जिसके बाद DGCA की टीम हिसार पहुंची है। 5 महीने में दूसरी बार पहुंची DGCA टीम
हिसार एयरपोर्ट पर 5 महीने में दूसरी बार DGCA की टीम पहुंची है। इससे पहले 9 अगस्त 2024 को टीम ने यहां का निरीक्षण किया था। टीम ने तब एयरपोर्ट पर 11 घंटे निरीक्षण किया था और करीब 54 छोटी-बड़ी आपत्तियां दर्ज कराईं थी। इन सभी को दुरुस्त करने के बाद हिसार एयरपोर्ट के अधिकारियों ने दोबारा से DGCA को रिपोर्ट भेजी थी। अब DGCA की टीम दोबारा इन 54 प्वाइंटों को चेक करने आई है। साथ ही वह सिक्योरिटी पैरामीटर को भी जांचेगी। एयरपोर्ट से हवाई उड़ान को लेकर प्रदेश सरकार MOU कर चुकी है। जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, अयोध्या और जम्मू के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने को लेकर जनवरी 2024 में ही एमओयू हो चुके हैं। एलायंस एयर कंपनी का घाटा हरियाणा सरकार उठाएगी
दरअसल, हरियाणा सरकार का एलायंस एयर कंपनी से एमओयू साइन हो चुका है। हरियाणा से 5 राज्यों के लिए उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। हरियाणा सरकार फ्लाइट संचालन में कंपनी का पूरा सहयोग करेगी, यहां तक कि कंपनी को अगर घाटा होता है तो सरकार ही इसे पूरा करेगी। अगर एयरपोर्ट से ट्रैफिक कम मिला तो सप्ताह में एक बार और अगर पूरे यात्री मिले तो एक दिन छोड़कर या सप्ताह में दो बार फ्लाइट शुरू की जा सकती है। पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनस बनाया जाएगा। इसका टेंडर लग चुका है। इसका शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी से कराया जाएगा। इतना ही नहीं फ्लाइट शुरू करने के दौरान हरी झंडी भी पीएम मोदी दिखा सकते हैं। रामनवमी पर सरकार हिसार से अयोध्या की फ्लाइट उड़ान स्कीम के तहत शुरू कर सकती है। इससे ना केवल हिसार के यात्री आएंगे बल्कि सस्ती फ्लाइट के लिए दिल्ली, पंजाब और राजस्थान तक के लोग यहां आकर फ्लाइट ले सकते हैं। सेना ने उड़ाए लड़ाकू विमान
दरअसल, एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर 4 से 7 फरवरी तक एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने ट्रायल लैंडिंग की थी। एयरपोर्ट का सामरिक लिहाज से क्या उपयोग किया जा सकता है, इसके मद्देनजर यह अभ्यास किया था। भारतीय वायुसेना के सुखाई विमानों ने एयरपोर्ट पर सफल लैंडिंग की थी। करीब 3 दिन लड़ाकू विमानों को यहां से उड़ाया गया था। यात्री विमानों को उड़ाने से पहले एयरफोर्स का यह अभ्यास भी उड़ान की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![हिसार एयरपोर्ट से रावनवमी से उड़ेंगी फ्लाइट:सिक्योरिटी व रनवे का जायजा लेने पहुंची DGCA टीम; होली से पहले लाईसेंस संभव](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/12/17295761501729678528_1739367927.gif)