हिसार निगम चुनाव-आज नामांकन का आखिरी दिन:मेयर के लिए कांग्रेस के टीटू और निर्दलीय राड़ा समेत कई प्रत्याशी भरेंगे पर्चा

हिसार निगम चुनाव-आज नामांकन का आखिरी दिन:मेयर के लिए कांग्रेस के टीटू और निर्दलीय राड़ा समेत कई प्रत्याशी भरेंगे पर्चा

हिसार मे नगर निगम चुनाव में नामांकन के लिए आज सोमवार को आखिरी दिन है। अब तक मेयर पद के लिए केवल दो नामांकन ही आए हैं। कांग्रेस के मेयर पद प्रत्याशी कृष्ण सिंगला टीटू, निर्दलीय प्रत्याशी रामनिवास राड़ा आज नामांकन जमा करेंगे। इसके अलावा पार्षद पद के लिए भी काफी नामांकन होंगे। हिसार नगर निगम में अब तक मेयर पद के लिए प्रवीण पोपली तथा निर्दलीय प्रत्याशी मंजू ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर 2 से ईशा गर्ग, 4 से सुनील कुमार, शुभम ने ,6 से बबीता, कोमल सैनी, 7 से संतोष देवी ने नामांकन ने नामांकन भरा है। वार्ड नंबर 10 से प्रीति, सुजीता, नीलम देवी, सुमन रानी , 11 से पूजा, राजेंद्र ,अनिल कुमार ने नामांकन भर चुके हैं। इसी प्रकार वार्ड 16 से शिवदयाल, 18 से राजकुमार, 20 से सतीश ने नामांकन दाखिल हुआ। रिटर्निंग अधिकारी कम सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह ने बताया कि 17 फरवरी को नामांकन भरने का अंतिम दिन रहेगा। भाजपा ने पंजाबी समाज को 3, अग्रवाल समाज को 4, पिछड़ा वर्ग को 7, अनुसूचित वर्ग को 3 , ब्राह्मण समाज को 2, जाट समाज को 1 टिकट दी है। इस बार भाजपा ने भूप सिंह रोहिल्ला ,पार्षद डॉ. महेंद्र जुनेजा, निवर्तमान डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर ,वार्ड नंबर दो से कविता केडिया, निवर्तमान सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी का टिकट भी काटा है। सावित्री जिंदल के समर्थकों में एक नंबर वार्ड से पूर्व पार्षद अनिल जैन की पत्नी सरोज जैन,वार्ड पांच से पूर्व डिप्टी मेयर भीम महाजन, पूर्व पार्षद जगमोहन मित्तल, वार्ड 13 से संजय डालमिया, वार्ड 8 से राजेंद्र सैनी, वार्ड नंबर 20 से नवीन को टिकट मिला है। इसके अलावा पूर्व मनोनीत पार्षद सुनील वर्मा की पत्नी ज्योति वर्मा, पूर्व पार्षद जयप्रकाश की पत्नी शीला, पूर्व पार्षद प्रीतम सैनी की पत्नी संतोष सैनी, वार्ड चार से पूर्व पार्षद हरि सिंह सांखला को टिकट दिया गया है। हिसार मे नगर निगम चुनाव में नामांकन के लिए आज सोमवार को आखिरी दिन है। अब तक मेयर पद के लिए केवल दो नामांकन ही आए हैं। कांग्रेस के मेयर पद प्रत्याशी कृष्ण सिंगला टीटू, निर्दलीय प्रत्याशी रामनिवास राड़ा आज नामांकन जमा करेंगे। इसके अलावा पार्षद पद के लिए भी काफी नामांकन होंगे। हिसार नगर निगम में अब तक मेयर पद के लिए प्रवीण पोपली तथा निर्दलीय प्रत्याशी मंजू ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर 2 से ईशा गर्ग, 4 से सुनील कुमार, शुभम ने ,6 से बबीता, कोमल सैनी, 7 से संतोष देवी ने नामांकन ने नामांकन भरा है। वार्ड नंबर 10 से प्रीति, सुजीता, नीलम देवी, सुमन रानी , 11 से पूजा, राजेंद्र ,अनिल कुमार ने नामांकन भर चुके हैं। इसी प्रकार वार्ड 16 से शिवदयाल, 18 से राजकुमार, 20 से सतीश ने नामांकन दाखिल हुआ। रिटर्निंग अधिकारी कम सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह ने बताया कि 17 फरवरी को नामांकन भरने का अंतिम दिन रहेगा। भाजपा ने पंजाबी समाज को 3, अग्रवाल समाज को 4, पिछड़ा वर्ग को 7, अनुसूचित वर्ग को 3 , ब्राह्मण समाज को 2, जाट समाज को 1 टिकट दी है। इस बार भाजपा ने भूप सिंह रोहिल्ला ,पार्षद डॉ. महेंद्र जुनेजा, निवर्तमान डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर ,वार्ड नंबर दो से कविता केडिया, निवर्तमान सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी का टिकट भी काटा है। सावित्री जिंदल के समर्थकों में एक नंबर वार्ड से पूर्व पार्षद अनिल जैन की पत्नी सरोज जैन,वार्ड पांच से पूर्व डिप्टी मेयर भीम महाजन, पूर्व पार्षद जगमोहन मित्तल, वार्ड 13 से संजय डालमिया, वार्ड 8 से राजेंद्र सैनी, वार्ड नंबर 20 से नवीन को टिकट मिला है। इसके अलावा पूर्व मनोनीत पार्षद सुनील वर्मा की पत्नी ज्योति वर्मा, पूर्व पार्षद जयप्रकाश की पत्नी शीला, पूर्व पार्षद प्रीतम सैनी की पत्नी संतोष सैनी, वार्ड चार से पूर्व पार्षद हरि सिंह सांखला को टिकट दिया गया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर