हिसार में एक के बाद एक चोरी की वारदातें:​​​​​​बरवाला में सौर ऊर्जा उपकरण गायब, अग्रोहा में ट्रांसफार्मर से तेल चुराया

हिसार में एक के बाद एक चोरी की वारदातें:​​​​​​बरवाला में सौर ऊर्जा उपकरण गायब, अग्रोहा में ट्रांसफार्मर से तेल चुराया

हिसार में एक के बाद एक चोरी की वारदातें हो रही हैं। पुलिस इन चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। एक दिन पहले हिसार शहर में दुकानों के ताले टूटे थे। अब बरवाला और अग्रोहा में चोरी की वारदातें हो रही हैं। बरवाला और अग्रोहा क्षेत्र में बिजली के उपकरण और सौर ऊर्जा बैटरी चोरी होने के तीन मामले सामने आए। बरवाला के गांव बधावड़ निवासी भूपेश ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके खेत से सौर ऊर्जा तार और कंट्रोलर चोरी कर ले गया। उसने अपने खेत में सोलर प्लेट लगाई हुई है। खेत से 75 फीट सौर ऊर्जा तार और कंट्रोलर चोरी हो गया है और सभी सोलर कनेक्शन काट दिए गए हैं। आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की गई लेकिन चोरी का कोई सुराग नहीं मिला। दो साल पहले भी बड़ी बैटरी चोरी इसी तरह बलराज सिंह गांव ब्याना खेड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि रात को उसके खेत में बने दो कमरों से सौर ऊर्जा इनवर्टर बैटरी व सौर ऊर्जा के शीशे चोरी हो गए। दो दिन तक कोई खेत में नही गया और जब खेत में गए तो देखा कि हमारे खेत में ना तो शीशे मिले और ना ही इनवर्टर ना बैटरी। हमारे इसी खेत में दो साल पहले भी बड़ी बैटरी चोरी हुई थी। तक भी किसी का पता नहीं लगा था। पुलिस दोनों मामलों में कार्रवाई में जुटी है। अग्रोहा में ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी
वहीं अग्रोहा के गांव लांधड़ी में ट्रांसफॉर्मर से तेल चुराने का मामला सामने आया है। तेल की कीमत करीब 5608 रुपए है। यह ट्रांसफॉर्मर लांधड़ी निवासी जतिन और राजकमल के नाम पर है। इस ट्रांसफॉर्मर से कोई 75 लीटर तेल चोरी कर ले गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिसार में एक के बाद एक चोरी की वारदातें हो रही हैं। पुलिस इन चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। एक दिन पहले हिसार शहर में दुकानों के ताले टूटे थे। अब बरवाला और अग्रोहा में चोरी की वारदातें हो रही हैं। बरवाला और अग्रोहा क्षेत्र में बिजली के उपकरण और सौर ऊर्जा बैटरी चोरी होने के तीन मामले सामने आए। बरवाला के गांव बधावड़ निवासी भूपेश ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके खेत से सौर ऊर्जा तार और कंट्रोलर चोरी कर ले गया। उसने अपने खेत में सोलर प्लेट लगाई हुई है। खेत से 75 फीट सौर ऊर्जा तार और कंट्रोलर चोरी हो गया है और सभी सोलर कनेक्शन काट दिए गए हैं। आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की गई लेकिन चोरी का कोई सुराग नहीं मिला। दो साल पहले भी बड़ी बैटरी चोरी इसी तरह बलराज सिंह गांव ब्याना खेड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि रात को उसके खेत में बने दो कमरों से सौर ऊर्जा इनवर्टर बैटरी व सौर ऊर्जा के शीशे चोरी हो गए। दो दिन तक कोई खेत में नही गया और जब खेत में गए तो देखा कि हमारे खेत में ना तो शीशे मिले और ना ही इनवर्टर ना बैटरी। हमारे इसी खेत में दो साल पहले भी बड़ी बैटरी चोरी हुई थी। तक भी किसी का पता नहीं लगा था। पुलिस दोनों मामलों में कार्रवाई में जुटी है। अग्रोहा में ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी
वहीं अग्रोहा के गांव लांधड़ी में ट्रांसफॉर्मर से तेल चुराने का मामला सामने आया है। तेल की कीमत करीब 5608 रुपए है। यह ट्रांसफॉर्मर लांधड़ी निवासी जतिन और राजकमल के नाम पर है। इस ट्रांसफॉर्मर से कोई 75 लीटर तेल चोरी कर ले गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर