हिसार में ओशो ध्यान उपवन में आग लगाई:होटल के कारिंदों पर शक; फर्नीचर गोदाम को बचाया, बड़ा हादसा टला

हिसार में ओशो ध्यान उपवन में आग लगाई:होटल के कारिंदों पर शक; फर्नीचर गोदाम को बचाया, बड़ा हादसा टला

हिसार में सिरसा रोड स्थित ओशो ध्यान उपवन में आग की घटना सामने आई है। आश्रम के खाली प्लॉट में आग लगाने का आरोप पास में स्थित एक होटल मालिक के कर्मचारियों पर है। मामले में पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। हिसार में सिरसा रोड पर स्थित ओशो आश्रम के संचालक स्वामी संजय व रेणुका नागपाल ने बताया कि इस क्षेत्र में भू माफिया सक्रिय है। खाली प्लॉट पर कब्जा करने का उनका उद्देश्य रहता है। इसी उद्देश्य से स्थानीय होटल मालिक अपने कारिंदों के माध्यम से ओशो ध्यान उपवन के खाली प्लॉट में अवांछित हरकतें करता रहता है। उन्होंने बताया कि ओशो आश्रम के प्लॉट में होटल स्वामी अक्सर सामान या कबाड़ डलवा देता है। उन्होंने बताया कि बुधवार रात्रि को कारिंदों ने ओशो ध्यान उपवन के प्लॉट में जानबूझकर आग लगा दी। इस प्लॉट के साथ ही ओशो ध्यान उपवन के फर्नीचर का गोदाम है। यदि समय रहते इस आग पर काबू न पाया गया होता तो फर्नीचर के गोदाम में आग लग जाती और यह आग पूरे ओशो ध्यान उपवन फैलकर बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। इससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। रेणुका नागपाल ने सदर थाना में लिखित शिकायत में स्पष्ट किया है कि इससे पहले भी होटल स्वामी की गैरकानूनी हरकतों के संदर्भ में शिकायत की गई थी। उस शिकायत के उपरांत कुछ समय तक तो होटल स्वामी शांत रहा लेकिन अब दोबारा अवांछित गतिविधियां शुरू हो गई हैं। रेणुका नागपाल ने बताया कि होटल मालिक के कारिंदों द्वारा प्लॉट में आग लगाने के वीडियो व तस्वीरें उनके पास सबूत के रूप में मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि होटल स्वामी उन्हें परेशान करके ओशो ध्यान उपवन के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए प्रयासरत है। होटल स्वामी व उनके साथियों से उन्हें जान-माल का खतरा भी है। रेणुका नागपाल ने पुलिस से गुहार लगाई है कि इस होटल स्वामी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए ओशो आश्रम के प्लॉट को सुरक्षित रखने में मदद करे। हिसार में सिरसा रोड स्थित ओशो ध्यान उपवन में आग की घटना सामने आई है। आश्रम के खाली प्लॉट में आग लगाने का आरोप पास में स्थित एक होटल मालिक के कर्मचारियों पर है। मामले में पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। हिसार में सिरसा रोड पर स्थित ओशो आश्रम के संचालक स्वामी संजय व रेणुका नागपाल ने बताया कि इस क्षेत्र में भू माफिया सक्रिय है। खाली प्लॉट पर कब्जा करने का उनका उद्देश्य रहता है। इसी उद्देश्य से स्थानीय होटल मालिक अपने कारिंदों के माध्यम से ओशो ध्यान उपवन के खाली प्लॉट में अवांछित हरकतें करता रहता है। उन्होंने बताया कि ओशो आश्रम के प्लॉट में होटल स्वामी अक्सर सामान या कबाड़ डलवा देता है। उन्होंने बताया कि बुधवार रात्रि को कारिंदों ने ओशो ध्यान उपवन के प्लॉट में जानबूझकर आग लगा दी। इस प्लॉट के साथ ही ओशो ध्यान उपवन के फर्नीचर का गोदाम है। यदि समय रहते इस आग पर काबू न पाया गया होता तो फर्नीचर के गोदाम में आग लग जाती और यह आग पूरे ओशो ध्यान उपवन फैलकर बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। इससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। रेणुका नागपाल ने सदर थाना में लिखित शिकायत में स्पष्ट किया है कि इससे पहले भी होटल स्वामी की गैरकानूनी हरकतों के संदर्भ में शिकायत की गई थी। उस शिकायत के उपरांत कुछ समय तक तो होटल स्वामी शांत रहा लेकिन अब दोबारा अवांछित गतिविधियां शुरू हो गई हैं। रेणुका नागपाल ने बताया कि होटल मालिक के कारिंदों द्वारा प्लॉट में आग लगाने के वीडियो व तस्वीरें उनके पास सबूत के रूप में मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि होटल स्वामी उन्हें परेशान करके ओशो ध्यान उपवन के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए प्रयासरत है। होटल स्वामी व उनके साथियों से उन्हें जान-माल का खतरा भी है। रेणुका नागपाल ने पुलिस से गुहार लगाई है कि इस होटल स्वामी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए ओशो आश्रम के प्लॉट को सुरक्षित रखने में मदद करे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर