हिसार में कांग्रेस कैंडिडेट रामनिवास राड़ा का विरोध:सैनी समाज की मीटिंग, कहा-सैनी सभा ट्रस्ट कब्जाया, इसमें एक ही परिवार के 17 लोग

हिसार में कांग्रेस कैंडिडेट रामनिवास राड़ा का विरोध:सैनी समाज की मीटिंग, कहा-सैनी सभा ट्रस्ट कब्जाया, इसमें एक ही परिवार के 17 लोग

हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा के विरोध में उनका ही समाज उतर आया है। सैनी समाज ने एक मीटिंग करके रामनिवास राड़ा और उनके परिवार पर सैनी सभा ट्रस्ट पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। हिसार के सब्जी मंडी पार्क में हुई समाज की इस बैठक में चेतावनी दी गई कि यदि सैनी सभा ट्रस्ट के चुनाव नए सिरे से नहीं करवाए गए और इसमें नए मेंबर शामिल नहीं किए गए तो पूरा समाज चुनाव में रामनिवास राड़ा का बहिष्कार करेगा। मीटिंग में शामिल सैनी समाज के लोगों ने राड़ा और उनके परिवार को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि इस दौरान फैसला नहीं लिया गया तो समाज के लोग प्रचार में भी राड़ा के खिलाफ उतरेंगे। सैनी सभा से जुड़े मुकेश सैनी ने बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो घर-घर पर्चे बांटकर समाज के लोगों से अपील की जाएगी कि वह कांग्रेस कैंडिडेट को इस बार वोट न दें। हिसार में सैनी समाज के 25 हजार वोटर हैं। मुकेश सैनी ने आरोप लगाया कि सैनी सभा ट्रस्ट पर राड़ा परिवार के 17 लोग कब्जा करके बैठे हैं। रामनिवास राड़ा सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के करीबी हैं। राड़ा परिवार के इन सदस्यों का है कब्जा
मुकेश सैनी ने बताया कि ट्रस्ट में ओमप्रकाश राड़ा प्रधान हैं। इनके छोटे भाई कांग्रेस प्रत्याशी राम निवास राड़ा, भतीजे प्रह्लाद सिंह राड़ा, इनके भाई महावीर राड़ा, सीताराम सैनी रामनिवास राड़ा के साढू, रघुबीर राड़ा राम निवास राड़ा के साले, रामकुमार दहिया प्रधान के भतीजे, ओमप्रकाश सीसवालिया दामाद हैं। मनोज सैनी प्रधान की मौसी के लड़के हैं, माडूराम सैनी, बलवंत सैनी इनके कर्मचारी हैं, दयानंद सैनी उर्फ भागाराम इनके भतीजे हैं, सीताराम सैनी एलआईसी रघुबीर सैनी के दामाद हैं, रामनिवास दहिया इनके परिवार से हैं, अशोक सैनी उफ लीला सैनी उनके कर्मचारी हैं। इसके अलावा सुशील खोवाल, ईश्वर सैनी बलवंत सैनी के साढ़ू के लड़के हैं। सैनी समाज को मीटिंग करने की जगह भी नहीं देते
सब्जी मंडी में सैकड़ों की संख्या में सैनी समाज के लोग रामनिवास राड़ा के खिलाफ एकत्रित हुए और कहा कि सैनी ट्रस्ट को इन्होंने परिवार का ट्रस्ट बना लिया है। जबकि यह ट्रस्ट सैनी समाज की भलाई के लिए बना था मगर इससे एक ही परिवार का पेट भर रहा और भला हो रहा है। पार्क में मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर निर्णय लिया कि परिवार को यदि ट्रस्ट से मुक्त नहीं किया गया तो सैनी समाज चुनाव में राम निवास राड़ा का विरोध करेगा। सैनी समाज की ये है मांग
सैनी समाज की मांग है कि ट्रस्ट में नए सिरे से चुनाव करवाकर 18 साल से ऊपर के सदस्यों को चुनाव के द्वारा ट्रस्ट में जोड़ा जाए। सैनी सभा 1962 में गठित हुई थी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 28 है। चौधरी नंद राम के लिखे संविधान के अनुरूप सभा को चलाया जाए। सैनी समाज ने मांग की ट्रस्ट की बजाय सभा द्वारा संचालन किया जाए और चुनाव के द्वारा प्रधान चुनने और नए सदस्यों की प्रक्रिया हो। हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा के विरोध में उनका ही समाज उतर आया है। सैनी समाज ने एक मीटिंग करके रामनिवास राड़ा और उनके परिवार पर सैनी सभा ट्रस्ट पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। हिसार के सब्जी मंडी पार्क में हुई समाज की इस बैठक में चेतावनी दी गई कि यदि सैनी सभा ट्रस्ट के चुनाव नए सिरे से नहीं करवाए गए और इसमें नए मेंबर शामिल नहीं किए गए तो पूरा समाज चुनाव में रामनिवास राड़ा का बहिष्कार करेगा। मीटिंग में शामिल सैनी समाज के लोगों ने राड़ा और उनके परिवार को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि इस दौरान फैसला नहीं लिया गया तो समाज के लोग प्रचार में भी राड़ा के खिलाफ उतरेंगे। सैनी सभा से जुड़े मुकेश सैनी ने बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो घर-घर पर्चे बांटकर समाज के लोगों से अपील की जाएगी कि वह कांग्रेस कैंडिडेट को इस बार वोट न दें। हिसार में सैनी समाज के 25 हजार वोटर हैं। मुकेश सैनी ने आरोप लगाया कि सैनी सभा ट्रस्ट पर राड़ा परिवार के 17 लोग कब्जा करके बैठे हैं। रामनिवास राड़ा सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के करीबी हैं। राड़ा परिवार के इन सदस्यों का है कब्जा
मुकेश सैनी ने बताया कि ट्रस्ट में ओमप्रकाश राड़ा प्रधान हैं। इनके छोटे भाई कांग्रेस प्रत्याशी राम निवास राड़ा, भतीजे प्रह्लाद सिंह राड़ा, इनके भाई महावीर राड़ा, सीताराम सैनी रामनिवास राड़ा के साढू, रघुबीर राड़ा राम निवास राड़ा के साले, रामकुमार दहिया प्रधान के भतीजे, ओमप्रकाश सीसवालिया दामाद हैं। मनोज सैनी प्रधान की मौसी के लड़के हैं, माडूराम सैनी, बलवंत सैनी इनके कर्मचारी हैं, दयानंद सैनी उर्फ भागाराम इनके भतीजे हैं, सीताराम सैनी एलआईसी रघुबीर सैनी के दामाद हैं, रामनिवास दहिया इनके परिवार से हैं, अशोक सैनी उफ लीला सैनी उनके कर्मचारी हैं। इसके अलावा सुशील खोवाल, ईश्वर सैनी बलवंत सैनी के साढ़ू के लड़के हैं। सैनी समाज को मीटिंग करने की जगह भी नहीं देते
सब्जी मंडी में सैकड़ों की संख्या में सैनी समाज के लोग रामनिवास राड़ा के खिलाफ एकत्रित हुए और कहा कि सैनी ट्रस्ट को इन्होंने परिवार का ट्रस्ट बना लिया है। जबकि यह ट्रस्ट सैनी समाज की भलाई के लिए बना था मगर इससे एक ही परिवार का पेट भर रहा और भला हो रहा है। पार्क में मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर निर्णय लिया कि परिवार को यदि ट्रस्ट से मुक्त नहीं किया गया तो सैनी समाज चुनाव में राम निवास राड़ा का विरोध करेगा। सैनी समाज की ये है मांग
सैनी समाज की मांग है कि ट्रस्ट में नए सिरे से चुनाव करवाकर 18 साल से ऊपर के सदस्यों को चुनाव के द्वारा ट्रस्ट में जोड़ा जाए। सैनी सभा 1962 में गठित हुई थी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 28 है। चौधरी नंद राम के लिखे संविधान के अनुरूप सभा को चलाया जाए। सैनी समाज ने मांग की ट्रस्ट की बजाय सभा द्वारा संचालन किया जाए और चुनाव के द्वारा प्रधान चुनने और नए सदस्यों की प्रक्रिया हो।   हरियाणा | दैनिक भास्कर