हिसार जिले के नारनौंद कस्बे के पेटवाड़ गांव में मंगलवार को किसान नेता जितेंद्र ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद की कनपटी पर गोली मार ली। इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नारनौंद थाना पुलिस ने मृतक के बेटे अमित के बयान दर्ज कर किसान की मौत के लिए उसकी पत्नी मीना निवासी भगाना, उसकी सास सरोज, साले नवनीत व राजेंद्र, ससुर राममेहर, जसबीर पहलवान, पूर्व सरपंच राज सिंह निवासी गगनखेड़ी व सत्यवान निवासी थुराना को जिम्मेदार ठहराया है। बेटे ने कहा- मौत के लिए मेरी पत्नी जिम्मेदार पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की गहनता से जांच कर रही है। बयान में मृतक के बेटे अमित ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। वह शादीशुदा है और उसकी छोटी बहन अविवाहित है। मेरी शादी भगाना निवासी राममेहर की बेटी मीना से 2021 में हुई थी। शादी के बाद से ही मेरी पत्नी मीना मुझे व मेरे परिजनों को लगातार परेशान कर रही थी। इस संबंध में हमारी कई बार पंचायत भी हो चुकी है, लेकिन उसने अपनी हरकतें बंद नहीं की, जिसके संबंध में हमने नारनौंद व हांसी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शादी के बाद से ही परिवार परेशान मृतक के बेटे अमित ने बताया कि भगाना निवासी मीना, सरोज, नवनीत, राजेंद्र, राममेहर, जसबीर पहलवान, गगनखेड़ी निवासी पूर्व सरपंच राज सिंह और थुराना निवासी सत्यवान शादी के बाद से ही उसे और उसके परिवार को परेशान कर रहे थे। सोमवार को उसकी पत्नी मीना सुबह करीब 10 बजे अचानक उनके घर आई और गेट के साथ लगते कमरे में बैठ गई। जब उसका पिता जितेंद्र घर पहुंचा तो मीना ने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया और छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद उसके पिता की तबीयत भी खराब हो गई। हिसार जिले के नारनौंद कस्बे के पेटवाड़ गांव में मंगलवार को किसान नेता जितेंद्र ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद की कनपटी पर गोली मार ली। इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नारनौंद थाना पुलिस ने मृतक के बेटे अमित के बयान दर्ज कर किसान की मौत के लिए उसकी पत्नी मीना निवासी भगाना, उसकी सास सरोज, साले नवनीत व राजेंद्र, ससुर राममेहर, जसबीर पहलवान, पूर्व सरपंच राज सिंह निवासी गगनखेड़ी व सत्यवान निवासी थुराना को जिम्मेदार ठहराया है। बेटे ने कहा- मौत के लिए मेरी पत्नी जिम्मेदार पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की गहनता से जांच कर रही है। बयान में मृतक के बेटे अमित ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। वह शादीशुदा है और उसकी छोटी बहन अविवाहित है। मेरी शादी भगाना निवासी राममेहर की बेटी मीना से 2021 में हुई थी। शादी के बाद से ही मेरी पत्नी मीना मुझे व मेरे परिजनों को लगातार परेशान कर रही थी। इस संबंध में हमारी कई बार पंचायत भी हो चुकी है, लेकिन उसने अपनी हरकतें बंद नहीं की, जिसके संबंध में हमने नारनौंद व हांसी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शादी के बाद से ही परिवार परेशान मृतक के बेटे अमित ने बताया कि भगाना निवासी मीना, सरोज, नवनीत, राजेंद्र, राममेहर, जसबीर पहलवान, गगनखेड़ी निवासी पूर्व सरपंच राज सिंह और थुराना निवासी सत्यवान शादी के बाद से ही उसे और उसके परिवार को परेशान कर रहे थे। सोमवार को उसकी पत्नी मीना सुबह करीब 10 बजे अचानक उनके घर आई और गेट के साथ लगते कमरे में बैठ गई। जब उसका पिता जितेंद्र घर पहुंचा तो मीना ने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया और छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद उसके पिता की तबीयत भी खराब हो गई। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक में सरकारी कर्मचारी का दूसरा हत्यारोपी गिरफ्तार:थाने में शिकायत देने पर चाकू मारकर किया था मर्डर, दादरी में था तैनात
रोहतक में सरकारी कर्मचारी का दूसरा हत्यारोपी गिरफ्तार:थाने में शिकायत देने पर चाकू मारकर किया था मर्डर, दादरी में था तैनात रोहतक पुलिस ने गांव निडाना निवासी दिनेश की हत्या की वारदात मे शामिल रहे दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी को अदालत में पेश किया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। बहु अकबरपुर थाना प्रभारी प्रकाश चंद ने बताया कि 10 नवंबर को सूचना मिली थी कि गांव निडाना में हरिजन चौपाल के पास दिनेश को चाकु मारा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। दिनेश को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पीजीआई में लाया गया। डॉक्टरो की टीम ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। दिनेश के भाई प्रदीप की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिनेश नहर विभाग दादरी मे नौकरी करता था। 10 नवंबर को प्रदीप रात करीब साढ़े 7 बजे प्रदीप गांव से हरिजन चौपाल की तरफ आ रहा था। प्रदीप ने देखा कि विष्णु, विष्णु के दोनों लड़के, पत्नी, मुकेश, मुकेश के दोनों लड़के, सोनु, सुनील, प्रदीप पुरानी रंजिश रखते हुए दिनेश का रास्ता रोक लिया। विष्णु ने अपने हाथ मे लिए हुए छुरे से दिनेश की छाती पर वार किया व चोट मारी। दूसरा आरोपी गिरफ्तार
दिनेश को चोट लगने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। प्रदीप अपने भाई को ईलाज के लिए ट्रामा सेंटर दाखिल कराया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया गया। मामले की जांच एसआई जयभगवान ने की। जांच के दौरान आरोपी गांव निडाना निवासी सावन को गिरफ्तार किया गया है। वारदात मे शामिल रहे मुख्य आरोपी विष्णु को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
हरियाणा अपडेट्स:चरखी दादरी में फोगाट खाप चुनाव में बवाल, 2 घंटे तक रही तनातनी, सचिव सुरेश को प्रधान चुना
हरियाणा अपडेट्स:चरखी दादरी में फोगाट खाप चुनाव में बवाल, 2 घंटे तक रही तनातनी, सचिव सुरेश को प्रधान चुना हरियाणा के चरखी दादरी में स्वामी दयाल धाम पर रविवार को फोगाट खाप की महापंचायत हुई। खाप का प्रधान चुनने को लेकर महापंचायत में काफी हंगामा देखने को मिला। करीब 2 घंटे के मंथन के बाद खाप के वर्तमान सचिव सुरेश फोगाट को प्रधान चुना गया। नवनियुक्त प्रधान ने बाबा स्वामी दयाल धाम की प्रतिमा के समक्ष माथा टेका। खाप के मौजिज लोगों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और नई जिम्मेदारी सौंपी। जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव से पहले फोगाट खाप के तत्कालीन प्रधान बलवंत सिंह फोगाट ने कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी। उन्होंने दादरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी प्रस्तुत की थी। इसके चलते उस समय उन्होंने फोगाट खाप उन्नीस की प्रधानी से इस्तीफा दे दिया था। पढ़ें पूरी खबर हरियाणा की ये खबरें भी पढ़ें… सोनीपत में दोस्त की बारात में आए युवक को गोली मारी हरियाणा के सोनीपत में दोस्त की बारात में आए एक युवक को गोली मार दी गई। उसका रोहतक के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बारात नाचते गाते हुए जब दुल्हन के घर के बाहर पहुंची तो आपसी कहासुनी में हो गई। इसके बाद युवक ने रिवाल्वर निकाली और गोली मार दी। गोली उसके पेट में लगी। पीड़ित अभिनव ने बताया कि गोली लगने के बाद वह बेहोश हो गया। जब उसको होश आया तो वह रोहतक के अस्पताल में दाखिल था। इसके बाद वारदात को लेकर उसने पुलिस को सूचना दी। पढ़ें पूरी खबर हिसार में ऑपरेशन के बाद 4 वर्षीय बच्चे की मौत हिसार में एक निजी अस्पताल में चार साल के बच्चे की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने के लिए उसे बेहोश किया था और फिर बाद में होश में आए बिना ही उसे डिस्चार्ज कर दिया। परिवारवालों को लगा की बच्चा अभी बेहोश है इसलिए आंखे नहीं खोल रहा लेकिन जब घर पर बच्चे की तबीयत और बिगड़ गई तो परिजन उसे दोबारा अस्पताल ले गए। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले की सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लिया और हिसार के नागरिक अस्पताल की मॉर्च्युरी में शव को रखवा दिया। राजस्थान के राजगढ़ के रहने वाले सतबीर ने बताया कि 4 साल के बेटे करण के नाक का मांस बढ़ रहा था। बीते दिन सुबह करीब 8:30 बजे बेटे के उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में लेकर आए। जहां करीब 12 बजे ऑपरेशन किया गया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण उनके बेटे की मौत हुई है। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर शूरसैनी जयंती कार्यक्रम में CM सैनी ने 31 लाख रुपए दिए हरियाणा के कैथल में आज शूर सैनी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सरकार ने यहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें प्रदेश भर से लोग पहुंचे। सीएम नायब सिंह सैनी, सांसद नवीन जिंदल व अन्य नेता समारोह में शामिल हुए। पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी लगाए थे। शूर सैनी जयंती समारोह में सीएम सैनी ने समाज को 31 लाख रुपए देने का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि ये राशि वहां पर लगा सकते हैं, जहां पर कैथल का सैनी समाज तय करे। उन्होंने सरकार के कामों का उल्लेख किया। बिना खर्ची पर्ची के युवाओं को नौकरी दी गई है। प्रदेश में विकास की अनेक योजनाओं पर काम किया गया है। पढ़ें पूरी खबर करनाल में खनन विभाग के कर्मचारियों को पीटा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने पर भड़के रेत माफिया करनाल के घरौंडा में खनन कर्मचारियों के साथ मारपीट हो गई। शनिवार को खनन अधिकारी खान एवं भू गर्भ विभाग पानीपत के खनन रक्षक रोहताश व संजीव अवैध खनन की चेकिंग को लेकर घरौंडा क्षेत्र में गश्त पर थे। बरसत गांव के चौक पर उन्होंने अवैध रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली को रुकवाया। जब ट्रैक्टर ड्राइवर कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए तो अधिकारियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया और अपनी सरकारी गाड़ी के साथ ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर चल पड़े। इसी दौरान डायल-112 की गाड़ी के साथ 7-8 लोग पहुंचे। जिन्होंने सरकारी गाड़ी के आगे अपने वाहन लगा दिए। उन्होंने खनन कर्मचारियों से गाली-गलौज की और सरकारी गाड़ी को रोककर उनके साथ मारपीट की। आरोपियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को छीन लिया और मौके से फरार हो गए। खनन अधिकारी रोहताश कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर सताब और उसके 7-8 अन्य साथियों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट, सरकारी कार्य में हस्तक्षेप और अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को छीनने के आरोप लगाए हैं। घरौंडा पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पढ़ें पूरी खबरे रोहतक में एड्स पीड़ित दूल्हे को बारात से पहले स्वास्थ्य विभाग ने उठाया, छोटे बेटे की शादी के बदले गाड़ी-गहने मांगे रोहतक में एक परिवार ने HIV पॉजिटिव युवक का भिवानी की लड़की से रिश्ता तय कर दिया। दूल्हा महम में रहता था। लड़की के परिजनों ने दूल्हे के परिवार ने उसके एड्स पीड़ित होने की बात छिपा ली। हालांकि इससे पहले कि वह बारात लेकर पहुंचता, रोहतक PGI की टीम आकर उसे उठा ले गई। इसके बाद दुल्हन के परिवार को पता चला कि लड़का HIV संक्रमित है। दुल्हन के घर बारात नहीं पहुंची। इसके बाद दुल्हन के परिवार वाले दूल्हे के घर पहुंचे। वहां दूल्हे के परिवार ने गलती मानते हुए माफी मांगी। इसके बाद कहा कि वह छोटे बेटे की शादी लड़की से कर देते हैं। छोटा बेटा फौज में है। इसको लेकर दुल्हन का परिवार राजी हो गया। उन्होंने कहा कि दुल्हन वाले घर जाकर तैयारी करें, वह बारात लेकर आ जाएंगे। हालांकि काफी इंतजार के बाद दुल्हन के घर बारात नहीं पहुंची। जब दुल्हन के परिजनों ने फोन किया तो लड़के वाले बोले कि हमारा बेटा फौज में है। उसकी शादी ऐसे नहीं हो सकती। लड़की के परिवार को 19 लाख कैश और गाड़ी-गहने देने होंगे। यह सुनकर पहले से धोखे के शिकार हुए दुल्हन के परिजन हैरान रह गए। उन्होंने इस बारे में पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस को कैश और गाड़ी-गहने की मांग वाली कॉल रिकॉर्डिंग भी दे दी। पुलिस के मुताबिक पहले एचआईवी ग्रस्त दूल्हे की शादी उन्होंने ही रुकवाई थी। रोहतक पीजीआई से उन्हें डॉक्टरों की टीम ने सूचना दी थी। सदर पुलिस के मुताबिक शादी से पहले दहेज मांगने के मामले की जांच की जा रही है। फरीदाबाद में रिटायर्ड SE, एक्सईएन समेत 6 पर FIR, केस में रणदीप सुरेजवाला का भी जिक्र एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के मामले में बिजली निगम के 3 तत्कालीन अधिकारियों समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है। इनमें दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) फरीदाबाद के रिटायर्ड SE एसके सचदेवा, XEN बलवंत सिंह, हिसार के वरिष्ठ लेखाधिकारी कुलभूषण, मैसर्ज संधू सिक्योरिटी सर्विसेस के मालिक अजय संधू और पार्टनर ईश्वर सिंह नैन व अन्य शामिल हैं। अधिकारियों पर मिलीभगत कर नियम पूरा किए बगैर टेंडर देने का आरोप है। FIR में पूर्व बिजली मंत्री रणदीप सुरजेवाला के नाम का भी जिक्र है। उन पर मंत्री पद का दुरुपयोग कर मैसर्स संधू सिक्योरिटी सर्विस को DHBVN गुरुग्राम में नारनौल के SE पीसी गुप्ता व DHBVN फरीदाबाद के SE सचदेवा से इस फर्म को एएलएम/एसएएस के टेंडर दिलवाने का आरोप है। यह फर्म विभाग की शर्तों को पूरा नहीं करती थी। ACB ने पंचकूला में 7 अप्रैल 2021 को केस दर्ज किया था। ACB पंचकूला के DSP शरीफ सिंह और फिर DSP देवेंद्र ने जांच की। इसमें DHBVN द्वारा 2008 में फरीदाबाद में नियमों व शर्तों का उल्लंघन कर कंपनी को टेंडर दिया गया। जिन अधिकारियों पर केस दर्ज किया गया है, वे निविदा खोलने वाली समिति के सदस्य थे। टेंडर लेने वाली फर्म के पास वैध लाइसेंस व कागजात नहीं थे। कर्मियों के पास अनुभव प्रमाण पत्र नहीं था। ग्रीन कॉरिडोर बना पंचकूला से लाई गई किडनी, रोहतक पीजीआई में ट्रांसप्लांट किया रोहतक पीजीआई में पहली बार पंचकूला से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाई गई किडनी का ट्रांसप्लांट किया गया। दरअसल, सड़क दुर्घटना के दौरान सिर में चोट लगने से 44 वर्षीय युवक को पंचकूला के ऑल केमिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां 28 नवंबर को उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। इसके बाद ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेटर ने मरीज के परिजनों को अंगदान के लिए प्रेरित किया। परिजनों ने लिवर, हार्ट, लंग्स, पैंक्रियाज और किडनी दान करने पर सहमति दी। लिवर ट्रांसप्लांट करने का जिम्मा दिल्ली और किडनी का जिम्मा रोहतक पीजीआई को मिला। कोऑर्डिनेटर दीप्ति जाखड़ ने बताया कि जैसे ही किडनी पीजीआई को अलॉट हुई तो रात में ही ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दिल्ली की टीम से बात की गई। इसके बाद टीम के पानीपत पहुंचने पर टीम ने बाकी अंगों को दिल्ली भेज दिया और किडनी को रोहतक पीजीआई ले जाया गया। नोडल अधिकारी डॉ. अंकुर गोयल ने मरीज का तुरंत डायलिसिस कराया। ट्रांसप्लांट में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल, कोऑर्डिनेटर रोहित तंवर, डॉ. विवेक ठाकुर व डॉ. गौरव पांडे ने अहम भूमिका निभाई। सुबह 8 बजे मरीज को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। गुरुग्राम में HSVP के 3 अधिकारियों के कार्यालय सील, हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के संपदा अधिकारी का कार्यालय, एलएओ (भूमि अधिग्रहण अधिकारी) व HSVP के प्रशासक के सुपरिटेंडेंट कार्यालय को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर की गई है। अब हाईकोर्ट में सोमवार को सीलिंग की कार्रवाई के बारे में रिपोर्ट जमा करनी होगी। ऐसे में अगले आदेश तक सील किए कार्यालयों में काम ठप रहेगा। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना करने पर की गई है। मानेसर स्थित सेक्टर-81 से 95 तक जाने वाली रोड के लिए वर्ष 2010 में नाहरपुर कासन के किसान की 4 कनाल जमीन बिना नोटिस दिए अधिग्रहित कर ली थी। इस मामले में रोड के लिए अधिग्रहित की दूसरी जमीन का पूरा मुआवजा किसानों को दे दिया था, लेकिन चार कनाल जमीन का मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया। ऐसे में हाईकोर्ट ने आदेश दिए थे कि किसान की 4 कनाल जमीन का कानून के मुताबिक मुआवजा अदा किया जाए, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने हाईकोर्ट के आदेशों को दरकिनार करते हुए किसान की जमीन का मुआवजा नहीं दिया। किसान के वकील गौरव अग्रवाल ने बताया कि 2024 में हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने आदेश दिए थे कि किसान को मुआवजा दिया जाए। इसके बाद 2 महीने का समय दिया था, लेकिन आदेशों की अवमानना की गई और किसान को मुआवजा नहीं दिया गया।
रोहतक में भाजपा का नए चेहरों पर दांव:6 माह पहले दीपक हुड्डा, 2 साल पहले मंजू, टिकट कटने पर रेनू डाबला हुई थी शामिल
रोहतक में भाजपा का नए चेहरों पर दांव:6 माह पहले दीपक हुड्डा, 2 साल पहले मंजू, टिकट कटने पर रेनू डाबला हुई थी शामिल रोहतक जिले में भाजपा ने 3 लोगों को टिकट दी है, तीनों नए चेहरों पर दांव खेला है। वहीं पुराने दावेदारों का पत्ता काटने का काम किया है। महम विधानसभा से पूर्व भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान दीपक हुड्डा ने 6 माह पहले भाजपा ज्वाइन की थी, वहीं जिला परिषद चेयरपर्सन मंजू हुड्डा 2 साल पहले राजनीति में कदम रखा और 2 साल पहले ही चेयरपर्सन बनने के बाद भाजपा का दामन थामा था। इधर, कलानौर से उम्मीदवार रेनू डाबला कांग्रेस से टिकट कटने के बाद भाजपा का दामन थामा था। भूपेंद्र हुड्डा के सामने चुनाव लड़ेंगी जिला परिषद चेयरपर्सन
भाजपा ने गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के लिए मंजू हुड्डा को उम्मीदवार बनाया गया है। मंजू हुड्डा फिलहाल जिला परिषद की चेयरपर्सन हैं। मंजू हुड्डा ने 2 साल पहले राजनीति में कदम रखा था। पहला चुनाव जिला पार्षद का वार्ड नंबर 5 से लड़ा। मंजू हुड्डा ने चुनाव में जीत हासिल की और इसके बाद सर्वसम्मति से चेयरपर्सन भी चुनी गई। वहीं इसके बाद उन्होंने भाजपा पार्टी ज्वाइन कर ली। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने मंजू हुड्डा चुनाव लड़ेंगी। 6 माह पहले भाजपा ज्वाइन की थी
महम विधानसभा से भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा को टिकट मिली है। जिन्होंने 6 माह पहले 12 फरवरी को भाजपा ज्वाइन की थी। इसके बाद महम हलके में सक्रिय हो गए। इससे पहले कोई चुनाव नहीं लड़े। यह पहला विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। कांग्रेस की पूर्व मेयर को मिली टिकट
कलानौर से भाजपा ने पूर्व मेयर रेनू डाबला को टिकट दी है। जो कांग्रेस के समर्थन से रोहतक नगर निगम की मेयर बनी थी। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से कलानौर से दावेदारी ठोकी। लेकिन कांग्रेस ने उनको टिकट नहीं दी। जिसके बाद उन्होंने भाजपा पार्टी का दामन थाम लिया।