हिसार में जल संकट गहराया:एक दिन छोड़कर हो रही सप्लाई, टैंकरों की एडवांस बुकिंग, 3 गुना चार्ज वसूल रहे, पंजाब ने आपूर्ति रोकी

हिसार में जल संकट गहराया:एक दिन छोड़कर हो रही सप्लाई, टैंकरों की एडवांस बुकिंग, 3 गुना चार्ज वसूल रहे, पंजाब ने आपूर्ति रोकी

पंजाब ने हरियाणा को पानी की आपूर्ति रोक दी है, जिससे पूरे हरियाणा में जल संकट गहरा गया है। भाखड़ा का पानी हिसार जिले में आता है। हिसार में बरवाला ब्रांच, बालसमंद सब ब्रांच और बालसमंद डिस्ट्रीब्यूटरी से पेयजल और सिंचाई की आपूर्ति होती है। इस समय तीनों नहरों में कुल क्षमता का मात्र 22 प्रतिशत पानी ही चल रहा है। तीनों नहरों की कुल क्षमता 3 हजार क्यूसेक पानी की है, जबकि इनमें 670 क्यूसेक पानी आ रहा है। ऐसे में पानी के टैंकों को भरने के लिए किए जा रहे मौजूदा प्रयास नाकाफी हैं। इस कारण पूरे हिसार में जल संकट पैदा हो गया है। हर दूसरे दिन पानी की आपूर्ति की जा रही है। 3 मई के बाद 20 मई तक नहर बंद रहेगी, जिसके बाद जल संकट और गहरा सकता है। इसके लिए प्रशासन की तैयारियां धरातल पर नजर नहीं आ रही हैं। प्रशासन ने टैंकर मालिकों पर किसी तरह की लगाम नहीं लगाई है। टैंकर चालक अपनी मर्जी से लोगों से पैसे वसूल रहे हैं। हालात ये हैं कि पैसे लेने के बावजूद टैंकर चालक लोगों की मांग पूरी नहीं कर पा रहे हैं। 3 गुणा तक पैसा वसूल रहे टैंकर ड्राइवर
पानी के आपूर्ति के लिए कैंटर माफिया पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। पानी की आपूर्ति के लिए 3 गुणा पैसा तक टैंकर चालक ले रहे हैं। 400 रुपए का पानी का टैंकर 1200 रुपए तक मिल रहा है। टैंकर की क्षमता के हिसाब से पैसा लिया जा रहा है। अगर पानी घरों के ऊपर टंकी में पहुंचाना है तो उसके चार्ज अलग हैं और नीचे अंडर ग्राउंड टंकी के चार्ज अलग हैं। इसके अलावा प्रशासन की ओर से लगाए गए टैंकर लोगों की डिमांड पूरी नहीं कर पा रहे हैं। एचएसवीपी के मुताबिक वह अभी तक टैंकरों से पेयजल आपूर्ति पर 20 लाख रुपए की राशि खर्च कर चुके हैं। एक्सईएन बोले- 20 मई तक नहर बंद रहेगी
एचएसवीपी के एक्सइएन भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 3 मई तक नहर में पानी रहेगा। 3 मई दोपहर बाद से 20 मई तक नहर बंदी रहेगी। वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के इंजीनियरों से बातचीत की तो उनका कहना है कि हमें सिंचाई विभाग अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहा है कि कब तक नहर बंदी रहेगी। वहीं शहर में जलसंकट इतना है कि महिलाएं अब दूर दराज के क्षेत्र से पेयजल मटकों व अन्य बर्तन में लाने के लिए मजबूर हो चुकी हैं। कैमरी रोड स्थित श्रीराम कालोनी में कई महिलाएं मटका लेकर दूर दराज से पेयजल लेकर आ रही हैं। पंजाब ने हरियाणा को पानी की आपूर्ति रोक दी है, जिससे पूरे हरियाणा में जल संकट गहरा गया है। भाखड़ा का पानी हिसार जिले में आता है। हिसार में बरवाला ब्रांच, बालसमंद सब ब्रांच और बालसमंद डिस्ट्रीब्यूटरी से पेयजल और सिंचाई की आपूर्ति होती है। इस समय तीनों नहरों में कुल क्षमता का मात्र 22 प्रतिशत पानी ही चल रहा है। तीनों नहरों की कुल क्षमता 3 हजार क्यूसेक पानी की है, जबकि इनमें 670 क्यूसेक पानी आ रहा है। ऐसे में पानी के टैंकों को भरने के लिए किए जा रहे मौजूदा प्रयास नाकाफी हैं। इस कारण पूरे हिसार में जल संकट पैदा हो गया है। हर दूसरे दिन पानी की आपूर्ति की जा रही है। 3 मई के बाद 20 मई तक नहर बंद रहेगी, जिसके बाद जल संकट और गहरा सकता है। इसके लिए प्रशासन की तैयारियां धरातल पर नजर नहीं आ रही हैं। प्रशासन ने टैंकर मालिकों पर किसी तरह की लगाम नहीं लगाई है। टैंकर चालक अपनी मर्जी से लोगों से पैसे वसूल रहे हैं। हालात ये हैं कि पैसे लेने के बावजूद टैंकर चालक लोगों की मांग पूरी नहीं कर पा रहे हैं। 3 गुणा तक पैसा वसूल रहे टैंकर ड्राइवर
पानी के आपूर्ति के लिए कैंटर माफिया पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। पानी की आपूर्ति के लिए 3 गुणा पैसा तक टैंकर चालक ले रहे हैं। 400 रुपए का पानी का टैंकर 1200 रुपए तक मिल रहा है। टैंकर की क्षमता के हिसाब से पैसा लिया जा रहा है। अगर पानी घरों के ऊपर टंकी में पहुंचाना है तो उसके चार्ज अलग हैं और नीचे अंडर ग्राउंड टंकी के चार्ज अलग हैं। इसके अलावा प्रशासन की ओर से लगाए गए टैंकर लोगों की डिमांड पूरी नहीं कर पा रहे हैं। एचएसवीपी के मुताबिक वह अभी तक टैंकरों से पेयजल आपूर्ति पर 20 लाख रुपए की राशि खर्च कर चुके हैं। एक्सईएन बोले- 20 मई तक नहर बंद रहेगी
एचएसवीपी के एक्सइएन भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 3 मई तक नहर में पानी रहेगा। 3 मई दोपहर बाद से 20 मई तक नहर बंदी रहेगी। वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के इंजीनियरों से बातचीत की तो उनका कहना है कि हमें सिंचाई विभाग अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहा है कि कब तक नहर बंदी रहेगी। वहीं शहर में जलसंकट इतना है कि महिलाएं अब दूर दराज के क्षेत्र से पेयजल मटकों व अन्य बर्तन में लाने के लिए मजबूर हो चुकी हैं। कैमरी रोड स्थित श्रीराम कालोनी में कई महिलाएं मटका लेकर दूर दराज से पेयजल लेकर आ रही हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर