हरियाणा के हिसार जिले के हांसी- जींद रोड़ पर गुज्जर वाडा के पास एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। कार में 3 लोग सवार थे। जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पेड़ से टकराने पर हुआ हादसा बताया जा रहा हैं कि हांसी से जींद की तरफ़ रिट्ज गाड़ी के सवार 3 लोगों जींद जा रहे थे। तभी जैसे ही वह गुज्जर बाड़ा के पास पहुंचे तो, वहां पर उनकी रिट्ज कार सड़क से नीचे उतर कर पेड़ से टकरा गई। अभी तक यह पता नहीं चल पाया हैं की कार के आगे कोई पशु या कोई वाहन आया या गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकराई है। घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने बताया कि गाड़ी काफ़ी स्पीड में थीं। कार का एक्सीडेंट होते ही आस- पास के लोग कार के पास आ गए और तीनों युवकों को कार से बाहर निकाल कर उन्हें हांसी के नागरिक अस्पताल लाया गया। मृतकों की हुई पहचान जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे- तैसे लोगों ने मृतक के परिवार वालों को सूचना दी। अभी एक के परिजनों नागरिक अस्पताल पहुंचे हैं। मृतकों की पहचान लाडवा निवासी जयदीप, राखीगढ़ी निवासी पोनी और नीशू के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि राखीगढ़ी निवासी पोनी शादीशुदा है। बाकी के परिजन नागरिक अस्पताल पहुंच रहे हैं। हरियाणा के हिसार जिले के हांसी- जींद रोड़ पर गुज्जर वाडा के पास एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। कार में 3 लोग सवार थे। जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पेड़ से टकराने पर हुआ हादसा बताया जा रहा हैं कि हांसी से जींद की तरफ़ रिट्ज गाड़ी के सवार 3 लोगों जींद जा रहे थे। तभी जैसे ही वह गुज्जर बाड़ा के पास पहुंचे तो, वहां पर उनकी रिट्ज कार सड़क से नीचे उतर कर पेड़ से टकरा गई। अभी तक यह पता नहीं चल पाया हैं की कार के आगे कोई पशु या कोई वाहन आया या गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकराई है। घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने बताया कि गाड़ी काफ़ी स्पीड में थीं। कार का एक्सीडेंट होते ही आस- पास के लोग कार के पास आ गए और तीनों युवकों को कार से बाहर निकाल कर उन्हें हांसी के नागरिक अस्पताल लाया गया। मृतकों की हुई पहचान जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे- तैसे लोगों ने मृतक के परिवार वालों को सूचना दी। अभी एक के परिजनों नागरिक अस्पताल पहुंचे हैं। मृतकों की पहचान लाडवा निवासी जयदीप, राखीगढ़ी निवासी पोनी और नीशू के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि राखीगढ़ी निवासी पोनी शादीशुदा है। बाकी के परिजन नागरिक अस्पताल पहुंच रहे हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
सोहना में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर विवाद:नप ने पत्थर की बजाय खड़ा किया फाइबर का पुतला; लोगों में रोष
सोहना में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर विवाद:नप ने पत्थर की बजाय खड़ा किया फाइबर का पुतला; लोगों में रोष हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना में फव्वारा चौक पर लगने वाली शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को लेकर बवाल मचा हुआ है। नगर परिषद ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा की जगह, फाइबर का पुतला लगा दिया। इसको लेकर लोगों में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है। मामले को तूल पकड़ते देख परिषद ने शाहिद भगत सिंह की दूसरी मूर्ति लगाने की कवायद शुरू कर दी है। बता दें कि सोहना में फव्वारा चौक के सौंदर्यकरण के लिए 2 करोड़ 5 लाख का ठेका परिषद द्वारा छोड़ा गया था। वहीं दूसरी तरफ परिषद में ऐतिहासिक फव्वारा चौक का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है। इसका निर्माण कार्य अधर में लटक कर रह गया है। हैरत की बात है कि निर्धारित ड्राइंग में अधिकारियों ने फव्वारे के निर्माण को भी नहीं दर्शाया है। परिषद पर बजट के दुरुपयोग का आरोप है। इसके निर्माण पर घटिया सामग्री लगाए जाने के आरोप भी लगने लगे हैं। परिषद ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पत्थर की बनाने की बजाय फाइबर की लगा कर इति श्री कर डाली है। इसके अलावा पानी निकासी व पुलिया निर्माण का कार्य भी अभी तक नहीं किया है। इससे व्यापारियों को बरसाती मौसम में लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना है। यही नहीं अस्पताल रोड पर द्वार होने के बावजूद भी दूसरा द्वार बनवा डाला है। नगरपरिषद सोहना की ईओ सुमनलता कहती हैं कि एजेंसी को निर्माण कार्य नियमित रूप से करने को कह दिया है। कार्य संतुष्टि पूर्ण न होने पर राशि नहीं दी जाएगी। वही शहीद भगत सिंह की दूसरी प्रतिमा लगाई जाएगी।
हिसार में HAU का बीटैक स्टूडेंट अचानक लापता:आर्मी का रिटन टेस्ट क्लियर कर चुका, फिजिकल होना था; घर से एकेडमी जाने को निकला था
हिसार में HAU का बीटैक स्टूडेंट अचानक लापता:आर्मी का रिटन टेस्ट क्लियर कर चुका, फिजिकल होना था; घर से एकेडमी जाने को निकला था हिसार से अचानक दो स्टूडेंट्स लापता हो गए। परिजनों ने अपने स्तर पर काफी तलाश किया मगर कहीं सुराग नहीं लगा। हिसार कैंट के सातरोड़ कलां की विजय विहार कॉलोनी में रहने वाला जयवीर घर आर्मी की तैयारी के लिए एकेडमी जाने के लिए 31 मई को निकला था मगर जयवीर ना एकेडमी पहुंचा और ना ही घर वापस लौटा। परिजन अपने स्तर पर तलाशते रहे मगर कहीं सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। वहीं सिविल लाईन थाना में स्टूडेंट के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। मगर शिकायत दर्ज करवाने के कुछ ही घंटे बाद स्टूडेंट अपने आप ही रिश्तेदारों के यहां लौट आया और परिवार वालों को इसकी सूचना दी। सूर्या बवानीखेड़ा के गांव दौलतपुर का रहने वाला है। वह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (HAU) से बीटेक एग्रीकल्चर थर्ड ईयर का छात्र है। जयवीर 6 जून से लापता था। परिवार वाले रिश्तेदारी में ढूंढते रहे और उसके दोस्तों से संपर्क साधा मगर कहीं सुराग नहीं लगा। थक हारकर परिजन पुलिस से मदद मांगने पहुंचे। सिविल लाईन थाने में मुकलान गांव के रहने वाले संजय ने शिकायत दर्ज करवाई की उसका भतीजा लापता हो गया है। इसके कुछ घंटे बाद ही सूर्या कैमरी रोड पर अपने रिश्तेदारों के घर लौट आया। आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा है जयवीर हिसार कैंट के रहने वाले जयवीर के पिता नरेश जांगड़ा ने बताया कि जयवीर उनका बड़ा बेटा है। वह 31 मई को दोपहर 12:20 बजे घर से एकेडमी (आर्मी डिफेंस) के लिए, जो कि सिवानी में है वहां जाने के लिए निकला था और उसके जाने के 5-6 दिन बाद एकेडमी से फोन आया कि जयवीर को भेज दो। इसके बाद परिजनों को पता चला कि जसवीर एकेडमी नहीं पहुंचा है। जयवीर को कॉल की और मैसेज किए पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। उसके बाद भांजे अनिल ने जयवीर को 6 जून कॉल की तो उसने जवाब दिया कि वह सिवनी एकेडमी में है और उसके बाद अगले दिन से न फोन उठा रहा न कोई मैसेज का जवाब दे रहा है। जयवीर का फोन भी बंद आ रहा है। बस वॉट्सऐप पर मैसेज और फोन जा रहा है पर कोई जवाब नहीं दे रहा। जयवीर के पिता ने पुलिस से मदद मांगी है। उनको शक है जयवीर किसी मुसीबत में हो सकता है। आर्मी भर्ती का टेस्ट क्लीयर कर चुका है जयवीर
पिता नरेश ने बताया कि जयवीर आर्मी भर्ती का टेस्ट क्लीयर कर चुका है। अब उसका फिजिकल टेस्ट होना है। इसकी तैयारी के लिए जयवीर सिवानी में एकेडमी के लिए गया था। पिता ने बताया कि जयवीर होनहार लड़का है और वह आर्मी में भर्ती होना चाहता है। पिता ने बताया कि उसकी बेटी का ऑपरेशन था इस कारण वह उसमें व्यस्त थे जिस कारण जयवीर की तरफ उनका ध्यान नहीं गया। जयवीर हमेशा अकेले की सिवानी एकेडमी के लिए जाता था।
पानीपत में यमुना नदी में डूबे 3 कांवड़िए:नहाते समय बिगड़ा संतुलन; गोताखोरों ने छलांग लगाकर तीनों को बचाया
पानीपत में यमुना नदी में डूबे 3 कांवड़िए:नहाते समय बिगड़ा संतुलन; गोताखोरों ने छलांग लगाकर तीनों को बचाया हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली में स्थित यमुना नदी में स्नान करते हुए 3 कावड़िएं डूब गए। गनीमत रही कि तीनों कावड़ियों को समय रहते वहां मौजूद मुस्लिम गोताखोरों ने छलांग लगाकर पानी से बाहर निकाल लिया। इसके बाद तीनों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। जिससे तीनों की जान बच गई। तीनों कावड़िएं एक ही परिवार के हैं। जिनमें मां-बेटा शामिल है। तीनों पानीपत के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार पानीपत के गांव निंबरी के रहनी वाली महिला कमलेश अपने बेटे बलविंदर उर्फ बल्ली संग हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रही थी। उनके साथ परिवार का एक और सदस्य भी है। शाम करीब 6 बजे तीनों पानीपत यमुना बॉर्डर पर पहुंचे, तो यहां यमुना नदी में उन्होंने स्नान करने का विचार बनाया। तीनों ने गंगाजल को यमुना नदी किनारे कांवड़ रखने की निर्धारित जगह पर रख दिया था। इसके बाद तीनों एक कुंड के पास स्नान करने लगे। इसी दौरान पैर फिसलने से कमलेश डूबने लगी। डूबते हुए उसने अपने बेटे को पकड़ लिया, जिससे बलविंदर का भी संतुलन बिगड़ गया। बलविंदर भी अपनी मां के साथ पानी में डूबने लगा। दोनों को डूबते देख परिवार के तीसरे सदस्य ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। प्रयास के दौरान वह भी पानी में अपना संतुलन खो बैठा और तीनों ही एक साथ पानी में डूबने लगे। तीनों ने बचने के लिए हिलाए हाथ-पैर तीनों ने बचने के लिए कई बार ऊपर आकर हाथ हिलाया। गनीमत रही कि तीनों को डूबते हुए वहां खड़े गोताखोरों ने देख लिया। गोताखोरों में मुस्तकीम, दिलशाद, मासूम, बिलाल और जाहिद शामिल थे। सभी गोताखोरों ने बिना देरी किए पानी के गहरे कुंड में छलांग लगा दी। जिन्होंने समय रहते एक बड़ा हादसा होने से पहले ही तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तीनों को बाहर निकालने के बाद प्राथमिक उपचार दिया गया। जिससे तीनों की हालत में सुधार आया। इसके बाद उन्होंने सभी गोताखोरों का धन्यवाद किया।