यूपी में ट्रेन हादसा, 33 ट्रेनों का रूट डायवर्ट:रेलवे अंबाला मंडल ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर; स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाए

यूपी में ट्रेन हादसा, 33 ट्रेनों का रूट डायवर्ट:रेलवे अंबाला मंडल ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर; स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाए

उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 3 AC समेत 12 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस भीषण हादसे में 2 यात्रियों की मौत के अलावा कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। हादसे के कारण 33 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं। उधर,यात्रियों की परेशानी को देखते हुए अंबाला मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इनमें चंडीगढ़ स्टेशन हेल्पलाइन नंबर-0172-2639785, अंबाला कंट्रोल ऑफिस हेल्पलाइन नंबर-0171-2610653, LJN हेल्पलाइन नंबर 8957409292, GD हेल्पलाइन नंबर 8957400965, SV हेल्पलाइन नंबर 9026624251, DEOS हेल्पलाइन नंबर 8303098950 और CPR हेल्पलाइन नंबर 8303979217 शामिल हैं। अंबाला रेल मंडल डीआरएम मनदीप भाटिया ने बताया कि आज लगभग 2:37 मिनट पर 15904 के कुछ कोच के ट्रैक से उतरने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन पूरी तरह भरी हुई थी इसके लिए अलग अलग जगह के हिसाब से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है। स्थिति को देखते हुए स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाए गए है। उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 3 AC समेत 12 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस भीषण हादसे में 2 यात्रियों की मौत के अलावा कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। हादसे के कारण 33 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं। उधर,यात्रियों की परेशानी को देखते हुए अंबाला मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इनमें चंडीगढ़ स्टेशन हेल्पलाइन नंबर-0172-2639785, अंबाला कंट्रोल ऑफिस हेल्पलाइन नंबर-0171-2610653, LJN हेल्पलाइन नंबर 8957409292, GD हेल्पलाइन नंबर 8957400965, SV हेल्पलाइन नंबर 9026624251, DEOS हेल्पलाइन नंबर 8303098950 और CPR हेल्पलाइन नंबर 8303979217 शामिल हैं। अंबाला रेल मंडल डीआरएम मनदीप भाटिया ने बताया कि आज लगभग 2:37 मिनट पर 15904 के कुछ कोच के ट्रैक से उतरने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन पूरी तरह भरी हुई थी इसके लिए अलग अलग जगह के हिसाब से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है। स्थिति को देखते हुए स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाए गए है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर