हिसार में बाबा से कहासुनी, व्यक्ति गायब:7 दिनों बाद भी नहीं लगा सुराग; अब पवन गिरी भी डेरे से भाग गया

हिसार में बाबा से कहासुनी, व्यक्ति गायब:7 दिनों बाद भी नहीं लगा सुराग; अब पवन गिरी भी डेरे से भाग गया

हरियाणा के हिसार के एक गांव में एक व्यक्ति मंदिर में बाबा पवन गिरी के पास गया था। इस दौरान बाबा से कुछ कहासुनी हो गयी। उसके बाद व्यक्ति वापस घर नहीं लौटा और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। 7 दिनों के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बरवाला पुलिस को दी शिकायत में गांव ज्ञानपुरा निवासी परमीत ने बताया कि उसके पिता सतबीर सिंह गांव में ही बने मंदिर में कई बार बाबा के पास चले जाते थे। उन्होंने बताया कि 18 नवम्बर को शाम को खाना खाने के बाद उनके पिता सतबीर सिंह मंदिर में बाबा पवन गिरी के पास चले गए थे। वहां पर कई देर बैठे रहे और किसी बात को लेकर बाबा की उनके साथ कहासुनी हो गयी। जिसके बाद उनके पिता रात को घर वापस नहीं आये। उसके बाद वह कई लोगों को साथ लेकर मंदिर में गए तो बाबा भी गायब मिला। उसके बाद एक दूसरा बाबा उस बाबा पवन गिरी को लेकर आया तो पवन गिरी बोला कि आपके पिता शाम तक घर आ जाएंगे। लेकिन उसके बाद भी जब उनके पिता वापस नहीं आये तो बाबा पवन गिरी बोला कल नहीं आये थे तो कोई बात नहीं आज आ जाएंगे। जिसके बाद वह वापस आ गए। शाम को फिर बाबा पवन गिरी से पूछने गए तो देखा कि बाबा पवन गिरी मंदिर में नहीं है और कहीं चला गया है। परमीत ने बताया कि अब ना ही तो बाबा मिल रहा है और ना ही उसके पिता का 7 दिनों बाद भी कोई सुराग लग पा रहा है। बरवाला पुलिस ने गांव ज्ञानपुरा निवासी परमीत की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के हिसार के एक गांव में एक व्यक्ति मंदिर में बाबा पवन गिरी के पास गया था। इस दौरान बाबा से कुछ कहासुनी हो गयी। उसके बाद व्यक्ति वापस घर नहीं लौटा और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। 7 दिनों के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बरवाला पुलिस को दी शिकायत में गांव ज्ञानपुरा निवासी परमीत ने बताया कि उसके पिता सतबीर सिंह गांव में ही बने मंदिर में कई बार बाबा के पास चले जाते थे। उन्होंने बताया कि 18 नवम्बर को शाम को खाना खाने के बाद उनके पिता सतबीर सिंह मंदिर में बाबा पवन गिरी के पास चले गए थे। वहां पर कई देर बैठे रहे और किसी बात को लेकर बाबा की उनके साथ कहासुनी हो गयी। जिसके बाद उनके पिता रात को घर वापस नहीं आये। उसके बाद वह कई लोगों को साथ लेकर मंदिर में गए तो बाबा भी गायब मिला। उसके बाद एक दूसरा बाबा उस बाबा पवन गिरी को लेकर आया तो पवन गिरी बोला कि आपके पिता शाम तक घर आ जाएंगे। लेकिन उसके बाद भी जब उनके पिता वापस नहीं आये तो बाबा पवन गिरी बोला कल नहीं आये थे तो कोई बात नहीं आज आ जाएंगे। जिसके बाद वह वापस आ गए। शाम को फिर बाबा पवन गिरी से पूछने गए तो देखा कि बाबा पवन गिरी मंदिर में नहीं है और कहीं चला गया है। परमीत ने बताया कि अब ना ही तो बाबा मिल रहा है और ना ही उसके पिता का 7 दिनों बाद भी कोई सुराग लग पा रहा है। बरवाला पुलिस ने गांव ज्ञानपुरा निवासी परमीत की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर